कैमूर के मोहनिया में धूमधाम से निकली गई शिव की बारात,जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि समाजसेवीयो ने लिया भाग।
इंट्रो-कैमूर जिले के मोहनिया में वर्षो से परम्परा चलते आ रही है कि शिवरात्री के शुभ अवसर शिव की बारात निकली जाती है गाजे बाजे के साथ सैकड़ो के संख्या में लोग बारात में शामिल होते है।शिव की बारात की तैयारी सुबह से की जाती है मोहनिया के जागेश्वर मंदिर से बारात निकल कर दुर्गा पड़ाव तक जाता है ।
शिव की बारात डोली पर निकलती है जिसमे नन्दी भूत देवता सभी शामिल होते है साथ ही बारात गाजे बाजे के साथ निकाली जाती है।बाराती में बैंड बाजा,डीजे के धुन पर बाराती खूब झूमते गाते बारात लेकर निकलते है।बराती में जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि,समाजसेवी भाग लेते है।दिन और रात भर शिव रात्रि को लेकर धूम रहती है चारों तरफ भक्ति मय माहौल रहता है ।
वही मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग भी शिव जी की बारात में शामिल होने पहुँचे है शिव जी की बारात मोहनिया के जागेश्वर मंदिर से निकल कर दुर्गा पड़ाव तक जाता है जिसमे सैकड़ो लोग शामिल होते है
यह परम्परा वर्षो पुरानी है सुबह में जुलूस निकाली जाती है फिर बारात सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाती है,एक ऐसा माहौल बन जाता है जैसे बारात निकाली हो वह भी शिव की,स्थानीय लोग भी धूमधाम से बारात में शामिल होकर खूब उत्साहित होते है।
Mar 10 2024, 12:47