SWEEP कोषांग की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में युवा मतदाता और महाविद्यालय की छात्राएं हुई शामिल
मुजफ्फरपुर : शहर के एम डी डी एम महाविद्यालय में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एमडीडीएम कॉलेज की छात्राओं को आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के लिए SWEEP कोषांग की तरफ से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा मतदाता विशेष कर महाविद्यालय की छात्राएं भाग ली। छात्राओं ने आकर्षक रंगोली, तोरण द्वार बनाए और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
जिलाधिकारी ने देश के महान त्यौहार में सब की भागीदारी सुनिश्चित होने का आह्वान किया। जो युवा 18 वर्ष प्राप्त कर चुके हैं अथवा प्राप्त करने वाले हैं, उन्हें ऐप अथवा बीएलओ के माध्यम से अविलंब निबंधीकरण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी छात्राओं को मतदूत बनाते हुए अपने-अपने घरों, टोलें, मोहल्ले में विशेष रूप से अभियान चलाकर सत प्रतिशत मतदाता निबंधीकरण एवं मत डालने हेतु प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महात्योहर में हर मतदाता की भागीदारिता हो इसके लिए सबों के नैतिक दायित्व, देश के प्रति फर्ज, मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित हो तथा जिले के मतदान प्रतिशत में अपेक्षाकृत सुधार हो सके इसके लिए सतत प्रयासरत होने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमं् अंशु कुमारी, प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, नेहा कुमारी, शुभकामना कुमारी, सहित 08 छात्राओं को जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार, SWEEP की नोडल पदाधिकारी चांदनी सिंह उपस्थित थी तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया। कॉलेज की प्राचार्य कनुप्रिया द्वारा भी कॉलेज के छात्राओं से जिला प्रशासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु व्यापक भागीदारिता, मतदान हेतु सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी कॉलेजों में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु SWEEP के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 01 2024, 17:18