सरायकेला:आगामी 24 फ़रवरी 2024 को, शिलान्यास/उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
सरायकेला : आगामी 24 फ़रवरी 2024 को टाउन हाल सरायकेला एवं आदित्यपुर में प्रस्तावित शिलान्यास/उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारी का बिंदुवार समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को शिलान्यास/उद्घाटन एवं विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों के वितरण की सूची कल दिनांक 23 फरवरी तक जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए जा रहे हैं हेलीपैड, टाउन हॉल सरायकेला तथा आदित्यपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए विभिन्न पदाधिकारी को जिम्मेदारी शौपी, इसके पाश्चात्य उपायुक्त नें सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ टाउन हॉल सरायकेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारीयों का स्थल निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय, अग्निशमन दल एवं चिकित्सीय दल की उपस्थिति, यातायात परिचालन, वाहन पार्किंग इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस क्रम में उन्होंने टाउन हॉल सरायकेला में संचालित मरमती कार्यों को कल दिनांक 23 फरवरी 2023 तक पूर्ण करते हुए कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, विभिन्न चौक चौराहों की साफ-सफाई तथा पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति, लाभुकों के आवागमन आदी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतीयार, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारात उप समहर्ता, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 23 2024, 14:13