मुजफ्फरपुर में जल संसाधन विभाग की महिला एसडीओ का घर में मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां जल संसाधन विभाग की मैकेनिकल डिवीजन की सहायक अभियंता महिमा कुमारी का शव बीते शनिवार शाम सदर थाना क्षेत्र के अतरदह मोहल्ला स्थित किराये के मकान में मिला। कमरे के फर्श पर शव पड़ा था।आशंका जताई जा रही कि उनकी मौत काफी देर पहले हुई थी।
मूल रूप से लखीसराय निवासी महिमा अविवाहित थीं। वर्ष 2020 से यहां कार्यरत महिमा किराए के मकान में रहती थी।उनके गर्दन के पास और चेहरे पर जख्म के निशान थे। उनका शव कमरे से सटे हाल में पीठ के बल जमीन पर पड़ा हुआ मिला। शव की स्थिति देखकर लोगो ने हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय लोगो ने सदर थाना को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
बताया जा रहा है कि अतरदह प्रजापति नगर में विनोद गुप्ता के मकान में दो वर्ष से अकेले रह रही थीं। पहले उनके माता-पिता साथ रहते थे।महिमा की नाक व कान से खून निकलने की बात कही जा रही है।दोनो पांव के चप्पल भी खुले हुए थे। उनका बंद मोबाइल कमरे में मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
देर रात घटना स्थल पर एएसपी नगर के निर्देशबपर फारेंसिक साइंस लैब व डाग स्क्वाड ने पहुंचकर जांच की। कमरों से साक्ष्य इक्कठा किया गया। ब्लड के सैंपल और कुछ फिंगर प्रिंट लिया गया।किसी तरह की चोरी या लूटपाट होने का साक्ष्य पुलिस को महिला मिला है।
देर रात महिला के परिजन मौके पर पहुंचे।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
वही सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की सूचना मिली की सहायक अभियंता अपने कमरे में बेहोश पड़ी है।मौके पर पुलिस पहुंची तो वह मृत मिली।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।पोस्टमार्टम व एफएसएल जांच रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 26 2024, 16:30