/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर के कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ किया गया परिवाद दर्ज muzaffarpur
मुजफ्फरपुर के कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ किया गया परिवाद दर्ज

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मुश्किलें कम होता नही दिख रहा है, 

जहा बीतें दो दिनों से सदन में केके पाठक वायरल वीडियो को लेकर पक्ष और विपक्ष हंगामा कर रहे है, 

वही अब मुजफ्फरपुर के कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है, कोर्ट ने केस की अगली तारीख 4मार्च मुकर्रर की है.

अधिवक्ता सह परिवादी विनोद कुमार ने बताया की बीते दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली का प्रयोग करते हुए कहा की 9:15में शिक्षक स्कूल पहुचेंगे और झाड़ू - पोछा लगाएंगे, इसलिए उन्होंने सभी शिक्षकों को अपमानित होने का काम किया है, इससे हमारे भावनाओ को ठेस पहुंचा इसलिए परिवाद दर्ज कराया गया है.

स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन कार्यों का किया गया भौतिक निरीक्षण, शहर के प्रमुख सड़कों का काम 10 मार्च तक पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सौन्र्दयीकरण को लेकर विभिन्न एजेसियों द्वारा कई प्रकार के योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज चल रहे कार्याे/पूर्ण हो चुके कार्यों का भौतिक निरीक्षण अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किया। 

उन्होंने आज स्मार्ट सिटी के तहत प्रमुख शहरों के सड़कों का चौडी करण एवं नाला निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। 

खुदीराम स्टेडियम आवास के पास डम्पींग सामग्रियों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेश दिया कि सिविल कोर्ट से जिलाधिकारी आवास तक सड़कों का चौड़ीकरण, केवलिंग कार्य एवं पेवर ब्लाॅक का कार्य 05 मार्च तक पूरी तरह से पूर्ण करें। 

उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर के सौ मीटर के आस-पास किसी प्रकार का कोई भेंडिंग जोन न रहे उन्हें जिलाधिकारी आवास से इमलीचट्टी बस स्टेण्ड वाले मार्गों पर स्थानान्तरित कर दिया।  

इसी प्रकार जिलाधिकारी आवास से बस स्टैण्ड रोड में कार्य दस मार्च तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जबकि इमलीचट्टी से स्टेशन की ओर जानेवाली रोड 05 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

इमलीचट्टी-माड़ीपुर, माड़ीपुर-महेशबाबु चैक, महेशबाबु चैक-मेंहदी हसन चैक इन सभी मार्गों पर केवलिंग पाईपलाईन विछाने का कार्य, केवलिंग कार्य, चैड़ीकरण कार्य एवं आदि कार्यों का दस मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्य दस मार्च तक पूर्ण होने चाहिए अन्यथा तदनुसार वेतन कटौति करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैरिया बस स्टेण्ड में भी उन्होंने निर्माणाधीन कार्याे का जायजा लिया। 

उन्होंने समानान्तर रूप से सभी प्रकार के कार्य एक साथ करते हुए एक योजना को पूर्ण करते हुए आगे कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व सम्बन्धित पदाधिकारी गण के साथ बैठक कर कार्यो प्रगति की समीक्षा की गयी। 

मौके पर नगर आयुक्त नवीन कुमार, सी.जी.एम. स्मार्ट सिटी परियोजना, अभियंता स्मार्ट सिटी, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर एमएसकेबी से मैट्रिक की परीक्षा देकर निकलीं एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश, पहुंचाया गया अस्पताल

मुजफ्फरपुर : जिले में मैट्रिक परीक्षा में एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश हो गई। दूसरी पाली में एमएसकेबी कॉलेज केन्द्र के बाहर परीक्षा देकर निकली 10 से अधिक छात्राएं अचानक गिरने लगीं। कई छात्राओं के अचानक गिरने से अफरातफरी मच गई। अभिभावक शोर करने लगे। 

अभिभावकों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कई अभिभावक खुद ही बच्चियों को लेकर सदर अस्पताल भागे तो कई ने मेडिकल पहुंचाया। 

बीमार छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में पानी पी थी। परीक्षा देने के बाद जब बाहर निकले तो चक्कर आने लगा। एक-एक कर कई लड़कियां बेहोश हो गई। 

केन्द्राधीक्षक ने कहा कि केन्द्र के भीतर परीक्षा के दौरान एक बच्ची बेहोश हुई थी, जो थोड़ी देर बाद ठीक हो गई और उसने परीक्षा भी दी। केन्द्र के भीतर वही पानी सभी बच्चियां पी हैं। 

नहीं मिला फूड प्वाइजनिंग का मामलाः

सदर अस्पताल में बच्चियों का इलाज करने वाले चिकित्सक ने कहा कि सभी का टेस्ट कराया गया। किसी तरह का फूड प्वाइजनिंग नहीं मिला है। बच्चियां घबराहट की शिकार हैं। 

सदर अस्पताल में चार बच्चियां आई थीं। इनमें दो वापस चली गई। दो बच्ची रात में भी रही, लेकिन इन सबकी स्थिति ठीक है। 

सदर अस्पताल में भर्ती छात्रा नासरीन परवीन ने कहा कि एमएसकेबी कॉलेज में हमलोगों का केन्द्र था। कॉलेज का पानी पीए थे। इसके अलावा कुछ नहीं खाया था। एक लड़की को चक्कर आने लगा। इसके बाद कई लड़कियों को चक्कर आया। 

बेहोश होने वाली बच्चियों में जैनब खातून, खुशी परवीन, मुसकान परवीन, मुसकान, चमन तारा समेत अन्य छात्राएं शामिल हैं। 

चिकित्सक ने कहा कि यह एंजाईटी डिस्ऑर्डर का केस है। उधर, तीन छात्रा मेडिकल में भी भतीं हुई। ये मीनापुर मदारीपुर की बच्चियां थीं। इसके साथ ही कांटी हाईस्कूल में भी एक साथ चार छात्राएं बेहोश हो गई। लाइजियम केन्द्र पर भी एक परीक्षार्थी बेहोश हो गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट, चलाया वाहन जांच अभियान

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट मोड पर है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जगह जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

 इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर- दरभंगा के सीमावर्ती थाना बेनीबाद ओपी पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। 

NH 57 बेनीबाद के समीप बड़े व छोटे वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजात, आग्नेयास्त्र और अवैध व ग़ैरकानूनी वस्तुओं की जांच की गई।

वही बेनीबाद ओपी ASI सुधीर कुमार झा ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की जांच की गई। जो जांच अगले आदेश तक निरंतर चलेगी। 

जांच के दौरान वाहनों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों के लोग किसी भी प्रकार के घटनाओं को अंजाम नही दे सके।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कई यह मांग

मुजफ्फरपुर : लोक सभा चुनाव होने को है, ऐसे में चुनाव आयोग तैयारियों की अंतिम पड़ाव में है। इसको लेकर विभिन्न पार्टियां और संगठन भी खुद को तैयार कर रही है। वही अब बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने भी अपनी मांग रख दी है।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर अपनी मांग को रखा है।

जिसमे चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले गाड़ियों के भाड़े में बढ़ोत्तरी के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत कराया है।

दरअसल उक्त पत्र बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने लिखा है। जिसमे ध्यानाकर्षण कराया है। 

अपने पत्र मे कहा है कि बढ़ती महंगाई में गाड़ी की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। गाड़ी का टैक्स, परमिट, मेन्टेनेन्स, डीजल/पेट्रोल इन्स्युरेन्स आदि में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। जिस कारण गाड़ी मालिक को गाड़ी खर्च में काफी राशि व्यय करना पड़ रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जीरो पर आउट होगी तेजस्वी की पार्टी: सैयद शाहनवाज हुसैन

मुजफ्फरपुर : लोकसभा में एक भी सीट नहीं है और वे केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं। जनता ने 2019 में जोरो पर आउट किया। 2024 में भी तेजस्वी को पार्टी को जीरो पर आउट होगी। 40 की 40 सीटें भाजपा व उसकी सहयोगी दलों को मिलेगी। नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को गोबरसही डुमरी स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव का डीएनए बिहार की जनता अच्छी तरह जान चुकी है। कांग्रेस की भी हालत किस तरह बदहाल है, वह जगजाहिर है। 

कहा कि बिहार की जनता को सिर्फ पीएम मोदी पर भरोसा है। वह जनता के विश्वास पर शत प्रतिशित खड़े उतरे हैं। यहां अब किसी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। जन विश्वास के नाम पर सिर्फ प्रमण होगा, तेजस्वी को यात्रा से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

डबल इंजन की सरकार ने किया चौतरफा विकास

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सूबे में चौतरफा विकास किया है। गांव तक तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और उसका लाभ लोग उठा रहे है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान दुनिया में बढ़ा है। आज पूरी दुनिया में भारत की धाक है। कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता जानती है कि मोदी के नेतृत्व में ही देश के विकास की मौजूदा रफ्तार कायम रहेगी। भारतीय जनता पार्टी और सभी सहयोगी दलों के एक-एक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लाखो का प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद, तस्कर फरार


मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी के बाद नशे का कारोबार तेज़ी से फल फूल रहा है यही वजह है की पुलिस/उत्पाद की कारवाई में आए दिन किसी न किसी जगह से प्रतिबंधित नशीली सामान/अवैध शराब की खैफ बरामद होने की बात सामने आती रहती है, वही ताजा मामला गायघाट थाना क्षेत्र से है, जहा गायघाट थाना की पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान सैंकड़ो लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया हालाकि तस्कर पुलिस को देख मौके से भाग निकला लेकिन पुलिस ने एक स्कार्पियो से लाखो रुपए मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.

बताया गया की थाना क्षेत्र के बेरुआ के समीप गायघाट थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी तभी तस्कर स्कार्पियो छोड़कर मौके से भाग निकला, जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमे तकरीबन 300लीटर के आसपास प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया, इधर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.

मामले में गायघाट थानाध्यक्ष परुषोत्तम यादव ने बताया की बेरुआ के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो से 2986पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया जिसकी मात्रा 298लीटर के आसपास है, वही तस्कर भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान को लेकर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.

ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल 2024 की अंतर विश्वविद्यालय कार्टून प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, की ऋचा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया


मुजफ्फरपुर। उड़ीसा के बरहमपुर विश्वविद्यालय में आयोजित ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल 2024 की अंतर विश्वविद्यालय कार्टून प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की ऋचा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।अब वह नेशनल यूथ फेस्टिवल में ईस्ट जोन दो अन्य सदस्यों के साथ प्रतिनिधित्व करेगी। मालूम हो कि ऋचा एलएस कॉलेज के इतिहास प्रतिष्ठा अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसका चयन बीते महीने रामेश्वर सिंह कॉलेज में आयोजित अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में किया गया था। जहां सर्वप्रथम स्थान लाकर वह इस जोन की प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की थी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। उसने बताया कि पेंटिंग की प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिल पाने के कारण अपने शिक्षक की प्रेरणा से कार्टून की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वह बताती है कि एक पखबाड़े के प्रयास का प्रतिफल है। इस सफलता के लिए सभी ने उसे बधाई दी है।

चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले गाड़ियों के भाड़े में बढ़ोत्तरी के संबंध में लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र


मुजफ्फरपुर: चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले गाड़ियों के भाड़े में बढ़ोत्तरी के संबंध में लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र .... यह पत्र बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने लिखा है जिसमे ध्यानाकर्षण कराया है..बढ़ती महंगाई में गाड़ी के

कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है और गाड़ी का टैक्स, परमिट, मेन्टेनेन्स, डीजल/पेट्रॉस इन्स्युरेन्स आदि में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है जिस कारण गाड़ी मालिक को गाड़ी खर्च में काफी राशि व्यय करना पड़ रहा है।

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 1239 युवक युवतियों रोजगार एवं प्रशिक्षण के लाभ लेने हेतु अपना निबंधन कराया

जीविका के रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़

आज दिनांक 20 फरबरी 2024 स्थानीय मध्य विद्यालय अनंत कमतौल, प्रखंड -कुढनी जिला मुज़फ्फरपुर में प्रखंड परियोजना क्रियान्वन इकाई कुढनी के माध्यम से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजन किया गया l

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, रितेश कुमार क्षमता संबर्धन एवं संस्था निर्माण , उज्जवल कुमार प्रबंधक मानव संसाधन ,शोभा साव प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण , सोमनाथ रोजगार प्रबंधक , मनीत कुमार प्रखंड परियोजना प्रबन्धक(प्रभार) कुढनी, मीरा महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ , कस्तूरबा महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, आज़ाद महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, शक्ति महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, ज्ञान महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, नारी शक्ति महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ की अद्यक्ष एवं सचिव निर्मला देवी, रेनू देवी , सरिता देवी , माधुरी देवी ,प्रतिमा देवी ,मंजू देवी , शांति देवी, सुनीता देवी इत्यादि ने समल्लित रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l इसके पूर्व सोमनाथ जिला रोजगार प्रबंधक ने अपने स्वागत अभिभाषण में मुख्या अतिथि जीविका जिला प्रबंधक महोदया का स्वागत अभिवादन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिय धन्यवाद ज्ञापन किया l साथ ही उन्होंने मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न नियुक्त संस्थाओं एवं प्रशिक्षण संस्थाओं विस्तृत जानकारी दिया ,उन्होंने बताया की जीविका परियोजना अपने स्थापन काल से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे परिवारों के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण एवं जिवोकोपर्जन उपलब्ध करने के लिय प्रायसरत रही है इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रक के युवक युवतियों निशुल्क रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्येश्य से आज रोजगार सह मार्गदर्शन मेलामार्ग आयोजन किया गया l

जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने एवं सम्बंधित संकुल स्तरीय प्रतिनिधियों बधाई दिया की उन्होंने सफलतापूर्वक इतने बड़े कर्यक्रम का आयोजन किया l उन्होंने मेले युवक युवतियों एवं अभिभाक से कार्यक्रम से लाभ उठाने का अहवान किया l मेले में जिला कर्यक्रम से आये हुए क्षमता संबर्धन एवं संस्था निर्माण रितेश कुमार ने भी युवायो से मेले का लाभ उठाने का अनुरोध किया l उज्जवल कुमार प्रबंधक मानव संसाधन , शोभा साव प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण अपने वक्तब से युवायो को लभान्वित किया l मानित कुमार प्रखंड परियोजना प्रबन्धक(प्रभार) कुढनी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कर्यक्रम का समापन किया । मौके पर क्ष्रेत्रीय समन्वयक घनश्याम कुमार , क्ष्रेत्रीय समन्वयक प्रगति आनंद ,लेखापाल प्रज्ञा प्रिया , सामुदायिक समन्वयक अमृता कुमारी, उषा कुमारी, डॉली देवी, रिभा कुमारी, संजू कुमारी, नेहा कुमारी, रीना कुमारी, माधवी कुमारी , चंद्रकेत कुमार , कार्यालय सहायक विजय कुमार पंडित,सपना कुमारी एवं राकेश कुमार तथा विकास कुमार l एवं कुढनी प्रखंड के काविल एवं होनहार सभी कैडर उपस्थित रहे l