झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से: स्पीकर ने की सर्वदलीय नेताओं के साथ बैठक, 27 को पेश होगा बजट
राँची: पंचम झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक की। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कमलेश सिंह एनसीपी, प्रदीप यादव जेवीएम (p), सरयू राय (निर्दलीय), विनोद सिंह (सीपीआई एमएल), लम्बोदर महतो (आजसू), सत्यानंद भोक्ता (राजद) उपस्थित रहे।
स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने पर विचार किया गया। आपको बता दें कि यह बजट सत्र पंचम विधानसभा का अंतिम बजट सत्र होगा इस लिहाज से यह खास है। बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे।
विधानसभा में राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ भी विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने हाईलेवल बैठक की।
बैठक समाप्त होने के बाद स्पीकर ने कहा कि विधानसभा सत्र सुचारू रूप से किस प्रकार चले इस पर विशेष चर्चा किया गया सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों के द्वारा भी जो बात रखी गई। उसे पर सरकार से विचार विमर्श किया ताकि जनहित में किस प्रकार से कार्य हो सके।
Feb 22 2024, 22:09