जमशेदपुर: नशा मुक्ति के बिना स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं– पुलिस उपाधीक्षक
*
जमशेदपुर: नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस जनता समन्वय समिति के द्वारा आज भालूबासा चौक पर नशा मुक्ति अभियान का आगाज किया गया। सभा में जिले के वरीय पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है कि अपने बीच नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जाए।
अपने संबोधन में उन्होंने ने कहा कि आज नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं इस कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आयेगी ऐसा मेरा विश्वास हैं। और आने वाली पीढ़ियों के लिए ये सुनिश्चित हो पाएगा कि हम कैसे समाज में जीना चाहते हैं ।नशा आज समाज के लिए कोढ़ बनता जा रहा हैं । इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे नौनिहाल बच्चे है!जो सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं। आज समाज को जरूरत है कि इस संदर्भ में आगे बढ़कर संवाद करें। आज स्कूल जाने वाले बच्चे तक नशे का शिकार हो रहे हैं और हम ऐसी स्थिति में मुक दर्शक बनकर नहीं रह सकते।
भालूबासा चौक पर आयोजित इस महती सभा में नागरिक पुलिस समन्वय के तहत नागरिक सुरक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव पूजन सिंह ने की। जिसमें में प्रशासन की तरफ से वरीय पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह के अतिरिक्त सीताराम डेरा थाना प्रभारी श्री अंजनी कुमार तिवारी के साथ ही नगर के कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
जहां जंबो अखाड़ा के अध्यक्ष श्री बंटी सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अपनी टीम के साथ सभी का अभिनंदन किया। सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डी डी त्रिपाठी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशा के चुंगल में है जो हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि हम अपने भविष्य को किस तरह देखना चाहते हैं ।
अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री और सेवन ने इस शहर को उड़ते पंजाब की श्रेणी में ला खड़ा किया है ।जो समाज में बढ़ते अपराध और आत्महत्या जैसे चुनौतियों के कारक बन रहें है। हमें मिलकर संघर्ष करना होगा।
उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिवपूजन सिंह ने कहा कि हम आज उसे मोड पर खड़े हैं जहां निर्णय में एक चुक पूरे समाज को बर्बाद कर देगा और हम हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं कर पायेंगे।आज की ये सच्चाई है कि जो बच्चे आज राष्ट्र के भविष्य हैं वही नशा के चूंगल में फंसते चले जा रहे है तो वैसे में उस देश का भविष्य क्या होगा।
Feb 23 2024, 19:51