/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पुलिस ने लूट की घटना में तीन को किया गिरफ्तार Ayodhya
पुलिस ने लूट की घटना में तीन को किया गिरफ्तार

अयोध्या।हाईवे पर गुटका और जर्दा के लूट का मामला, तीन और लुटेरे गिरफ्तार, रौनही पुलिस व एसओजी ने किया गिरफ्तार, अयोध्या बस्ती हाईवे से किया गिरफ्तार।

8 लाख रुपए की कीमत का गुटका और जर्दा और बरामद, गिरफ्तार लुटेरे बिहार के रहने वाले, 20 फरवरी को थाना रौनाही क्षेत्र में लूट गया था गुटखा और जर्दा, एक लुटेरा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार, 11 बोरी गुटखा व 10 बोरी जर्दा बरामद।

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अब नहीं हो सकेगी घटतौली

अयोध्या।सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अब रुकेगी घटतौली, शासन ने जनपद मुख्यालय पर भेज इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से अटैच होगा थंब इंप्रेशन की डिवाइस, तौल मशीन पर सही वजन होने पर ही थंब इंप्रेशन मशीन पर लग सकेगा।

अंगूठा, घटतौली होने पर थंब इंप्रेशन डिवाइस पर नहीं होगा प्रोसेस, बाट माप विभाग इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में डिवाइस करेगा इंस्टॉल, जल्द ही जनपद के सभी सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुंच जाएगी ।

इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, ब्लूटूथ से मशीन होगी कनेक्ट, सभी दुकानदारों की कराई जाएगी ट्रेनिंग, जनपद के सभी पांचों तहसीलों के 992 दुकानों पर इंस्टॉल किए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन।

अवध विवि में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला सम्पन्न

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में गुरूवार को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक लघु फिल्म दिखाई गई।

कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा मुकेश पाठक ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से जागरुक करते हुए कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं अच्छे प्रदर्शन एवं परीक्षा फल को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव देना मानसिक स्वास्थ्य को और खराब कर सकता है। ऐसे में हम सभी को विद्याथियों के साथ व्यवहारात्मक रवैया अपना होगा।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय किसी भी कारण से मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है परंतु सही इलाज व दिशा निर्देशन से वह स्वस्थ एवं सामाजिक जीवन व्यतीत कर सकता है।

इसी क्रम में डॉ प्रज्ञा पांडे ने बताया कि मानसिक विकार से छुटकारा पाने के लिए अपनों से अपनी बात को साझा करना चाहिए। कार्यशाला का संचालन डॉ प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी, प्रवीण मिश्रा प्रदीप कुमार, रंजीत, आयुष पाठक, गरिमा जयसवाल खुशी यादव, विभा शुक्ला, रूबी गुप्ता, निखिल पांडे, प्रतिभा यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया गठन

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए लेखा टीम का गठन किया गया है।

271-रूदौली में मनोज कुमार सिंह को लेखा टीम का प्रभारी व इनके साथ 02 सहायक अनंत राम यादव, अर्जुन लाल को रखा गया है। इसी तरह 273-मिल्कीपुर में हरे कृष्ण प्रसाद को लेखा टीम प्रभारी व महेश कुमार व सूरज वर्मा को सहायक बनाया है, 274-बीकापुर में शोमेश कुमार वर्मा को लेखा टीम प्रभारी व मुक्त नरायन भारती व अम्बोज कुमार यादव को सहायक बनाया है,।

275-अयोध्या में शिव नारायन सिंह को लेखा टीम प्रभारी व जमील अहमद व अभितेश को सहायक बनाया है, 276-गोशाईगंज में संदीप सक्सेना को लेखा टीम प्रभारी शरद शर्मा व विजय श्रीवास्तव को सहायक बनाया है। इसके अलावा 03 लेखा टीम प्रभारी आशीष कुमार सिंह, निलेश जायसवाल व प्रभात रंजन श्रीवास्तव को आरक्षित में रखा गया है।

तथा 06 सहायकों रमाकांत वर्मा, शफीक अहमद, मो0 आमीर, मनोज, शिवम श्रीवास्तव व राजेन्द्र प्रसाद को आरक्षित में रखा गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लेखा टीम द्वारा निर्वाचन प्रचार प्रसार आदि से सम्बंधित व्यय प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए निर्धारित छाया प्रेषण रजिस्टर और साक्ष्यों के फोल्डर के रख रखाव सहायक व्यय प्रेषक/सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण के मार्गदर्शन में कार्य करना होगा, आयोग के निर्धारित प्रारूप पर सूचना सम्बंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं व्यय लेखा हेतु नियुक्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल को उपलब्ध कराना होगा।

यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

रामकथा पार्क में बरसा भक्ति का रंग

अयोध्या।रामकथा पार्क में बीती शाम भक्तगण जमकर रामरंग की होली में सराबोर होते रहे। मर्यादा और भक्ति का संगम सुर, ताल के साथ, अवध की होली में सभी को आनंदित कर रहा था ।

लखनऊ की निधि श्रीवास्तव और उनके दल ने रामोत्सव में होली खेलत अवध के नर नारी,से राम सिया की होली का आरंभ किया । इसके बाद होली खेलत अवध में श्रीराम, लखन सिया के संग, और होली खेल रही सिया सरकार,प्रेम रंग बरस रहा पर भाव नृत्य किया तो फूलो की पंखुड़ियों को बौछार में सभी इस उल्लास में सम्मिलित हो गए।

कृष्ण,महादेव से इतर प्रेम और मर्यादा की होली का स्वरूप देखकर सभी भाव विह्वल हो रहे थे। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में स्वरूपों ने कोमल भाव से नृत्य करते हुए "खेले अवधपुरी में अबीर,अनुज संग रघुनायक रघुबीर" सभी पर कृपा वर्षा करके निहाल कर दिया।

उत्तराखंड के कलाकारों ने पहाड़ों पर कठिन जीवन शैली को सरलता से जीने की राह बताते हुए घसियारी नृत्य किया । इसके बाद पहाड़ों की निश्छलता को व्यक्त करता लोक नृत्य "मैं पहाड़न,मेरा देश पहाड़ी" सभी को मुग्ध कर गया। इस दल के तीन पीढ़ियों ने एक साथ नृत्य करके संस्कारो को संजोने की परंपरा प्रस्तुत की। 75 वर्षीय सुषमा को नृत्य करते देखना प्रेरक था ।

उज्जैन से आए लोक गुंजन के कलाकारो ने लोक गीत डाक बाबू पर नृत्य करके भगवान राम के दरबार में अपनी प्रार्थना की। इसके बाद ढोल की धुन पर पारंपरिक राजस्थानी नृत्य किया और फिर राधा कृष्ण के प्रेम के रंग को मंच पर राधा रानी ना कर बरजोरी करके उड़ाया तो दर्शक बरबस तालियों से साथ देने लगे।

नमामी भक्त वत्सलम पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया अनेष रावत और उनके दल ने तो सभी रामजी की आराधना में मगन हो गए। इसके बाद राम भजो पर मिताली वर्मा,वर्तिका और सोनम ने राम वंदना प्रस्तुत करके कथक के जादू में सभी को बांध लिया। राम रावण के युद्ध प्रसंग पर सारे कलाकारो का अभिनय बेजोड़ था।

दर्शक अपलक मंच पर घटती घटनाओं को देख रहे थे। श्रीलंका की कलाकार इहारा इस दल का आकर्षण थी।राजस्थान का चकरी नृत्य बेहद तीव्र गति से किया जाने वाला नृत्य है जिसे राजस्थान से आए कैलाश नारायण और दल के कलाकारो ने प्रस्तुत किया।

ढोल की थाम पर गायकों के ऊंचे सुर पर तीव्रता से नृत्य करती हुई महिला कलाकारो ने समां बांध दिया। तालियों से पूरा पांडाल रह रहकर गूंज रहा था।कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने भक्तिमय अंदाज में किया। कलाकारो का सम्मान कार्यक्रम समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने स्मृति चिह्न प्रदान करके किया।

इस अवसर पर सिवांश त्रिवेदी,आकांक्षा, अपूर्वा,धीरज सिंह,मनीष समेत संतजन और भरी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।

विदाई समारोह उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग शंकर पासवान अयोध्या परिक्षेत्र,

अयोध्या। जिले में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या में नियुक्त उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग शंकर पासवान के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार द्वारा उपनिरीक्षक लिपिक शंकर पासवान को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी।

इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक लिपिक शंकर पासवान को माल्यार्पण करते हुए उपहार भेंट कर बधाई दी।

सुलह समझौता केंद्र की पहल पर पीड़िता पत्नी व पति के चेहरे पर मुस्कान



अयोध्या।पति पत्नी के बीच विवाद होने पर एक तरफ जहा जीवन अंधकार मय हो जाता हैं वही जब दोनों का मिलन होता है तो जीवन सुखमय हो जाता हैं l दोनों के बीच के बच्चे का जीवन अंधकार मुक्त हो जाता है l एक मामले मे ऐसा ही हुआ ।

अयोध्या जिले में थाना हैदरगंज के हैदरगंज निवासी रूपा पत्नी अनिल गुप्ता द्वारा हैदरगंज थाने में दर्ज कराए गए दहेज अधिनियम के मुकदमे में जुडिशल मजिस्ट्रेट द्वितीय फैजाबाद के न्यायालय मे बिगत पांच साल से चल रहा है l कोर्ट से सुलह समझौता हेतु मध्ययस्ता केंद्र सिविल कोर्ट फैज़ाबाद मामला पहुंचने पर समझने बुझाने पर आपसी सहमति के आधार पर उभय पक्षो द्वारा साथ रहने की सहमति जताई गई।

मामले की मध्यस्थता सुलह समझौता केंद्र के सदस्य देवबक्स वर्मा द्वारा किया गयाl ,पति- पत्नी खुशी खुशी सुलह समझौता केंद्र से ही बिदा होकर अपने घर गएl जुडिशल मजिस्ट्रेट द्वितीय फैजाबाद के न्यायालय में वर्ष 2019 से मामला लंबित रहा।

सुलह समझौता केंद्र की पहल पर पीड़िता रूपा पत्नी अनिल गुप्ता निवासी हैदरगंज, तथा अनिल गुप्ता निवासी गांव समंथा थाना भीटी अम्बेडकर नगर के चेहरे पर उस समय मुस्कान देखी गई जब दोनों एक साथ रहने हेतु राजी हो गएl दोनों पति पत्नी के बीच एक बच्चे का अंधकारमय भविष्य भी उज्ज्वल होता दिखा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फैज़ाबाद शैलेन्द्र सिंह यादव व देव बख्श वर्मा द्वारा उभय पक्षो को दोबारा सुलह समझौता के आधार पर घर बसाने पर अपनी शुभ कामनाएं दिया।

टाइनी टाट्स स्कूल में आयोजित हुआ विज्ञान एवं तकनीकि का चमत्कारिक प्रदर्शन

अयोध्या।टाइनी टाट्स स्कूल के छात्रों द्वारा 28/2/24 को प्रस्तुत किया गया विज्ञान एवं तकनीकि का अद्भुत प्रदर्शन ।

जिसमें कक्षा 1 से 5 के छात्रों द्वारा आर्डिनो, यांत्रिक माॅडल , विद्युत माॅडल ए. आई. पर आधारित माडल , वैचारिक माडल , पी. सी. पर आधारित बोर्ड गेम्स आदि बनाए गए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद सरीन जावेद और अवध विश्वविद्यालय आइ.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्देशक डाॅ राजीव गर्ग ने बच्चों द्वारा बनाए गए इन अद्भुत माॅडल के लिए बच्चों की प्रशंसा की ।

स्कूल की निर्देशिका बिन्नी सिंह और प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव ने बच्चों के इस अतुलनीय प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

सचलदल की सघन तलाशी में दूसरे दिन एलएलबी की परीक्षा में 98 परीक्षार्थी धरे गए

अयोध्या।डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षा में दूसरे दिन बुधवार को दो पालियों में 98 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए। प्रथम पाली की परीक्षा में सीटी लाॅ कालेज, बाराबंकी में सचलदल की सघन तलाशी में 21 व अवध लाॅ कालेज में 04 परीक्षार्थी नकल करते हुए करते पकड़े गए।

वही द्वितीय पाली की परीक्षा में टीआरसी लाॅ कालेज बाराबंकी में 27, जस्टिस लाॅ कालेज में 05, अवध लाॅ कालेज में 01 व सीटी लाॅ कालेज में 40 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए।

दूसरी ओर सीटी लाॅ कालेज बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को संचालित हो रही एलएलबी की परीक्षाओं में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने गंभीरता लेते हुए जाॅच हेतु एक द्विसदस्यीय जाॅच समिति का गठन किया।

जिसमें विधि संकायाध्यक्ष प्रो0 ए0के0 राय एवं पर्यावरण विज्ञान के प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला को नामित किया है। वही कुलपति प्रो0 गोयल ने नकल विहीन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सीटी लाॅ कालेज में दो पर्यवेक्षक तैनात किए। इनकी निगरानी में 29 से लेकर 05 मार्च तक दो पालियों की परीक्षा शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों सचलदल की सघन तलाशी कराई जा रही है। इस परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 98 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए है। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

अयोध्या नगर आयुक्त का पदभार किया ग्रहण

अयोध्या।अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन के बाद पहले सीईओ संतोष शर्मा ने संभाला कार्यभार, नगर आयुक्त का भी कार्यभार संभालने के बाद बोले संतोष शर्मा, कहा अयोध्या को विश्व पटल पर सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ नगरी के रूप किस प्रकार विकसित किया जाए इसका प्रयास किया जा रहा है।

यहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल सके इसका भी ख्याल रखा जा रहा है, यहां स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिले इसका भी ध्यान रखा जा रहा है, तीर्थ क्षेत्र में सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था रखी जाएगी, समस्त जन सुविधा मानक के अनुरूप हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है, जो भी यात्री अयोध्या आए वे एक अच्छी स्मृतियों को लेकर जाएं इसका प्रयास किया जा रहा है।

अयोध्या तीर्थ क्षेत्र से जो जुड़े हुए स्थल हैं उनका भी डेवलपमेंट किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की जो आगामी बैठके होगी उसमें विकास की व्यापक रूपरेखा तय की जाएगी।