*अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर सुगौली के मध्य सड़क ऊपरी गामी पुल ROB के निर्माण का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
मुजफ्फरपुर : आज समूचे देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज अंडरपास का पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मोतीपुर स्टेशन का पुनर्विकास को लेकर 12 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है। इससे मोतीपुर स्टेशन को विभिन्न आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ मॉडल स्टेशन के रूप में भी विकसित किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर सुगौली के मध्य संपर्क पाठक संख्या 112 की जगह सड़क ऊपरी गामी पुल ROB के निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 44 करोड रुपए है यह ROB के बन जाने से कांटी, मड़वन,सरैया और NH 28 को मुख्य रूप से जोड़ेगा।
इस अवसर पर मोतीपुर स्टेशन परिसर में रेल डिवीजन समस्तीपुर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वैशाली लोकसभा सांसद वीणा देवी स्थानीय,विधायक अरुण कुमार सिंह, समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीएमई महानंद झा के अलावे गणमान्य लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम के उपरांत वैशाली लोकसभा सांसद वीणा देवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मोतीपुर स्टेशन के साथ कांटी स्टेशन का पुनर्विकास होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी इसके लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 27 2024, 11:54