जिला पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कुचाई थाना क्षेत्र के गिलुआ और पुनिसीर गांव में 12 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट किया
सरायकेला : जिला पुलिस ने एकबार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की जहां एसपी के निर्देश पर कुचाई थाना क्षेत्र के रोलाहातु पंचायत के गिलुआ और पुनिसीर गांव में अभियान चलाकर करीब 12 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट कर दिया ।
जिला के एसपी डॉ० विमल कुमार ने कहा कि इस अभियान में नेतृत्व सरायकेला अंचल इंस्पेक्टर ने किया गया । साथ जिला बल के सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे उन्होंने कहा कि अवैध अफीम की खेती करनेवालों को चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस अवैध धंधे से दूर रहने की अपील की साथ ही किसी तरह के प्रलोभन से बचने की अपील की।
आपको बता दें कि एक हफ्ते के अंदर जिला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व एसडीपीओ एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिलुआ गांव में ही करीब 6 से 8 एकड़ जमीन पर हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया था। सूत्र के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह पस्तु का खेती बड़े पैमाने से चल रहा हे।कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र में यह कारोबार फल फूल रहा लाख कोशिश के बाबजूद सुदुरबर्ती इलाका में कापी मात्रा में इसका खेती हो रहा एक तरफ जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नष्ट किया जा रहा हे।
दूसरी ओर इसका खेती हो रहा हे ।सवाल यह उठता है।क्या आने वाले समय इस कारोबार मे लगाम लगाया जा सकता है।घोर नक्सल प्रभावित होने वाले पस्तू की खेती किसान को कराने के पीछे कोन कोन होगा।
Feb 24 2024, 11:57