आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श का लाभ
मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया।
आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिरेंद्र कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास रंजन, सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आभा रानी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजवर्धन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीषा कुमारी, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत कुमार ने आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सैकड़ो लोगों का मुफ्त में जांच कर चिकित्सक किए परामर्श दिया। वहीं परामर्श के बाद सस्ते दरों पर लोगों ने विभिन्न प्रकार का जांच कराया।
इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार एवं प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा कैंप लगाकर चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है। साथ ही किसी प्रकार का ऑपरेशन ₹1500 में किया जाता है इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारी लोगों को मुफ्त इलाज के साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 08 2024, 17:15