एसएसपी एचपी जनार्दन ने जिले के 33 थाना-ओपी प्रभारी बदले
![]()
Dhanbad : एसएसपी एचपी जनार्दन ने जिले के 33 थानों व ओपी में नए थाना-ओपी प्रभारी बदले. नोटिफिकेशन एसएसपी कार्यालय से जारी की गई. सुनील रवि बरवाअड्डा के नए थाना प्रभारी, वर्षारानी मिंज बाघमारा महिला थाना, सुजीत कुमार सिंह बाघमारा, पवन कुमार बरोरा, जय कुमार मधुबन, धीरज कुमार महुदा, गौरव कुमार राजगंज, गिरधर गोपाल हरिहरपुर, मदन चौधरी पूर्वी टुंडी, आशीष भारती बलियापुर, सत्यजीत कुमार लोयाबाद, सूरज रजक सुदामडीह व सुमन कुमार तिसरा थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
वहीं, शेखर कुमार को भूली, सत्येंद्र यादव को ईस्ट बसुरिया, तपन कुमार पाणिग्रही को घनुआडीह, राजीव प्रकाश को कालूबथान, योगेंद्र कुमार को एमपीएल, शाबाज अंसारी को खरखरी, प्रभात रंजन राय को पंचेत, पंकज कुमार को कुमारधुबी, प्रमोद लकड़ा को कपूरिया, प्रवीण कुमार को भागाबांध, राजन कुमार झा को गोन्दूडीह, अरुणिमा बागे को सोनारडीह, बालमुकुंद सिंह को भाटडीह, संतोष महतो को मुनिडीह, अजीत कुमार को बोर्रागढ़, नीतीश कुमार को गल्फरबाड़ी, अनिल कुमार को गोशाला, विशाल दास विधाता को अंगारपथरा, आकृष्ट अमन को मैथन और रजनीकांत को लोदना ओपी का प्रभारी बनाया गया है.











Feb 23 2024, 17:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k