आजमगढ़ :स्वयंसेविकाओ द्वारा गोद लिए गांव शेखपुर पिपरी में चलाया गया साफ सफाई , रैली निकाल कर गांव वालों को किया गया जागरूक
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मंगलवार को स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रातः कालीन वंदना करके, लक्ष्य गीत गाकर एवं व्यायाम- योग के साथ दिन की शुरुआत किया गया ।
इसके बाद श्रम सत्र के तहत रैली निकाला गया एवं साफ सफाई अभियान स्वयंसेविकाओ के द्वारा चलाया गया । स्वयंसेविकाओ ने गोद लिए गए गांव शेखपुरा पिपरी में साफ सफाई के प्रति जागरूकता रैली निकाल कर रोग भगाने की अपील किया गया ।
इसके बाद गांव में स्थित तालाब के इर्द गिर्द साफ सफाई किया । इसके बाद प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा पिपरी के प्रांगण में साफ सफाई स्वयंसेविकाओ के द्वारा की गई।बौद्धिक सत्र में आज की मुख्य वक्ता डॉ पूजा मौर्य कैंसर से बचाव एवं जागरूकता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश स्वयंसेविकाओं को दिए एवं छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के बारे में जागृत किया गया।
मंच का संचालन डॉ सुशील त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं में प्रीति प्रिया, शिवांगी, कविता, आलिया,किरण, नंदिता, आलिया आदि उपस्थिति रही।
Mar 06 2024, 19:45