चम्पई सोरेन सरकार ने की प्रशासनिक फेर बदल,आईएएस अरवा राजकमल को मुख्यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया
(झारखंड डेस्क)
नई सरकार बनते ही कई प्रशासनिक फेर बदल किया गया है।इसके तहत आईएएस अरवा राजकमल को मुख्यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 26 फरवरी, 2024 को जारी कर दिया।
आदेश के मुताबिक परिवहन विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित कृपा नन्द झा (अतिरिक्त प्रभार- परिवहन आयुक्त) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल (अतिरिक्त प्रभार-प्रभारी सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, JUIDCO और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।
राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, JUIDCO और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
Feb 27 2024, 11:30