स्कूल का पानी पीने से बेहोश हुए कई छात्राएं अब भी SKMCH में इलाजरत, अधीक्षक ने कहा - जांच की जा रही है
मुजफ्फरपुर : बीते दिन मैट्रिक परीक्षा के अखरी दिन परीक्षा समाप्त कर घर लौट रही कई छात्राएं बेहोश होने लगी जिसके बाद प्रशासनिक और अभिवाकों में हड़कंप मचने लगा, वही कुछ को सदर अस्पताल तो कुछ एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया गया की अब सभी की स्थिति सामान्य है।
![]()
एसकेएमसीएच अस्पताल में 11छात्राएं इलाजरत है। जिनकी कंडीशन नॉर्मल बताई जा रही है। हालांकि बच्चे बेहोश क्यों हुए, स्कूल के टंकी का पानी पीने से या किसी फूड प्वाइजनिंग इसका अभी पता नही चल पाया है।हालांकि सभी बच्चियां की कंडीशन अच्छी है।
परिजनों ने कहा कि हमेशा की तरह स्कूल से परीक्षा देकर निकली और रास्ते में कुछ नही खाई, बस स्कूल का पानी पी थी। फिर अचानक सबका तबियत बिगड़ने लगी।
इधर एसकेएमसीएच अधीक्षक की माने तो सभी बच्चियां स्वस्थ है, जिनका इलाज किया जा रहा है, 11बच्ची इलाजरत है। बेहोश होने का कारण फूड प्वाइजनिंग या स्कूल के टंकी का पानी, जांच चल रहा है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी












Feb 23 2024, 14:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k