/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz पॉजिटिव न्यूज: जैविक खेती ने झारखंड के कई किसानों की बदली तकदीर,लोगों में भी जैविक उत्पाद पर बढ़ रहा है भरोसा Ranchi
पॉजिटिव न्यूज: जैविक खेती ने झारखंड के कई किसानों की बदली तकदीर,लोगों में भी जैविक उत्पाद पर बढ़ रहा है भरोसा

झारखंड डेस्क

रांची : वैज्ञानिक तकनीकी के विकास और जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाकर अधिक पैदावार के होड़ के बीच शुद्ध भारतीय परंपरा की जैविक खेती से भी किसानों की तकदीर बदलती जा रही है।

आज किसानों द्वरा रसायनिक खाद और कीटनाशक दबाइयों का उपयोग करने से उसके कई साइड इफेक्ट भी मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

इसके कारण लोगों की दिलचस्पी जैविक खेती की ओर बढ़ी है ।क्योंकि पर्यावरण संकट के मौजूदा दौर में खेती-किसानी चुनौती बनती जा रही है. 

खेती के आधुनिक तौर तरीके, जिसमें रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग होता है, से उत्पादकता तो बढ़ी है, पर इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. फसलों और सब्जियों में हानिकारक रासायनिक तत्वों की मौजूदगी काफी ज्यादा है. इस कारण कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. साथ ही मिट्टी की उर्वरकता पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. इस कारण कई किसान जैविक खेती की ओर आकृष्ट हो रहे हैं.

झारखंड के संवाद नामक संस्था विगत कई सालों से जैविक खेती को लेकर किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. पिछले पांच वर्षों में संस्था ने राज्य के 14 जिलों के 600 गांवों में जैविक खेती को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया है. इन गांवों के 7344 किसानों ने जैविक खेती की पद्धति को अपनाया है. इन 7344 में से 3661 किसान महिलाएं हैं. कुल 34970.64 एकड़ भूमि पर जैविक खेती हो रही है.

जैविक खेती ने कई किसानों की बदली तकदीर

जैविक खेती से कई किसानों की तकदीर बदली है। रांची के इटकी की रहनेवाली संतोषी नामक महिला पिछले पांच-छह वर्षों से जैविक खेती कर रही हैं. अभी हाल ही में उन्होंने राहड़ दाल की फसल काटी है. अब गर्मियों में वह भिंडी और बोदी जैसी सब्जियों की खेती की तैयारी कर रही हैं. 

हजारीबाग के सिमराकोनी गांव के आशीष कुमार ने बीते साल 20,000 डिसमिल जमीन में पीला तरबूज लगाया था, जिससे 30,000 रुपये की आमदनी हुई.

इस बार फिर वह तरबूज सहित अन्य फसलों को लगा रहे हैं. संदीप प्रजापति ने लाल भिंडी और टमाटर की खेती से 65000 रुपये की आमदनी प्राप्त की. हजारीबाग के ही पुरनी, आडरा, बाघमारा, चिची सहित अन्य गांवों के किसान भी अब जैविक खेती में रुचि लेने लगे हैं. 

दुमका के महादेवरायडीह गांव के युवा छोटेलाल टुडू को जब काफी कोशिश के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने जैविक खेती के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. अब वह अपने गांव में ही मूली, करेला व झिंगी की खेती कर अपने परिवार को चला रहा है.

इस तरह कई किसान है जो जैविक खेती कर आम निर्भर हो रहे हैं।लोगों का क्रेज भी जैविक खेती द्वारा उपजाए गए सामानों के प्रति बढ़ी है।लोग महंगे साग ,सब्जी तथा अनाज जैविक खेती द्वारा उत्पादित होने पर खरीदने के लिए तैयार रहते हैं।

जैविक खेती का क्रेज इतना बढ़ा है कि धोनी जैसे सेलेब्रेटिं भी इस तरह के खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं।

आज जैवी खेती में अपार संभावनाएं है साथ ही कृषि योग्य भूमि की सेफ्टी और लोगों के स्वास्थ्य ठीक रहने के लिए जरूरी है।

जन्मजात बीमारियों से प्रभावित बच्चों का अब रिम्स में होगा इलाज,

रांची. बच्चों में होनेवाली जन्मजात बीमारियों को लेकर रिम्स में उपचार की विशेष व्यवस्था होगी. जो बच्चे ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें दो मार्च को अस्पताल में परामर्श दिया गया. पीडियाट्रिक सर्जन डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि झारखंड में ऐसी बीमारी से बड़ी संख्या में बच्चे पीड़ित हैं.

 परिजन बर्थ डिफेक्ट समझकर इसका इलाज कराने से भी कतराते हैं. ऐसे बच्चों के लिए आउटरीच कार्यक्रम के तहत रिम्स की ओपीडी में परामर्श दिया गया. तीन मार्च को रिम्स में इन बीमारियों पर सीएमई का आयोजन किया गया है. 

ट्रॉमा सेंटर के ऑडिटोरियम में इस सीएमइ का आयोजन किया जायेगा. एक्सपर्ट के रूप में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ संतोष कर्माकर उपस्थित रहेंगे. सीमएमइ में ऐसी बीमारियों पर चर्चा की जायेगी.

बिग ब्रेकिंग/भाजपा ने 2024 लोकसभा के लिए11 उमीदवारों की सूची की जारी, 3 पर अभी सस्पेंस


(झारखंड डेस्क)

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है।

झारखंड से 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें राजमहल से ताला मरांडी, दुमका से सुनील सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, सिंहभूम से गीता कोड़ा, खूंटी से अर्जुन मुंडा, लोहरदगा से समीर उरांव, पलामू से बीडी राम, हजारीबाग से मनीष जायसवाल को टिकट दिया गया है। 

लोकसभा की तीन सीटों धनबाद , चतरा और गिरिडीह से उम्मीदवारों के नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है।

झारखंड के सांसद जयंत सिन्हा ने रानीतिक से लिया सन्यास, गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा ने भी कहा अलविदा


 रिपोर्ट:- जयंत कुमार

झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का फैसला लिया है। 

जयंत सिन्हा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर उन्हें चुनावी दायित्व से मुक्त करने की मांग की है। जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। बीजेपी उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही चुनाव लड़ने से मना करने वाले दूसरे बीजेपी सांसद हैं।

गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पार्टी में नही होने से भाजपा को हजारीबाग के लिए नया चेहरा तलाशना होगा। बेशक जैन सिंह ने राजनीतिक से संन्यास ले लिया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखेंगे।

झारखंड में स्पेन की महिला के साथ गैंगरेप,रात में 7-8 युवकों ने की दरिंदगी, सदन में भी उठा मामला


झारखंड के दुमका में एक विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार की देर रात एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

जानकारी के अनुसार स्पेनिश महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। घूमने के दौरान रात होने पर महिला अपने पति के साथ कुरमाहाट इलाके में खेत में टेंट लगाकर आराम कर रही थी। इस दौरान वहां आए कुछ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद युवकों ने मारपीट भी की।

विदेशी महिला के हुई इस दरिंदगी की गूंज विधानसभा में भी देखने को मिली।बजट सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में भाजपा के विधायक अमित मंडल ने इस मामले को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से राज्य के साथ साथ देश का नाम खराब हो रहा है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें सिर्फ लीपापोती की जा रही है। अमित मंडल ने वहा के एसपी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है। संसदीय कार्य मंत्री को संज्ञान में लेने को कहा और जांच कमिटी बैठाने को कहा।उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की बलात्कारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

धनबाद के डीसी का तबादला, नए डीसी के रूप में धनबाद के डीसी बनेगी माधवी मिश्रा

रांची। धनबाद के डीसी के पद पर पदस्थापित वरूण रंजन का तबादला कर दिया गया है। उन्‍हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश प्रबंध निदेशक (झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

प्रबंध निदेशक (झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम) के पद पर पदस्थापित सुश्री माधवी मिश्रा (अतिरिक्त प्रभार-कार्यपालक निदेशक, झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी, और प्रबंध निदेशक, झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एण्ड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का जिला दंडाधिकारी एवं डीसी नियुक्त किया गया है।

पीएम मोदी ने धनबाद के सिंदरी में यूरिया कारखाने का किया उद्घाटन,झारखंड को 35 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का दिया सौगात

बरवाअड्डा में संबोधित करते हुए जेएमएम, कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा- आपके बच्चों का भविष्य मेरी गारंटी है

झारखंड डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड दौरे पर रहे। धनबाद के बरवाअड्डा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने JMM-कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा पहले झारखंड में कोयले के ढेर मिलते थे, अब नोट के ढेर मिलते हैं। पूर्व CM हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यहां हो रहे नारों की गूंज जेल तक जानी चाहिए। 

सभा स्थल तक पहुंचने के दौरान PM मोदी ने रोड शो किया। इससे सभा स्थल तक पहुंचने के दौरान PM मोदी ने रोड शो किया। 

 पीएम मोदी ने पहले यहां धनबाद के सिंदरी में यूरिया कारखाने का उद्घाटन किया और 35 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी रोड़ शो करते हुए बरवाअड्डा के पास स्थित विशाल मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा आप लोग उनके लिए बस वोट बैंक हैं। आपके भविष्य की गारंटी अगर कोई है तो वह मोदी है।

पंडाल छोटा पड़ गया, आपसे माफी चाहता हूं

पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत धूप में खड़े लोगों से माफी मांगकर की। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले आपसे माफी चाहता हूं. पंडाल छोटा पड़ गया। मुश्किल से 5 फीसदी लोग मैदान में है लेकिन 95 प्रतिशत धूप में तप रहे हैं। आपको आज जो असुविधा हो रही है इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. आज आप लोग धूप में तपकर मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। यह तप मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।

पीएम ने आगे कहा कि आज झारखंड की जो स्थिति हुई उसकी जिम्मेदार जेएमएम पार्टी है, ये लोग बहाने बनाते हैं, इधर-उधर भागते हैं. पीएम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को मेरी हर योजना से समस्या है। ऐसे में वो लोग सुन ले ना तो मोदी झुकने वाला है ना ही हटने वाला है।

मैं पानी के मुद्दों को हल करने पर काम कर रहा हूं लेकिन INDIA गठबंधन इसे रोक रहा है। जल जीवन मिशन का केवल 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। वे लोगों के लिए घर बनाने में बाधाएं पैदा कर रहे हैं। INDIA गठबंधन सरकार विकास विरोधी और जनविरोधी है. उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों के अधिकारों को छीनना और मौज करना है। बिचौलियों को अब कमीशन नहीं मिल पा रहा है। जिनके पास है उनका कमीशन खो गया है और वे मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन उनकी गालियां मुझ तक नहीं पहुंचती क्योंकि आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा कर रहा है।

धनबाद और आसपास का इलाका उद्योगपतियों और मजदूरों का है। इंडिया अलाइंस हमारे द्वारा बनाई गई हर योजना का विरोध करता है या उसमें बाधा डालता है।

 हम मुफ्त राशन योजना जारी रखेंगे। हमने ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना लागू की। महिला शक्ति बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली है भारत को विकसित बनाने में पिछले 10 वर्षों में, भाजपा ने महिलाओं की कई समस्याओं का समाधान किया है।

उन्होंने कहा जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल अपना वोट बैंक माना है। वे आदिवासी समुदाय के प्रतिभाशाली लोगों को कभी आगे नहीं आने देंगे। ये वंशवादी केवल अपने बारे में सोचते हैं। मोदी आपके भविष्य के लिए सब कुछ कर रहे हैं। आप मेरा परिवार हैं और आपके बच्चों का भविष्य मेरी गारंटी है।

जेएमएम के विधायको ने झारखंड दौरे पर किया पीएम मोदी से मांग कहा- केंद के ऊपर 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया है उसका करे भुगतान

धनबाद से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35,700 करोड़ रुपए की सौगात जनता को देंगे। प्रधानमंत्री झारखंड के धनबाद के सिन्‍द्री पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार व‍िपक्षी दलों के राज्‍यों में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। दक्ष‍िण भारत के केरल, तम‍िलनाडु राज्‍यों के दौरों के बाद पीएम मोदी 1 और 2 मार्च को ब‍िहार, झारखंड और पश्‍च‍िम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन राज्‍यों में हजारों करोड़ रुपए की कई विकास प्रोजेक्‍ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

इस पर निशाना साधते हुए झारखंड के गंठबंधन दलों के विधायको ने कहा भाजपा को कही न कही डर सता रही है इसलिए इनके शीर्ष नेता झारखंड दौरे पर है। 

जेएमएम के विधायको पीएम मोदी से माग की है कि झारखंड सरकार का केंद के ऊपर 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए का बकाया है, उसे कब देंगे इसकी घोषणा करके साथ ही सरना धर्म कोड को भी पारित करा दे। वही मिथिलेश ठाकुर ने मोदी जी गारंटी को जनता समझ गई है। किसानों को चाहिए एमएसपी की गारंटी युवाओं को चाहिए नौकरी की गारंटी मजदूरों को चाहिए मजदूरी की गारंटी इन सब का जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी।

1951 में स्थापित सिंदरी खाद कारखाना 2002 में हो गया था बंद,वर्तमान पीएम मोदी ने इसे पुनर्जीवित कर रहें है राष्ट्र को समर्पित

झारखंड डेस्क

आज पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में करोड़ो रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं जिसमे 2002 में बंद हो चुकी सिंदरी खाद कारखाना भी है।इस पुराने उर्वरक प्लांट को सिंदरी में नए उर्वरक कारखाने के रूप में पीएम मोदी लोकार्पण कर रहे हैं। 

इस नए प्लांट को 8939 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है।पहले जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित यह कारखाना घाटे में चल रहा था जिसके कारण इसे घाटे की वजह से इसे 2002 में बंद कर दिया गया था। 

आज सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट को दोबारा शुरू करके पीएम इसे राष्ट्र को समर्पित कर देंगे। मोदी सरकार द्वारा इसे पुनर्जीवित करने का निर्णय लेने से पहले यह लंबे समय तक बंद था।

1951 में शुरू हुआ था प्लांट

सिंदरी स्थित देश का पहला फर्टिलाइजर प्लांट दो मार्च 1951 को शुरू हुआ था। पुरानी तकनीक और लगातार हो रहे घाटे की वजह से इसे 31 दिसंबर 2002 को बंद कर दिया गया था। अब इसकी जगह पिछले साल हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड का नया प्लांट बनाया गया है। यहां से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है लेकिन प्लांट का औपचारिक तौर पर उद्घाटन नहीं हुआ है। पीएम ने इस उर्वरक प्लांट में व्यक्तिगत दिलचस्पी ली और 25 मई, 2018 को इसके पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी थी।

इस प्लांट में कार्यरत कर्मियों से पीएम करेंगे बात चीत भी

यूरिया का उत्पादन, पैकेजिंग व डिस्पैच कैसे होता है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री लेंगे। हर्ल प्रबंधन की ओर से प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए व्यवस्था की गई है। पीएम के दौरे को लेकर हर्ल के कर्मी काफी खुश हैं। प्रधानमंत्री से मिलने और बात करने को उत्सुक हैं। कारखाना में पैकिंग और उत्पादन करने वाले तथा अभियंत्रण विभाग के कर्मियों का कहना है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री उनके बीच आएंगे और उनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा।

सभी कर्मियों को उनके कार्यों की जिम्मेदारी प्रबंधन ने दे दी है। कुछ कर्मियों से पीएम मोदी बात भी कर सकते हैं। प्लांट के अंदर सबसे पहले स्वीच रूम में पीएम जाएंगे। उदघाटन करने के बाद ही कर्मियों व अधिकारियों से बात करेगे। प्लांट को भी देखेंगे। कर्मियों से बात करेंगे। प्लांट के अंदर सभी व्यवस्था की गई है। इधर हर्ल के कई सेवानिवृत्त कर्मियों को पास नहीं मिला है। इसको लेकर सेवानिवृत्त कर्मी मायूस हैं।

आज से झारखंड में बिजली संबंधी सुविधाएं व्हाट्सऐस और मैसेज के जरिये मिलने लगेगी,आज से टैरिफ की नयी दर भी लागू


झारखंड डेस्क

रांची : राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं को एक मार्च से बिजली संबंधी सुविधाएं व्हाट्सऐस और मैसेज के जरिये मिलने लगेगी. 

एक मार्च से उपभोक्ताओं के मोबाइल पर वेलकम मैसेज आना शुरू हो जायेगा. शुरुआत में उपभोक्ता बिजली से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. बाद में व्हाट्सऐप पर बिजली बिल भी प्राप्त कर सकते हैं.

गौरतलब है कि लोगों को बिजली बिल समेत अन्य सुविधाएं व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिये देने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने गपशप टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है.

 यह एक चैटबॉट सॉफ्टवेयर कंपनी है. मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों की बिजली कंपनियों के साथ यह काम कर रही है.

इस सेवा के तहत उपभोक्ता बिजली का बिल देख सकते हैं. बकाये की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बिजली से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत भी कर सकते हैं. बिजली कटने पर कब आयेगी, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा प्रीपेड मीटर के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं. नया कनेक्शन व डिस्कनेक्ट करने की भी जानकारी उपभोक्ताओं को मिलेगी.

स्मार्ट मीटर वालों को पहले मिलेगी सुविधा

बताया गया कि रांची में अब तक 1.96 लाख घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है. स्मार्ट मीटर लगानेवालों का मोबाइल नंबर भी उसी समय टैग कर दिया जा रहा है. रांची में पहले स्मार्ट मीटर वालों को व्हाट्सऐप और मैसेज से सेवा मिलेगी. इसके बाद धीरे-धीरे राज्य के 58 लाख बिजली उपभोक्ताओं को यह सेवा मिलने लगेगी.

आज से टैरिफ की नयी दर लागू

एक मार्च से राज्य में बिजली टैरिफ की नयी दर लागू हो जायेगी. यानी उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट अधिक का भुगतान कर होगा. हालांकि, इसका बिल अप्रैल में आयेगा.