आजमगढ़:-खोरासन रोड रेलवे स्टेशन से हत्या के प्रयास में वांछित 5 अभियुक्त गिरफ्तार ,आँधीपुर के लेखपाल से किया था मारपीट
मीना यादव,पवई(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने शनिवार को लेखपाल की पिटाई कर मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 5 नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विशाल सिंह चन्देल वर्तमान में आँधीपुर गांव के लेखपाल हैं। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को खोरासन रोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है ।
फूलपुर तहसील के आँधीपुर गांव के हल्का लेखपाल विशाल सिंह चन्देल पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह निवासी सुदनीपुर कोतवाली फूलपुर ने कोतवाली में 5 नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को तहरीर दिया था। तहरीर के अनुसार लेखपाल अपने राजस्व निरीक्षक बासदेव यादव को बताकर अपने हल्के आँधीपुर गांव जा रहे थे।
शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही ताहिर हास्पिटल के सामने पहुँचे थे कि शौर्य मेडिकल स्टोर के मालिक ब्रजेश यादव पुत्र अमरदेव यादव, कौशलेश यादव पुत्र रामकृपाल यादव, आकाश यादव पुत्र दर्शन लाल, विकास पुत्र विनय, अवधेश पुत्र अमरदेव निवासी बढ़ापुर बदल के साथ लगभग 10 अन्य लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर गाली गौलज करते हुए मारने पीटने लगे। कहने लगे कि आँधीपुर गांव पैमाइस करने जा रहे हो सही से करना।
उक्त लोग काफी दबंग किश्म के हैं। बोले कि अबकी बार बच गए हो अगली बार नहीं बचोगे। बीच बचाव रवि प्रकाश सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी सुदनीपुर फूलपुर ने किया। मुझे गंभीर चोटें आई हैं।
फूलपुर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 121 बटा 2024 धारा 34 ,307,332,323,504 ,506 बृजेश यादव पुत्र अमरदेव यादव, कौशलेश यादव पुत्र रामकृपाल यादव, आकाश यादव पुत्र दर्शन लाल यादव, विकास पुत्र विनय, अवधेश पुत्र अमरदेव सा0 बुढापुर बदल थाना फूलपुर एवं 10 लोग अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। बिवेचना कर रहे उपनिरीक्षक ने खोरासन रोड रेलवे स्टेशन से नामजद 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया । फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,बाकी अज्ञात लोगों की खोजबीन जारी है ।
Mar 10 2024, 17:29