पानी के लिए ग्रामीणों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का गेट जाम कर दिया धरना
झरिया : झरिया विधान सभा क्षेत्र के भूलन बरारी कोलियरी क्षेत्र के
बुढीबांध एवं भागा पांच नंबर मुहल्लें पानी की की घोर समस्या है। पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर यहां की महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के बैनरतले लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन कर गेट जाम कर धरना पर बैठ गए।
आंदोलन में शामिल महिलाएं ,पुरुष व बच्चों ने धरना पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ जल दो नहीं तो जेल दो का नारेबाजी करते हुए समस्या के समाधान होने काआश्वासन देने तक धरना पर बैठे रहे। तीन घंटे तक क्षेत्रीय कार्यालय का गेट जाम किए रहे। पार्टी उपाध्यक्ष समरेंद्र पासवान के संचालन में हुई सभा को संबोधित करते हुए संयोजक अशोक महतो एवं महासचिव मदन राम ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों को जलसंकट से मुक्ति दिलाने को लगातार प्रयास कर रही है।
दूसरी ओर बीसीसीएल के अधिकारी लोदना क्षेत्र के बुढीबांध एवं भागा पांच नंबर मुहल्ले में सप्लाई पाइपलाइन से पानी आपूर्ति का संयोग विच्छेद कर दिया है। नेताओं ने कहा कि अधिकारी आउटसोर्सिंग के चलते एक साजिश के तहत लोगों को विस्थापन करने में लगा है। प्रबंधन जबतक क्षेत्र के लोगों को जलापूर्ति कराने का ठोस आश्वाशन नहीं देगा तबतक गेट जाम आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान तीन घंटे के बाद एजीएम सहदेव मांझी ने ग्रामीणों से वार्ता कर पंद्रह दिनों के अंदर जलसंकट दूर करने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण कर पानी का समाधान कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने गेट जाम हटाया गया । मौके पर संरक्षक महेंद्र सिंह मीनू, महासचिव मदन राम,योग गुरु समरेंद्र पासवान ,जितेंद्र पासवान ,आदित्य नारायण , राजेश कुमार , सोमनाथ चटर्जी ,मीणा देवी ,रेखा देवी ,श्यामा देवी, बेबी देवी आदि थे।
Mar 09 2024, 15:51