/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सचलदल की सघन तलाशी में दूसरे दिन एलएलबी की परीक्षा में 98 परीक्षार्थी धरे गए Ayodhya
सचलदल की सघन तलाशी में दूसरे दिन एलएलबी की परीक्षा में 98 परीक्षार्थी धरे गए

अयोध्या।डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षा में दूसरे दिन बुधवार को दो पालियों में 98 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए। प्रथम पाली की परीक्षा में सीटी लाॅ कालेज, बाराबंकी में सचलदल की सघन तलाशी में 21 व अवध लाॅ कालेज में 04 परीक्षार्थी नकल करते हुए करते पकड़े गए।

वही द्वितीय पाली की परीक्षा में टीआरसी लाॅ कालेज बाराबंकी में 27, जस्टिस लाॅ कालेज में 05, अवध लाॅ कालेज में 01 व सीटी लाॅ कालेज में 40 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए।

दूसरी ओर सीटी लाॅ कालेज बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को संचालित हो रही एलएलबी की परीक्षाओं में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने गंभीरता लेते हुए जाॅच हेतु एक द्विसदस्यीय जाॅच समिति का गठन किया।

जिसमें विधि संकायाध्यक्ष प्रो0 ए0के0 राय एवं पर्यावरण विज्ञान के प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला को नामित किया है। वही कुलपति प्रो0 गोयल ने नकल विहीन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सीटी लाॅ कालेज में दो पर्यवेक्षक तैनात किए। इनकी निगरानी में 29 से लेकर 05 मार्च तक दो पालियों की परीक्षा शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों सचलदल की सघन तलाशी कराई जा रही है। इस परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 98 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए है। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

अयोध्या नगर आयुक्त का पदभार किया ग्रहण

अयोध्या।अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन के बाद पहले सीईओ संतोष शर्मा ने संभाला कार्यभार, नगर आयुक्त का भी कार्यभार संभालने के बाद बोले संतोष शर्मा, कहा अयोध्या को विश्व पटल पर सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ नगरी के रूप किस प्रकार विकसित किया जाए इसका प्रयास किया जा रहा है।

यहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल सके इसका भी ख्याल रखा जा रहा है, यहां स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिले इसका भी ध्यान रखा जा रहा है, तीर्थ क्षेत्र में सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था रखी जाएगी, समस्त जन सुविधा मानक के अनुरूप हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है, जो भी यात्री अयोध्या आए वे एक अच्छी स्मृतियों को लेकर जाएं इसका प्रयास किया जा रहा है।

अयोध्या तीर्थ क्षेत्र से जो जुड़े हुए स्थल हैं उनका भी डेवलपमेंट किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की जो आगामी बैठके होगी उसमें विकास की व्यापक रूपरेखा तय की जाएगी।

रामकथा पार्क में निधि के नृत्यों की स्तुतियों ने मोहा

अयोध्या।प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास से सराबोर अयोध्या के राम कथा पार्क में बीती शाम लखनऊ से आए गुलशन चौधरी और उनके कलाकारों ने राम भजन गाकर सभी को रामरस का आस्वादन करा दिया।

जपता है श्री राम की माला गाकर सभी किनास्था और उसके बाद नगरी हो अयोध्या सी गाकर उन्होंने श्रद्धालुओं अयोध्या के वैभव के दर्शन करा दिए। इसी भाव में मानस की चौपाइयां राम सिया राम जय जय राम गाकर सभी को साथ देने पर विवश कर दिया।अगली प्रस्तुति में कथक घराने का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेश रावत के दल राम स्तुति पर कथक नृत्य करके सभी को भावुक कर दिया उसके बाद राम वंदना करके पूरे वातावरण में भक्ति का माहौल घोल दिया। इन्हीं कलाकारों ने राम रावण युद्ध के प्रसंग को लंका कांड की चौपाइयों के साथ जब प्रस्तुत किया तो सभी दर्शक अपलक प्रस्तुति को देखते ही रह गए।

तालियों की गूंज में उत्तराखंड के कलाकारों ने आशुतोष नौटियाल के निर्देशन में बधाई नृत्य प्रस्तुत करके उत्तराखंड की परंपरा दिखाई तो उसी के साथ भगवान त्रियुगी नारायण की स्तुति करके तीनों लोकों में व्याप्त परमात्मा से सभी के मंगल की कामना की। सृष्टि, पिंगला और सुषमा तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करती हुई कलाकारों ने मंच पर संस्कारो की एक आभा सी बिखेर दी और सभी इन कलाकारों के उत्साह और प्रदर्शन पर वाह वाह कर उठे।ढलती शाम के साथ चरम पर पहुंचते हुए कार्यक्रम में मंच पर मोहिनी द्विवेदी और उनके साथी कलाकारों ने एक के बाद एक राम भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को अपने साथ नृत्य करने पर विवश कर दिया । नगरी हो अयोध्या सी और उसके बाद आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया गाकर सभी को प्रभु राम की मोहनी सूरत के दर्शन कर दिए। अभी श्रोता इससे उबर ही नही पाए थे तब तक उन्होंने राम जी से पूछे जनकपुर के नारी गाकर भगवान श्री राम को जन-जन के राम बनाते हुए दर्शकों के उल्लास से परिचित कराया।

पद्मश्री अनूप जलोटा की शिष्या मोहिनी द्विवेदी ने प्राण प्रतिष्ठा के अनुरूप धनी धनी चैत्र महिनवा और दशरथ के भइले ललनवा जैसे पारंपरिक सोहर गाकर सभी को मुग्ध कर दिया।राजस्थान से आए हीरा नाथ के दल की नृत्यांगनाओं ने मंच पर नृत्य करते हुए आंखो की पुतली से दो अंगूठियां उठा कर सभी को हतप्रभ कर दिया।सभी विस्मय से चकित होकर तालियां बजा कर पारंपरिक लोक नृत्य और कलाकारो का सम्मान कर रहे थे। राजस्थान की स्वरलहरियां और पोषक ने सभी को मानो लुभा लिया था।

लखनऊ से आई निधि श्रीवास्तव के दल के कलाकारो ने इसके बाद मंच पर शास्त्रीय और लोक नृत्यों के अनूठे प्रयोग से गणेश वंदना और शिव स्तुति करके मंच पर गणपति और शिव के साक्षात दर्शन करा दिए।राम स्तुति में लोक का निश्चल रूप प्रस्तुति के छलक कर बाहर आ रहा था।

कलाकारो के प्रदर्शन ने सभी को अभिभूत कर दिया।अंतिम प्रस्तुति उज्जैन से आए लोकगुंजन दल ने को।राजस्थानी लोक गीतों नाच बनी पर सर पर घड़े में आग रखकर किया गया नृत्य और फिर समूह में चिरमी के बोलो पर नृत्य ने पूरे पांडाल को तालियों से गुंजा दिया।

कार्यक्रम का संचालन अपने विशिष्ट अंदाज में आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया। कलाकारो का सम्मान कार्यक्रम समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने स्मृति चिह्न प्रदान करके किया।इस अवसर पर शिवांश त्रिवेदी,नाथूराम,राकेश,इंद्रा,अनामिका,अनुष्का,अभय सिंह समेत संतजन और दर्शक उपस्थित रहे।

जनरल वीके सिंह ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का किया स्वागत

अयोध्या।गाजियाबाद से चलकर अयोध्या पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने राम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने लगाये जय श्रीराम के नारे, कल शाम को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर जनरल वीके सिंह ने आस्था ट्रेन को किया था रवाना, आज ट्रेन पहुंची अयोध्या ।

राम भक्तों का स्वागत करने के बाद बोले जनरल बीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से करीब 1500 राम भक्त अयोध्या पहुंचकर कर रहे हैं राम लला का दर्शन पूजन, हमने कोशिश किया है कि इस आस्था ट्रेन में सभी वर्ग के लोग यात्रा कर राम लला का दर्शन पूजन करें, राम भक्तों में रामलला दर्शन करने के लिए गजब का उत्साह है, शासन प्रशासन ने राम लला का दर्शन करने के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है ।

राज्यसभा चुनाव में सपा के विधायक की क्रॉस वोटिंग पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि सभी को भाजपा की विचारधारा से लगाव है, अगर उन विधायकों ने अपने प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया तो मान कर चलिए वह भी चाहते हैं देश का विकास हो।

लोकसभा चुनाव पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि गठबंधन तो कई बार बने, 2019 में भी गठबंधन हुआ था लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, भाजपा अपने आप में सक्षम है, भाजपा का कार्यकर्ता जिस दिन चुनाव खत्म होता है उस दिन से अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाता है, हमारे कार्यकर्ता सक्षम है और जमीन से जुड़े हुए हैं, हमारे कार्यकर्ता बहुत ही कर्मठ हैं, आप उनको जहां भी देखोगे उनकी प्रशंसा करोगे।

निश्चित समयावधि में मानसिक विकार की पहचान जरूरीः डा. मुकेश

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर 19वीं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा0 मुकेश पाठक ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति के मानसिक विकार की पहचान समय रहते की जा सकती है। निश्चित समयावधि में ऐसे व्यक्ति का उपचार कर समाज के साथ पुनः सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है।

कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मानसिक विकार के लक्षणों की पहचान कर इलाज पर जोर दिया। इसी क्रम में डॉ0 प्रज्ञा पांडे ने बताया कि मानसिक तनाव यदि एक नियत समय से अधिक समय तक व्यक्ति के अंदर रहा तो निश्चित तौर पर वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाएगा।

कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन पल्लव पांडे ने किया अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया एवं उन्हें सहभागिता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर डॉ0 स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी, आलोक कुमार, माधवेंद्र प्रताप सिंह, पल्लवी पांडे, स्मिता अग्रवाल सुविधा बाजपेई सहित अन्य उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की बैठक तीन मार्च को होगी प्रेस क्लब में

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की एक अति आवश्यक बैठक 3 मार्च रविवार 12:00 बजे प्रेस क्लब फैजाबाद जनपद अयोध्या में आहूत है। बैठक में प्रमुख रूप से 31 मार्च व 1 अप्रैल को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सूर्यकुंड दर्शन नगर की तैयारी की चर्चा तथा अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की 6 अप्रैल की बैठक तथा 7 अप्रैल को विशाल धरना प्रदर्शन 5 सूत्री मांगों को लेकर अयोध्या में होना है।

धरना स्थल चयन व विशाल धरने की तैयारी पर विचार हेतु प्रेस क्लब मे संगठन की बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी जनपद अयोध्या की जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी ने देते हुए सभी से आग्रह किया है की समय से पहुंचकर अपना सुझाव विचार दे ।

नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास

अयोध्या।नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से नगर निगम के लगभग 22 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का किया शिलान्यास, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत अयोध्या धाम में कराया जाएगा विकास कार्य, 31सड़कें और दो कान्हा गौशाला का किया गया शिलान्यास।

नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह महापौर गिरीशपति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा मौजूद रहे ।

मेदांता हॉस्पिटल रामनगरी अयोध्या में खुलेगा सैटेलाइट क्लिनिक

अयोध्या।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और कौशल चाइल्ड केयर सेंटर अयोध्या के सहयोग से बुधवार 28 फरवरी को सिविल लाइंस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अयोध्या में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिशु हृदय रोग, बाल मस्तिष्क रोग और बाल सर्जरी विशेषज्ञों ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया, शिविर में बड़ी संख्या में माता पिता अपने बच्चों के साथ आए और डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया । शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बच्चों की जांच की गई।

बच्चों का प्रारंभिक जांच आदि की गई। शिविर में शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोली श्रीवास्तव, बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी और बाल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और माता पिता को आवश्यक परामर्श दिया । डॉ. रोली श्रीवास्तव (शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि"बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों जैसे नीला पड़ जाना ,सांस फूलना ,ह्रदय गति अनियंत्रित ,बार बार बुखार ,स्तनपान करने में परेशानी ,का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम बच्चों की जांच कर सकते हैं और उनके माता पिता या अभिभावकों को उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा ।

डॉ. ऋचा तिवारी (बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ) ने कहा, "बच्चों में मस्तिष्क रोगों के कई लक्षण होते हैं, जैसे चलने व् बोलने के विकास में देरी,

उम्र से कम व्यव्हारिकता व् समझ,अपने उम्र के बच्चों में कम घुला व् मिलना, मिर्गी, सिरदर्द स्ट्रोक,माइग्रेन,रीढ़ की हड्डी की समस्या ,हाथ पैर में झनझनाहट और शरीर का सुन्न पड़ना , जिन पर माता-पिता ध्यान नहीं देते हैं। इस शिविर में हम बच्चों की जांच किये और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया ।

डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती (बाल सर्जरी विशेषज्ञ) ने कहा, "बच्चों में सर्जरी की आवश्यकता वाले कई मामलों का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है,जैसे पेशाब के रास्ते ,पैखाने के रास्ते ,आँतों के विकार एवं अन्य समस्याएं , इस शिविर में हम बच्चों की जांच किया और उन्हें उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा और जरूरतमंद लोगों को उक्त जांचो के लिए सुझाव दिया ।

थाना रामजन्मभूमि अयोध्या पुलिस की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या।वादी देवचन्द्र बंसल पुत्र बिमल चन्द्र बंसल पता 160 ग्राउण्ड फ्लोर जसोला विहार पाकेट – 2 नई दिल्ली 25 की I-Phone 15 Pro Max मोबाइल कीमत करीब 135508/- रू0 (एक लाख पैंतिस हजार) जो श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन करते समय खो गया था ।

जिसके सम्बन्ध में थाना रामजन्मभूमि अयोध्या पर वादी देवचन्द्र बंसल उपरोक्त द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी अयोध्या के के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामजन्मभूमि अयोध्या के कुशल मार्गदर्शन में थाना स्थानीय की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी का I-Phone 15 Pro Max मोबाइल को ढूंढकर वादी को वापस कराया गया ।

जिस पर वादी द्वारा साइबर हेल्पडेस्क की टीम की कार्यवाही से प्रसन्न होकर थाना रामजन्मभूमि पुलिस अयोध्या की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार व्यक्त किया गया । पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 आशीष कुमार यादव

क0ऑ0 अखिलेश यादव हे0म0का0 नीलम वर्मा का0 पवन त्रिपाठी शामिल रहे ।

भगवान रामलला के दर्शन के बाद माता जानकी जी का दर्शन बड़ा ही पुण्य दाई : अवनीश दास जी महाराज

अयोध्या ।अयोध्या में स्थित पौराणिक सीता माता मन्दिर अब राम भक्तों के लिए आस्था का केन्द्र बन गया है । माता जानकी जी के दर्शन, पूजन अर्चन से सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं ।

राजाओं महराजाओ के जमाने से स्थापित माता जानकी जी के मन्दिर में बहुत से भक्त दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे । माता सीता जी का मन्दिर लगभग 500 वर्षों पुरानी है । पहले यह राजाओं के संरक्षण में था करीब 7 पीढ़ियों से अयोध्या के संत माता जानकी जी की सेवा में लगे हैं । प्रतिदिन विधि विधान पूर्वक सेवा की जाती है l भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में अपने देश के अलावा विदेशो के भक्तों का आवागमन बढ़ गया है । अब भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे है वे भगवान राम के पूरे परिवार के सदस्यों के दर्शन की अभिलाषा रखते है l

अयोध्या माता का मंदिर पौराणिक स्थल श्री सीता निवास मंदिर सीता माता का मंदिर प्रमोद वन जानकी घाट सीता निवास पूज्य महंत सरबराकर अवनीश दास जी महाराज बताते है कि ऐसी प्राचीन मान्यता है कि भगवान श्री राम जी ने दर्शन करने के बाद यदि माता जानकी जी का दर्शन पूजन कर लिया जाय तो पुण्य का फल दुना हो जाता है । चूकि पौराणिक कथाओ में माता जानकी जी का मन्दिर, उनकी रसोई के साथ बहुत सी यादें जो माता जानकी जी के साक्षात दर्शन कराती है ।

पूज्य महंत सरबराकर अवनीश दास जी महाराज बताते है कि अयोध्या में भगवान रामलला के बाद मात जानकी जी का मन्दिर अद्वितीय होगा ।

माता जानकी जी के मन्दिर के पूज्य महंत सरबराकर अवनीश दास जी महाराज के साथ संरक्षक उदय प्रताप सिंह मीरा श्रीवास्तव ट्रस्टी रखे राकेश सिंह पालीवाल एवं अन्य सदस्य एवं शिष्य भक्त गंण आदि मौजूद रहे ।