आज पेश करेंगे झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास के अलावा पर्यटन पर भी होगा विशेष फोकस
झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव आज सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे।
डॉ0 रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार विधानसभा में बजट पेश करने जा रहे हैं। इस बार उनके बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास के अलावा पर्यटन पर विशेष फोकस होगा। बजट में इस बार कई नई स्कीम की भी घोषणा संभव है।
अबुआ आवास, 125 यूनिट बिजली फ्री समेत कई बड़ी योजनाओं के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान किए जाने की उम्मीद है।
वही सत्ता पक्ष के बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम लोक लुभावना बजट पेश नहीं करेंगे। केवल राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम अपनी दिशा और दशा को खतरे में नहीं रख सकते हैं। आज का बजट अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि और उन्नति को प्रशस्त करेगा।
वही इस मुद्दे पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि कभी भी इन्होंने अपने बजट का मूल्यांकन नहीं किया। सरकार आंकड़े की बात करें हवा हवाई से काम नहीं चलेगा।
Feb 27 2024, 11:51