धनबाद के भीड़भाड़ वाले सिटी सेंटर के पास कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर उचक्कों ने उड़ाए 4 लाख
धनबाद :धनबाद के भीड़भाड़ वाले सिटी सेंटर के पास अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर एक कार मालिक को चार लाख रुपए और एक लैपटॉप की चपत लगा दी. कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है.
धोबाटांड निवासी ट्रांसपोर्टर गुलशन कौर ने बताया कि वह दोपहर में अपने ड्राइवर के साथ सिटी सेंटर के पास एक्सिस बैंक पहुंचे थे. यहां उन्होंने चालक को एक लाख रुपए देकर बैंक में जमा करने को कहा. चालक रकम लेकर बैंक के अंदर चला गया और वह खुद कार में बैठकर मोबाइल से बात करने लगे. तभी एक युवक आया और कार की खिड़की खटखटा कर कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है, लेकिन उन्होंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया.
इसके पांच मिनट बाद दूसरा युवक आया और उसने इशारे से यही बात कही. तब उन्होंने कार का दरवाजा खोला और बाहर निकलकर इंजन की तरफ गए. चेक करने के बाद कार के अंदर आकर बैठ गए. थोड़ी देर में चालक आया और उसने देखा कि पिछली सीट पर रखे दो बैग और लैपटॉप गायब है. दोनों बैग में चार लाख रुपए थे, एक बैग में एक लाख और दूसरे बैग में तीन लाख रुपए थे. तब उन्हें समझ में आया कि वे अपराधियों का शिकार बन गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद आने वाले हैं. इसे देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. धनबाद के अलावा कई जिलों से हजारों पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों की फौज यहां कई दिनों से टिकी हुई है. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को चुनौती दी है. पीड़ित गुलशन ने मामले की खबर धनबाद थाना प्रभारी को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई. पास के दो बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि कैमरों में धुंधला फुटेज आ रहा है. दूर की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है.
मामले को लेकर देर शाम तक पीडि़त ने लिखित शिकायत नहीं दी थी।










Mar 03 2024, 23:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k