आजमगढ़ : ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी हुई आयोजित
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर के बीआरसी कार्यालय पर ग्राम प्रधान ,अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति , एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी आयोजित किया गया ।इस दौरान उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत पर चर्चा किया गया ।
शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि तहसीलदार चमन सिंह एवं खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत योजना पर वक्ताओं ने चर्चा किया ।शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव के विद्यालय का कायाकल्प जैसे उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है । सरकार ने निपुण भारत योजना के फूलपुर ब्लाक को चुना है । निपुण भारत की योजना और शिक्षा का लाभ सभी को उठाना चाहिए ,इसके लिए विद्यालय का परिवेश बदलना बहुत ही जरूरी है ।
खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रधान अपने अपने गांव के विद्यालय का परिवेश बदलने के लिए कायाकल्प योजना का लाभ विद्यालय को दे । जिससे आपके गांव के नन्हे मुन्हे बच्चे गांव शिक्षा ग्रहण कर आपके गांव का नाम रोशन कर सके । सस्ती अच्छी शिक्षा आपके गांव में ही सरकार उपलब्ध करा रही है । इसलिए इसमे सहयोग करना प्रधान एवं प्रबंध समिति की बनती है ।
अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव एवं संचालन लक्ष्मी कांत यादव एवं जितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र बहादुर यादव , महताब ,केशव यादव ,चंद्रभान यादव ,मान बहादुर सिंह , लक्ष्मीकांत ,सुभाष चन्द्र यादव ,हरिश्चंद्र ,धर्मेंद्र , जीशान अहमद ,बृज नाथ यादव आदि लोग ।
Mar 07 2024, 19:14