रिम्स में इस साल से मास्टर ऑफ हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए) का दो वर्षीय कोर्स होगा शुरू
(झारखंड डेस्क)
रिम्स में इस साल से मास्टर ऑफ हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए) का दो वर्षीय कोर्स शुरू होगा. रांची विश्वविद्यालय के तीन डीन और रिम्स डीन डॉ विद्यापति ने सोमवार को स्टूडेंट सेक्शन का निरीक्षण किया.
स्टूडेंस सेक्शन में कोर्स शुरू करने के लिए की गयी तैयारी और कोर्स के स्वरूप की जानकारी ली. कोर्स के विभागाध्यक्ष सह उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने निरीक्षण करने आयी टीम को पूरी जानकारी दी. निरीक्षण के बाद टीम ने निदेशक डॉ राजकुमार से मुलाकात की. इसके बाद कोर्स को शुरू करने की मौखिक अनुमति दे दी.
डॉ शैलेश ने बताया कि कोर्स चार सेमेस्टर का होगा, जिसमें प्रति सेमेस्टर 25,000 रुपये फीस निर्धारित है. इस कोर्स के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष के ग्रेजुएट, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करने वाले पात्र होंगे. इस कोर्स को पूरा करने के बाद किसी भी सरकारी या कॉरपोरेट हॉस्पिटल में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर नियुक्ति हो सकती है.
Feb 27 2024, 20:15