स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन कार्यों का किया गया भौतिक निरीक्षण, शहर के प्रमुख सड़कों का काम 10 मार्च तक पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सौन्र्दयीकरण को लेकर विभिन्न एजेसियों द्वारा कई प्रकार के योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज चल रहे कार्याे/पूर्ण हो चुके कार्यों का भौतिक निरीक्षण अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किया।
उन्होंने आज स्मार्ट सिटी के तहत प्रमुख शहरों के सड़कों का चौडी करण एवं नाला निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया।
खुदीराम स्टेडियम आवास के पास डम्पींग सामग्रियों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेश दिया कि सिविल कोर्ट से जिलाधिकारी आवास तक सड़कों का चौड़ीकरण, केवलिंग कार्य एवं पेवर ब्लाॅक का कार्य 05 मार्च तक पूरी तरह से पूर्ण करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर के सौ मीटर के आस-पास किसी प्रकार का कोई भेंडिंग जोन न रहे उन्हें जिलाधिकारी आवास से इमलीचट्टी बस स्टेण्ड वाले मार्गों पर स्थानान्तरित कर दिया।
इसी प्रकार जिलाधिकारी आवास से बस स्टैण्ड रोड में कार्य दस मार्च तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जबकि इमलीचट्टी से स्टेशन की ओर जानेवाली रोड 05 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इमलीचट्टी-माड़ीपुर, माड़ीपुर-महेशबाबु चैक, महेशबाबु चैक-मेंहदी हसन चैक इन सभी मार्गों पर केवलिंग पाईपलाईन विछाने का कार्य, केवलिंग कार्य, चैड़ीकरण कार्य एवं आदि कार्यों का दस मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्य दस मार्च तक पूर्ण होने चाहिए अन्यथा तदनुसार वेतन कटौति करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैरिया बस स्टेण्ड में भी उन्होंने निर्माणाधीन कार्याे का जायजा लिया।
उन्होंने समानान्तर रूप से सभी प्रकार के कार्य एक साथ करते हुए एक योजना को पूर्ण करते हुए आगे कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व सम्बन्धित पदाधिकारी गण के साथ बैठक कर कार्यो प्रगति की समीक्षा की गयी।
मौके पर नगर आयुक्त नवीन कुमार, सी.जी.एम. स्मार्ट सिटी परियोजना, अभियंता स्मार्ट सिटी, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 22 2024, 20:46