/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड: 6 फरवरी से शुरू हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज हो जायेगी समाप्त Ranchi
झारखंड: 6 फरवरी से शुरू हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज हो जायेगी समाप्त

(झारखंड डेस्क)

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा छह फरवरी से शुरू हुई थी. मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन 28 फरवरी से शुरू होगा. 

परीक्षा 11 मार्च तक संबंधित स्कूल और कॉलेज में ली जायेगी. आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा का अंक 29 फरवरी से 12 मार्च तक जैक की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड होगा. स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के अंक की ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद इसकी एक प्रति अपने पास रखेंगे और एक प्रति संबंधित जिला के डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा, धीरज साहू और समीर उरांव का समाप्त हो रहा कार्यकाल


रांचीः झारखंड में 21 मार्च को राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए मतदान होगा। राज्यसभा की दो सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 21 मार्च को होंगा।वर्तमान में एक सीट कांग्रेस और दूसरी भाजपा के खाते में है। राज्य से दो राज्यसभा सदस्यों भारतीय जनता पार्टी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई को पूरा होगा, जिसके कारण इन रिक्त सीट को भरने के लिए चुनाव कराने की जरूरत है।

निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, चुनाव 21 मार्च को होगा, जबकि अधिसूचना 4 मार्च को जारी की जाएगी।इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। 21 मार्च को चुनाव पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की कुल 6 सीट हैं। झारखंड में 81सदस्यीय विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं। जिसमे झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक है। भाजपा के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायकों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाकपा (माले) का एक-एक विधायक है। एक मनोनीत सदस्य भी है।

सीएम चम्पई सोरेन ने भूमिपुत्रों को उनका हक दिलाने का किया वायदा,धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण का किया वादा


(झारखंड डेस्क)

सराईकेला: गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल में समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के भूमिपुत्रों को उनका हक और अधिकार मिलेगा। आदिवासियों की तर्ज पर मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों की तर्ज पर मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। सरायकेला की मिट्टी में कला बसती है, इसके संवर्द्धन के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव उपाय करेगी। 

इस मौके पर सीएम ने सरायकेला-खरसावां की 220 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं पर 334 करोड़ 12 लाख 36 हजार रुपये खर्च होंगे। सीएम ने उत्कलमणि गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 11617 लाभुकों के बीच 34 करोड़ 29 लाख 10 हजार 731 रुपये की परिसंपति का वितरण भी किया।

सरायकेला में जल्द बनेगी छऊ नृत्य कला अकादमी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलानगरी सरायकेला छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस कला को और आगे ले जाने के लिए सरकार संकल्पित है। सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की स्थापना होगी। मरीन ड्राइव का निर्माण कर सरायकेला जिले को विश्व स्तर की पहचान दिलाई जाएगी।

अल्पसंख्यक समाज के लोग मोदी की गारंटी अबकी बार 400 के पार को सफल बनाने में अग्रसर रहेगा : कर्मवीर सिंह


भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के नए अध्यक्ष बने अनवर हयात

राँची: भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात के सम्मान समारोह मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की जा रही है। 

आज देश का हर नागरिक अपने को ग्रांवित महसूस कर रहा है। यही वजह है कि अल्पसंख्यक समाज के लोग हर दिन सैकड़ो की संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

 अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि मैं अपने शीर्ष नेताओं का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए पुनः एक बार मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम किया उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी तरह से बूथ जीतने का कार्य करेगी। साथ ही समाज के सभी लोगों तक भी मोदी जी के कार्यों को पहुंचाने का कार्य करेगी।

वही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रवास कर जिला में तथा मंडल में जाकर अल्पसंख्यक बहुल बूथ पर कार्य करते हुए अल्पसंख्यक वोट को पार्टी के झोली में लाने का प्रयास करें तथा अल्पसंख्यक समाज के साथ में मिलकर पार्टी के नीति सिद्धांत और देश को विकास के रास्ते पर देखने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं इसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चा अभी से ही इस कार्य में लग जाए।

आज किस कार्यक्रम में कमाल खान भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज, सोना खान, काजिम कुरैशी, तारिक इमरान सहित कई लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम के पश्चात अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयो व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हजरत कुतुबुद्दीन रसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर स्नेह संवाद कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समाज के लोगों को साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को बताने का काम किया।

रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को रखेंगे आधारशिला


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशन का हो रहा नवीनीकरण

भारतीय रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल के 26 स्थानों पर सौन्दर्यीकरण और विकास योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे। 26 में से 14 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। रांची रेल मंडल के प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 14 स्टेशनों में से कुछ में काम शुरू भी हो चुका है। रांची मंडल अंतर्गत 26 स्थान में 14 अमृत स्टेशन और बाकी में रोड अंडर ब्रिज, रेल ओवर ब्रिज, एलएचएस और सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा, कुछ में कार्य प्रारंभ भी हो गया है। इस कार्य में कुल 397.6 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा। यहां यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास होगा, उनमें लोहरदगा, बालश्रृंग, गोविंदपुर रोड, बानो, पोरका, नामकुम, टाटीसिलवे, गंगाघाट, मुरी, सिली, रामगढ़ कैंट, झालीदा तुलिन और सुइसा स्टेशन शामिल है। इनमें से कई स्टेशनों का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो मार्च से अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना।

विपक्ष के हंगामा के बीच झारखंड के वित्त मंत्री ने 2023-24 के लिए 4,981 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट किया पेश

*

झारखंड विधानसभा का सात दिनों तक चलने वाला बजट सत्र विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुआ। शुक्रवार की बात करें तो सुबह 11.07 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा और आजसू के विधायक जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए वेल में आकर हंगामा करने लगे।

 हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 2023-24 के लिए 4,981 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक अमित मंडल ने स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो से सवाल किया कि जेएसएससी पेपर लीक मामले में क्या हुआ। इसपर स्पीकर ने कहा कि चलते सत्र में इनपर बात होगी। लेकिन, भाजपा विधायक वेल में हंगामा करने लगे। सभी विधायक सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। 

विपक्षी विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए पर्चे दिखाए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कानून लेकर आई है, बावजूद पेपर लीक हो गया। इसलिए इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसपर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पेपर लीक का मामला गंभीर है। सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन यूपी सरकार में भी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। देश की यह 43वीं घटना है। स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह किया। सदन लगभग 40 मिनट तक चला और राजनीतिक, सामाजिक, खेल, साहित्य, कला जगत से जुड़े दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद 26 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

एसआईटी निष्पक्षता से कर रही जांच

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की विपक्ष की मांग पर कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। इस मांग से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने सदन के बाहर कहा कि एसआईटी निष्पक्षता से जांच कर रही है, पटाक्षेप जल्द होगा। विपक्ष के लोग धैर्य रखें।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि ऐसे मामले देश के तमाम राज्यों में देखने को मिले हैं। केवल झारखंड में ऐसा नहीं हुआ है। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। विपक्ष को इस मामले में धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विधानसभा के बजट सत्र में किसी भी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

झारखंड में बेहतर हो रिन्यूएबल एनर्जी पर चर्चा : रिन्यूएबल एनर्जी के उत्पादन और संभावना को लेकर रांची में कार्यशाला का आयोजन

झारखंड में बेहतर रिन्यूएबल एनर्जी के उत्पादन और संभावना को लेकर रांची में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्रामीण आदिवासी समुदाय के लिए कृषि और पशुधन क्षेत्र में शुद्ध नवीकरण ऊर्जा के उपयोग और उसे आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्षेत्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन सनशाइन प्लस एनर्जी फाउंडेशन IKEA GOGLA, UNDP इंडिया और कलेक्टिव्स फॉर इंटीग्रेटेड लाइववुड इनिशिएटिव के साथ मिलकर किया।

चर्चा में मुख्य रूप से आजीविका के लिए सौर्य ऊर्जा का लाभ उठाने के साथ सिख और अनुभव, साथ ही साथ आदिवासी समुदाय में समग्र विकास सशक्तिकरण के लिए कृषि और समृद्ध मूल श्रृंखलाओं में नवीकरण ऊर्जा के लिए मौजूदा अंतराल और चुनौतियां शामिल थी।

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक जीवन कुमार जेठानी ने कहा कि डीआरई प्रौद्योगिकियों में अंतिम छोर पर समुदायो के लिए मूल्य जोड़ने और अधिकतम मूल्य प्राप्त करने की अपार क्षमता है, इन संसाधनों को कुशल और अंतिम उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए मजबूत मानक संचालन प्रक्रियाओं और गुणवत्ता बेंचमार्क स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार डीआरआई प्रौद्योगिकीयों के लिए नई योजना लाने पर भी काम कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रामगढ़ में दलित युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच करने की मांग की

राँची: रामगढ़ में दलित युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच करने झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और अनुसूचित जाति मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

 दोनों नेताओं ने दलित युवक अनिकेत कुमार का पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मुख्य सचिव और रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार से बात की और दलित युवक की मौत मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की। 

इस मामले पर प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने कहा कि यदि दलित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सड़क से लेकर सदन तक चंपई सोरेन सरकार को घेरेंगे। दोनों नेताओं ने राज्य सरकार के नियम के अनुसार पीड़ित परिवार को तत्काल 15 लाख रुपया मुआवजा, परिवार को आवास और भूमिहीन होने के कारण पीड़ित परिवार को जमीन देने की मांग की है।

ज्ञात हो कि रामगढ़ शहर के मेलोनी क्लब, बिजोलिया वार्ड नंबर 5 के महेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार को चोरी के आरोप में रामगढ़ पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया था। लेकिन पुलिस की बेरहम पिटाई से उसकी पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई। वहीं पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता कर रफा दफा करने का प्रयास कर रही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद यह पूरा मामला सदन में भी पहुंचा, जहां नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सदन के माध्यम से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

समाज सुधारक संत गाडगे जी की जयंती भाजपा प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गयी


राँची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में संत गाडगे जी की 148वी जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था- लोक सेवा। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर की भक्ति मानते थे। दरिद्र नारायण के रूप में ईश्वर मानव समाज में विद्यमान है। मनुष्य को चाहिए कि वह इस भगवान को पहचाने और उसकी तन-मन-धन से सेवा करें। भूखों को भोजन, प्यासे को पानी, नंगे को वस्त्र, अनपढ़ को शिक्षा, बेकार को काम, निराश को ढाढस और मूक जीवों को अभय प्रदान करना ही भगवान की सच्ची सेवा संत गाडगे मानते थे। 

संगठन महामंत्री ने कहा कि संत गाडगे द्वारा स्थापित 'गाडगे महाराज मिशन' आज भी समाज सेवा में रत है। मानवता के महान उपासक के 20 दिसंबर 1956 को ब्रह्मलीन होने पर प्रसिद्ध संत तुकडो जी महाराज ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी एक पुस्तक की भूमिका में उन्हें मानवता के मूर्तिमान आदर्श के रूप में निरूपित कर उनकी वंदना की। उन्होंने बुद्ध की तरह ही अपना घर परिवार छोड़कर मानव कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। 

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने तीर्थस्थानों पर कईं बड़ी-बड़ी धर्मशालाएं इसीलिए स्थापित की थीं ताकि गरीब यात्रियों को वहां मुफ्त में ठहरने का स्थान मिल सके। नासिक में बनी उनकी विशाल धर्मशाला में 500 यात्री एक साथ ठहर सकते हैं। वहां यात्रियों को सिगड़ी, बर्तन आदि भी निःशुल्क देने की व्यवस्था है। दरिद्र नारायण के लिए वे प्रतिवर्ष अनेक बड़े-बड़े अन्नक्षेत्र भी किया करते थे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सीमा पासवान, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नीरज पासवान, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिवधारी राम अन्य ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर झारखण्ड में परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक कर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने एवं सीबीआई जाँच करने की माँग को लेकर राज्यपाल से मुलकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान शशांक राज ने कहा कि झारखण्ड में सरकार की विफलता का परिचय यहाँ के छात्रों की दयनीय स्थिति के माध्यम से देखी जा सकती है कि वर्तमान सरकार पिछले 4 सालो में एक भी झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का संचालन नहीं की है। यद्यिप परीक्षा लिया भी गया तो पेपर लीक के मामले में सरकार फसती नजर आ रही है। शशांक ने यह भी कहा कि छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को चैन से रहने नही देंगे।

ज्ञापन में इस दयनीय स्थिति का उल्लेख निम्न बिन्दुओं के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के समक्ष रखा है:

1. झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2020 में झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता का अधियाचना प्रेषित की जाती है।

 2. 2020 से 2024 के दौरान इस परीक्षा हेतु 3 बार आवेदन लिए जाते है और 5 बार परीक्षा घोषित की जाती है लेकिन झारखण्ड के छात्रों का दुर्भाग्य है कि बार- बार आयोग के द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर परीक्षा स्थगित कर दी जाती है 

3.शुरूवात में 2021 में अप्रैल व मई में परीक्षा तिथि घोषित हुई, स्थगित कर दी गयी, फिर 21 अगस्त 2022 को परीक्षा होनी थी, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी। फिर मई - 2023 में परीक्षा होनी थी, पुन स्थगित कर दी गयी, उसके बाद अगस्त 2023 में परीक्षा तिथि की घोषणा की गयी, लेकिन एक बार पुनः परीक्षा स्थगित कर दी गयी।

4. इसके बाद 16-17 दिसंबर 2023 को भी परीक्षा तिथि आयोग के द्वारा घोशित की गयी लेकिन एक बार फिर एजेंसी की असमर्थता का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित कर दी जाती है।

5. सरकार और आयोग के इस डुलमुल रवैये और अपने जीवन के बहुमूल्य समय को बर्बाद होता देख छात्रों ने आयोग के समक्ष 15 दिसम्बर 2023 का विरोध किया और जल्द से जल्द निश्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा आयोजित करने की मांग की।

6. तब आयोग ने 21 व 28 जनवरी 2024 को परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा की । फिर 21 तारीख की परीक्षा को 4 फरवरी 2024 को कर दिया गया। 28 तारीख की परीक्षा को यथावत रखा गया।

7. 28 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित हुई। तीन पाली में यह परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा खत्म होते ही यह चर्चा आम हो गयी कि पश्न पत्र लीक था और एक बड़े गिरोह के द्वारा छात्रों का उतर कुंजी परीक्षा से पहले ही दे दी गयी जिसके साक्ष्य भी उभरकर सामने आने लगे और आयोग के मात्र 4 घंटे के भीतर इस परीक्षा को रद्द घोषित करना पड़ा।

8. पेपर लीक से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को जीवन एक बार फिर अंधकारमय होगा।

9. इसके बाद इस पेपर लीक मामले को लेकर आयोग के द्वारा ही राँची के नामकुम थाने में कांड संख्या 45/24 दर्ज किया गया। इसके अलावे आयोग ने अपनी सफाई प्रस्तुत करते हुए एजेंसी पर परीक्षा की सारी जिम्मेदारी होती है, का जवाब दिया।

10. ऐसी सूचना मिल रही है कि जिस एजेंसी को आयोग ने परीक्षा लेने कि जिम्मेदारी सौपी है वह पडोसी राज्य बिहार में बैन है, तो यहाँ सवाल उठता है जिस एजेंसी को किसी राज्य ने बैन किया है उसे सबैम हैं उतरे आयोग ने यहाँ परीक्षा लेने की जिम्मेदारी कैसे सौपी? क्या पेपर लीक के मामले में सरकार के हाथ पाक-साफ है?

11. JPSC और JSSC के द्वारा जो भी परीक्षा एजेंसी झारखण्ड सरकार के द्वारा उनका भी पेपर लीक मामले में कही न कही स्थिती संदेह घेरे में है दिया गया है

12. SIT जांच के बीच JSSC अध्यक्ष का इस्तीफा देना संदेह के दयारे में प्रतीत होता है ।

13. इन सभी तथ्य को ध्यान में रखते हुए महोदय सम्पूर्ण मामले का CBI जांच कि जाए।

युवा मोर्चा ने मांग किया कि इस मामले में दोषियों पर सरकार द्वारा पारित प्रतियोगिता परीक्षा ( झारखंड भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 के तहत समुचित करवाई की जाए और साथ ही यथा शीघ्र एक प्रतिष्ठित एजेंसी के माध्यम से परीक्षा कराई जाए।