अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
![]()
अयोध्या।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवम निगरानी समिति ( स्वास्थ्य समिति) की बैठक 01.03.2024 को आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
अध्यक्ष के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए । इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड विहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराने , जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियो का भुगतान ससमय सुनिश्चित कराये जाने , आशा एवम आशा संगिनी के रिक्त पदों पर अविलम्ब चयन करते हुए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराने ,जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवम ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने , चिकित्सकों एवम पैरामेडिकल स्टॉफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराये जाने की मांग की गई ।
उन्होंने कहा कि चिकित्सको की कमी को देखते हुए। मेडिकल कॉलेज एवम जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सको का चयन किया जा रहा है।
बैठक में जनपद के विधायक गण। जिला पंचायत प्रतिनिधि, महापौर, ब्लॉक प्रमुख एवम सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।






Mar 01 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k