सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सभी पंजीकृत राजनितिक दल के प्रतिनिधि के साथ उप विकास आयुक्त ने की बैठक
सरायकेला : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की गयी तैयारी को लेकर समहरणालय सभागार मे उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी निर्वाचन विभाग श्री प्रभात कुमार बारतियार के अध्यक्षता मे सभी पंजीकृत राजनितिक दल के प्रतिनिधीगण एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के सिटी मैनेजर के साथ बैठक कई गई। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग नें आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारीयों के सम्बन्ध मे बिंदुवार चर्चा कर चुनाव मे अपने मताधिकार के प्रयोग हेतू लोगो को विभिन्न माध्यम से जागरूक/ प्रेरित करने की बात कही, इस दौरान उन्होंने सभी राजनितिक दल के प्रतिनिधियों के अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, सुधार करने तथा बिलोपित करने हेतू फॉर्म 6,7,8 कई जानकारी देकर लोगो को प्रेरित करने की बात कही।
बैठक में उप विकास विकास आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र मे विभिन्न माध्यम से लोगो को प्रेरित करें साथ हीं वोटर हेल्पलाइन, सि-विजील एप्प, सुविधा ऐप के बारे मे जानकारी साझा कर एप्प डाउनलोड करने तथा आगामी 04 मार्च 2024 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा #IamverifiedVoter अभियान मे बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर प्रेरित करने की अपील की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी सिटी मैनेजर को अपने क्षेत्र अंतर्गत बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेकर सूची तैयारी करने तथा विभिन्न गतिविधियों जैसे कचरा उठाव वाहन मे मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करने, हस्ताक्षर अभियान, गीत संगीत नुक्कड़ नाटक आदी के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।











Mar 02 2024, 21:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
97.0k