झारखंड के लोगो को लगने वाला है करंट का झटका, यहां जाने प्रति यूनिट कितना बढ़ेगा बिजली दर
रांची: झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा झारखंड बिजली वितरण के लिए 2023-24 के टैरिफ की घोषणा बुधवार को की गई। जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के टैरिफ प्रति यूनिट दर में बढ़ोतरी के है।
ग्रामीण उपभोक्ताओं को शहरी उपभोक्ताओं के अपेक्षा जेबीवीएनएल ने पर अधिक भार बढ़ाया। ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहले प्रति यूनिट 5.80 रुपए का चुकाने पड़ते थे। अब इसे बढ़ाकर 6.30 रुपए कर दिया गया है। गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही जनता को महंगी बिजली का करंट लगा है।
शहरी उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने बिल में 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। शहरी क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। पहले 50 रुपए प्रति माह चुकाना होता था तो अब 75 रुपये प्रति माह देने पड़ेंगे।
कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं को बिजली दर में छूट भी दी गई है। यदि उपभोक्ता 5 दिनों के अंदर बिल का भुगतान करते है तो उनको 2 प्रतिशत का फायदा मिलेगा। इसके अलावा तय समय पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ता को एक फीसदी का लाभ मिलेगा।
आज झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा कर दी है।
इस ऐलान के बाद ही अब प्रदेश के उपभोक्ताओं को 1मार्च से प्रति यूनिट 35 पैसे से 50 पैसे अधिक चुकाने पड़ेंगे। जेबीवीएनएल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 39.71 प्रतिशत टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। जांच के बाद आयोग ने टैरिफ को 7.66% बढ़ा दिया है। इस आज आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा की सरकार की कथन और करनी में बहुत अंतर है सरकार कहती कुछ है करती कुछ है।
वही झामुमो के विधायक सुदीप सोनू ने कहा कि 100 यूनिट बिजली फ्री का लाभ 19 लाख उपभोक्ता उठा रहे थे। जहां तक बिजली बढ़ोतरी की बात है तो मैं सदन में था इसकी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा जेबीवीएनएल एक नियामक संस्था ही जो उपभोक्ताओं के हितों का बराबर ख्याल रखती है।
Feb 29 2024, 15:40