आजमगढ़ : महाविद्यालय में दाँत ,शुगर एवं बीपी का निःशुल्क हुआ इलाज
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सप्त-दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क दंत , शुगर एवं बीपी आदि बीमारियों के परीक्षण का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में शेखपुर पिपरी एवं मुस्तफाबाद ग्राम के लोगो, महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं, छात्राओं, प्राध्यापकों एवम् कर्मचारियों का डॉ विनय कुमार एवं सोनू पांडे द्वारा दंत से संबंधित समस्याओं का परीक्षण किया गया । साथ ही साथ उन्हें मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया ।
डॉ विनय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि दांत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है , परंतु लोग इसको बहुत कम ध्यान देते हैं। दांत से भोजन चबा चबा करने से पाचन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। दांत में छोटी सी छोटी समस्या होने पर भी डॉक्टर से तुरंत परामर्श करना चाहिए।
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत गांधी स्मारक त्रिवेणी कॉलेज बरदह के असिस्टेंट प्रो. डॉ अशोक पांडेय ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मात्र रोजगार का साधन नहीं है , बल्कि शिक्षा मनुष्य को सभ्य, परिष्कृत, सुसंस्कृत और कुशल बनाती है। बरदह के ही असिटेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि सच्ची शिक्षा अज्ञानता, रुढ़ियों और अंधविश्वास से मुक्त करती है। आज ही के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय का चतुर्थ सामान्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकालकर गांव वालों को मतदान के लिए जागृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवम् स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
Mar 08 2024, 17:21