महाशिवरात्रि को लेकर मुजफ्फरपुर में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया स्थल का निरीक्षण, DJ पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
मुजफ्फरपुर कल महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम के साथ शिव भक्तों के द्वारा मनाया जाएगा. इस दौरान उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान मंदिर से भगवान शिव की बारात को लेकर झांकी निकाली जाती है जिसमें लाखों शिव भक्त पहुंचते हैं और झांकी का आनंद उठाते हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो जिसको लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और मंदिर प्रबंधक के द्वारा रूट भ्रमण किया गया है साथ ही झांकी निकालने के स्थल का भी मुआयना किया गया है.
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि कल महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर के तरफ से बारात निकाली जाती है जिसे देखने काफी संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं.
इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी की गई है, वही कहीं भी किसी भी प्रकार का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जिसको लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही कहा गया की डीजे पर पूर्ण तरह से पाबंदी लगाई गई है,
अगर रोक के बाद भी कोई समिति के द्वारा डीजे बजाते पकड़े जाने पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.
Mar 08 2024, 09:49