प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची दशरथ चंद्र दास के सेवानिवृत्ति होने पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन
![]()
आज दिनांक 29 फरवरी
प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के दशरथ चंद्र दास (भा. प्र.से) के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आयुक्त के सचिव, जुल्फिकार अली, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी गौतम कुमार भगत, अवर सचिव विजय कुमार और नरेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शालिनी वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं आयुक्त कार्यालय के कर्मी शामिल हुए।
आयुक्त महोदय को उनके सेवानिवृत्ति पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दशरथ चंद्र दास ने अपने 33 वर्ष के कार्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी को अपने सहज व्यवहार के साथ कार्य करना चाहिए। जिससे कभी भी उन्हें अपने कार्यकाल में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मियों की कार्यशैली एवं सहयोग की सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर आयुक्त के चालक इलियास अंसारी को भी उनके 42 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति की बधाई दी गई।
समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों ने श्री दशरथ चंद्र दास के साथ अपने कार्यानुभव साझा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्हें आभार पत्र भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी।












Mar 01 2024, 10:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.1k