अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का हुआ आजोजन
मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, मुजफ्फरपुर के द्वारा आज एनआईसीए टर्फ मैदान पर बिहार महिला क्रिकेट टीम और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया। जिसमें बिहार महिला टीम का नेतृत्व सना अली और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व कशिश कुमारी ने किया।
इससे पहले भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उत्पल रंजन ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी और महिला/लड़कियों को पुरुषों से भी आगे निकलने की बात कही। कहा कि पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान की सफलता के पीछे महिलाओं का ही विशेष हाथ था। जहां तक क्रिकेट की बात है तो अब महिलाओं को ज्यादा मौका है कि मेहनत कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिला और राज्य का नाम रौशन कर सकती है। क्योंकि अब ज्यादा मौका और पुरुष क्रिकेट के बराबर पैसा मिल रहा है।
वहीं टॉस बिहार महिला क्रिकेट की कप्तान सना अली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन बिहार टीम की शुरुआत अचछी नहीं रही। 2 विकेट जल्दी ही गिर गए। फिर कप्तान सना अली ने मोर्चा संभालते हुए 68 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं पुष्पांजलि ने 25 रन बनाये। कुल 25 ओवर में बिहार एकादश ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। मुजफ्फरपुर एकादश की ओर से गेंदबाजी में पिंकी ने 3 और स्नेहिता ने 2 विकेट लिए।
वहीं जवाब में मुजफ्फरपुर एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन ही बना सकी। इस तह उसे 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरपुर की ओर अनु गुप्ता 28 रन,स्नेहिता 25 रन बनाए,बिहार एकादश की ओर प्राची ने 3 और अक्षरा गुप्ता 2 विकेट लिए। इस तरह बिहार एकादश ने मुजफ्फरपुर एकादश को 17 रनों से हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्राची को,बेस्ट बैटर सना अली को,बेस्ट बॉलर प्राची और बेस्ट फील्डर शभवि शर्मा को दिया गया।
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आजकल मोदी जी के प्रयास से महिलाओ को बहुत सुनहरा मौका और सुविधा हर क्षेत्र में मिल रहा है।अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है।
पुरस्कार वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण में जिलाध्यक्ष श्री कुमार के साथ मुख्य रूप से बिहार प्रदेश महिला मोर्चा सह कोषाध्यक्ष डॉ रागिनी रानी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री धनजय झा,जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डे, किशन चौधरी, संदीप कुमार,नुन्दन सिंह, संजीव सोनू,अमित रंजन आदि मौजूद रहे।
आज के मैच के निर्णायक अमन राज और यश आदित्य रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 08 2024, 21:18