पुलिस मुठभेड़ मे गोली लगने से घायल हुआ बैंक लुटेरा, कांटी स्थित पीएनबी की शाखा मे लूट की कोशिश की घटना मे था शामिल
मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी है। बदमाश के ठिकाने से दो दिन पूर्व बैंक गार्ड से लूटी गई राइफल बरामद कर ली गई है।
पुलिस अभिरक्षा में बदमाश काे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बताया गया कि दो दिन पूर्व कांटी में पंजाब नैशनल बैंक को लूटने पहुंचे बदमाशों द्वारा विरोध पर होमगार्ड जवान को गोली मारकर राइफल लूट ली गई थी। घायल जवान का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।
बताया कि बैंक लूट की कोशिश की घटना के बाद विशेष टीम की ओर से बदमाशों की गिरफ्तारी की कवायद की जा रही थी। इसी क्रम में आज रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश इलाके में शरण ले रखा है।
सूचना के बाद कांटी थाने की पुलिस के साथ विशेष टीम द्वारा नाकेबंदी की गई। इस दौरान
इस दौरान पुलिस को देख बैंक लूटने के प्रयास में शामिल बदमाश साइन गांव का रंजीत फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें रंजित के पैर में गोली लगी है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 25 2024, 18:05