1951 में स्थापित सिंदरी खाद कारखाना 2002 में हो गया था बंद,वर्तमान पीएम मोदी ने इसे पुनर्जीवित कर रहें है राष्ट्र को समर्पित
झारखंड डेस्क
आज पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में करोड़ो रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं जिसमे 2002 में बंद हो चुकी सिंदरी खाद कारखाना भी है।इस पुराने उर्वरक प्लांट को सिंदरी में नए उर्वरक कारखाने के रूप में पीएम मोदी लोकार्पण कर रहे हैं।
इस नए प्लांट को 8939 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है।पहले जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित यह कारखाना घाटे में चल रहा था जिसके कारण इसे घाटे की वजह से इसे 2002 में बंद कर दिया गया था।
आज सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट को दोबारा शुरू करके पीएम इसे राष्ट्र को समर्पित कर देंगे। मोदी सरकार द्वारा इसे पुनर्जीवित करने का निर्णय लेने से पहले यह लंबे समय तक बंद था।
1951 में शुरू हुआ था प्लांट
सिंदरी स्थित देश का पहला फर्टिलाइजर प्लांट दो मार्च 1951 को शुरू हुआ था। पुरानी तकनीक और लगातार हो रहे घाटे की वजह से इसे 31 दिसंबर 2002 को बंद कर दिया गया था। अब इसकी जगह पिछले साल हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड का नया प्लांट बनाया गया है। यहां से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है लेकिन प्लांट का औपचारिक तौर पर उद्घाटन नहीं हुआ है। पीएम ने इस उर्वरक प्लांट में व्यक्तिगत दिलचस्पी ली और 25 मई, 2018 को इसके पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी थी।
इस प्लांट में कार्यरत कर्मियों से पीएम करेंगे बात चीत भी
यूरिया का उत्पादन, पैकेजिंग व डिस्पैच कैसे होता है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री लेंगे। हर्ल प्रबंधन की ओर से प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए व्यवस्था की गई है। पीएम के दौरे को लेकर हर्ल के कर्मी काफी खुश हैं। प्रधानमंत्री से मिलने और बात करने को उत्सुक हैं। कारखाना में पैकिंग और उत्पादन करने वाले तथा अभियंत्रण विभाग के कर्मियों का कहना है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री उनके बीच आएंगे और उनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा।
सभी कर्मियों को उनके कार्यों की जिम्मेदारी प्रबंधन ने दे दी है। कुछ कर्मियों से पीएम मोदी बात भी कर सकते हैं। प्लांट के अंदर सबसे पहले स्वीच रूम में पीएम जाएंगे। उदघाटन करने के बाद ही कर्मियों व अधिकारियों से बात करेगे। प्लांट को भी देखेंगे। कर्मियों से बात करेंगे। प्लांट के अंदर सभी व्यवस्था की गई है। इधर हर्ल के कई सेवानिवृत्त कर्मियों को पास नहीं मिला है। इसको लेकर सेवानिवृत्त कर्मी मायूस हैं।
Mar 01 2024, 12:49