मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी की घटना में 35 घर जलकर राख, उपमुखिया समेत कई आशिंक रुप से झुलसे
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां हत्था थाना क्षेत्र की हत्था पंचायत के वार्ड 13 में बीते शनिवार शाम भीषण आगलगी में करीब 35 घर जल गये। इस दौरान करीब पांच घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसी बीच एक-एक कर चार रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया। सकरा, गायघाट और जिला से पहुंची अग्निशमन की टीम व स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाने में उपमुखिया अजय राय, राजू साह, रंजन यादव भी आंशिक रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला परिषद फणीश कुमार चुन्नू ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है इधर, देर शाम एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ किरण कुमारी और सीओ अंकुर राय ने पहुंचकर जायजा लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण लगी थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं। धुआं से आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अंधेरा छाया रहा, जो जहां थे वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चापाकल से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो और घर जल सकते थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 03 2024, 18:40