/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण कार्य योजना पर लिया गया निर्णय Gaya City News
नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण कार्य योजना पर लिया गया निर्णय

गया : नगर निगम के सभागार में गुरुवार को मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न। जबकि बैठक का संचालन स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया।

बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनोज कुमार, विनोद यादव, चुन्नु खान, धमेंद्र कुमार, तब्सूम परवीन, स्वर्णलता वर्मा, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, कार्यपालक अभियंता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं पर निर्णय लिया गया।

प्रदूषण मुक्त के लिए लगेंगे स्मॉग टावर 

बैठक के दौरान सदन में समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बड़ी पहल की जरूरत है। 

शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए स्मॉग टावर लगाने का निर्णय लिया गया है। शहर में नौ स्थानों पर स्माग टावर लगाए जाएंगे। इससे शहर के लोगों को प्रदूषण हवाओं से निजात मिलेगी। स्मॉग टावर जहरीली हवाओं का 80 प्रतिशत शुद्ध करने का काम करेगा। इससे लोगों सांस लेने में परेशानी नहीं होगी।

जलापूर्ति व्यवस्था पर जोर

मेयर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। सदन में बताया गया शहर के 800 चापाकल, 132 प्याऊ सहित अन्य जलापूर्ति से जुड़े मरम्मती हेतु संबंधित संवेदक और अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि जल संकट उत्पन्न न हो सके।

सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए होगी खरीदारी

शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सदन में सीएनजी युक्त 60 टेंपू टीपर खरीदने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। क्योंकि शहर में डीजल से चलने में वाले टेंपू पर प्रतिबंध लगने जा रहा है। इसी को देखते हुए सीएनजी टेंपू टीपर खरीदारी करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु ट्रांसफार्मर स्टेशन बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

शहर में 20 स्थानों लगेगा हाईमास्क लाइट

शहर में 20 स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। हाईमास्क लाइट शहर के मानपुर, गांधी मैदान, नवागढ़ी, नगर निगम कार्यालय, दंडीबाग, डेल्हा, एटी गेट आदि स्थानों पर लगेगा। वहीं जीबी रोड और केपी रोड में भी लाइट लगेगा। साथ ही पोल पर रोपवे लाइट लगाने का भी निर्णय लिया गया। वहीं रोप लाइट में प्रचार प्रसार के लिए बैनर पोस्टर लगाने का प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। जिन व्यक्तियों द्वारा बैनर पोस्टर लगेंगे दण्ड शुल्क वसूला जाएगा। 

इन पर भी हुई चर्चा

297 गली-नली योजनाओं यथा शीघ्र पूरा कराने निर्णय

सैरात बंदोबस्ती पर निर्णय

निगम के नए रोप लाइट पोल पर सैरात बंदोबस्ती नहीं होगा।

सफाई गाड़ियों की मरमती पर चर्चा

नाला-नालियो की सफाई पर चर्चा

ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु जेबरा सिग्नल लाइट लगाने पर हुई चर्चा।

शहर में 20 हाईमास्क लाइट लगाने का निर्णय।

गया से मनीष कुमार

आमस पुलिस ने दो बीघा में लगे अफीम की फसल को किया विनिष्ट

गया : जिले के आमस थाना अंतर्गत बघमरवा गांव के पास जंगल के नीचे अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही सीओ अरशद मदनी एवं थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर। उक्त स्थान पर छापेमारी की। 

पुलिस की छापामारी की सूचना खेती करने वालों को मिलते ही पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही किसान वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस जब खेत में पहुंची तो चारों ओर अफीम की फसल लहलहा रही थी। जिसे आमस पुलिस के द्वारा विनिष्ट किया गया।

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बघमरवा गांव के पास पहाड़ी के नीचे करीब 2 बीघा में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। जिसे पुलिस बल के सहयोग से अफीम फसल को विनिष्ट किया गया।

वहीं, अंचलाधिकारी अरशद मदानी ने बताया कि प्रखंड में अवैध रुप से किए जा रहे अफीम की खेती के विरुद्ध अफीम विनष्टिकरण अभियान सतत रुप से चलाया जाएगा और अफीम की खेती करने वाले के विरुद्ध करवाई भी की जाएगी।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस के नव नियुक्त थानाध्यक्ष को भावी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार ने किया स्वागत

गया : जिले के आमस के नवनियुक्त थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का थाना कार्यालय में रामपुर पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार दीपक यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्वागत किया गया है।

इस दौरान दीपक यादव, राजेश यादव, विक्रम सिंह, अमरेश कुमार, बिट्टू, त्रिपुरारी साव ने बुके देकर स्वागत किया। 

थानाध्यक्ष ने सभी को प्रति आभार प्रकट कर कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। लोगो को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा। समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है।

उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृति तथा अपराधिक किस्म के है उन्हे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगो को चिन्हित करते हुए करवाई की जाएगी।क्षेत्र में शांति बनाए रखने में आपलोग का सहयोग जरूरी है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

लोकसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर की जा रही है तैयारी, डीएम-एसएसपी ने बॉर्डर इलाकों का निरीक्षण कर लिया जायजा

गया : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। आचार संहिता लगने के पहले विभिन्न प्रकार के चुनाव से संबंधित जो भी आवश्यक कार्य किया जाना है। उसे हर हाल में पूर्ण करने का भी आदेश सभी पदाधिकारी को दिया गया है।

इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से डोभी चेक पोस्ट, जो अंतरराज्य बॉर्डर है, का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात किसी भी होमगार्ड के ड्रेस पर नाम बैच नहीं रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया और अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में प्रॉपर ड्रेस कोड एवं नाम वाली बैच लगाकर ड्यूटी करेंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि इस चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग एवं परिवहन विभाग के विभिन्न चौकीदार, सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ इंस्पेक्टर रैंक के भी पदाधिकारी को तैनात रखी गई है। प्रत्येक दो माह पर चौकीदारों को ट्रांसफर किया जाता है। 

बताया गया कि कल देर संध्या ब्रेथ एनालाइजर मशीन से साथ व्यक्ति को शराब की पुष्टि में पकड़ा गया है, उन्हें आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को सौपा गया है। 

प्रत्येक शिफ्ट में दो पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के माध्यम से सभी लेन में आने वाले सभी वाहनों को जांच करवाया जाता है। इस चेकपोस्ट पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

इसके अलावा 02 पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसका लाइव मॉनिटरिंग उत्पाद विभाग बिहार पटना द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चुकी शेरघाटी का क्षेत्र अंतरराज्यीय बॉर्डर होने के कारण यहां काफी संवेदनशीलता है। यहां तीन-चार राज्यों एवं जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण क्षेत्र एवं चेक पोस्ट है। इस पर कड़ी निगरानी अति आवश्यक है। चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मॉनिटरिंग प्रॉपर रूप से हर हाल में करना होगा। 

उन्होंने जानकारी लेने का प्रयास किया कि चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर कितनी संख्या में शराब को पकड़ी गई है। कितनी इलीगल ट्रांसपोर्ट को रोका गया है।

डोभी चेक पोस्ट पर करीब एक करोड रुपए की लागत से हैंड पोर्टेबल स्कैनर मशीन लगाया गया है, जिससे बड़े-बड़े वाहनों/ कंटेनरों को जांच की जाती है, कि अंदर में क्या रखा हुआ है। यदि कुछ आपत्तिजनक सामग्री या शराब से संबंधित कुछ भी स्कैन के दौरान पाया जाता है तो तुरंत वाहन को खुलवाकर उसकी जांच किया जाता है। पिछले माह स्कैनर मशीन के माध्यम से ही 2700 लीटर शराब एक वाहन से जप्त की गई थी इसके अलावा एक अन्य वाहन में 400 लीटर शराब पकड़ी गई थी। चेक पोस्ट पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डोभी चेक पोस्ट पर से कोई भी वाहन यदि स्किप होकर बिहार के अन्य जिलों में यदि उक्त वाहन जो डोभी चेक पोस्ट से गुजर चुका है, संबंधित वाहन में यदि अवैध शराब या कोई अन्य इलीगल वस्तु पकड़ी जाती है, तो डोभी चेक पोस्ट के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। 

इसलिए सभी पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी कि डोभी चेक पोस्ट पर पूरी गंभीरता से विशेष कर शराब अफीम स्प्रिट इत्यादि की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कैनर का भरपूर प्रयोग करें सीसीटीवी का प्रॉपर उसे करें चेकिंग अभियान लगातार करें समय बदल बदल कर लगातार जांच करें। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यहां वाहनों का आवागमन रहता है उसके अनुपात में रिकवरी काफी सुस्त है चेक पोस्ट पर तैनात सभी अधिकारी रिकवरी को पूरा टाइट करें उन्होंने निर्देश दिया कि उत्पाद विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग के पदाधिकारी, एडीएम विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी भी समय-समय पर रैंडमली चेक पोस्ट पर आकर जांच करते रहें।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस चेक पोस्ट पर ज्यादातर शिकायतें प्राप्त होती है कि बिना चालान के वाहनों को पार कराया जाता है। इस प्रकार की मामलों को काफी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है जिला परिवहन पदाधिकारी को। यह एक प्रकार का रैकेट है इसे हर हाल में बंद करवाना होगा। बताया जाता है कि कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर बड़े वाहनों को चेक पोस्ट को पार करवाने में लगे रहते हैं इस पर हर हाल में अंकुश लगानी होगी। चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को हर 3 घंटा पर जांच करें की अंतिम 3 घंटे में कितने वाहन पार हुए हैं एवं कितने वाहनों को जांच किया गया है। 

उन्होंने सेल टैक्स के अधिकारी को भी निर्देश दिया गई यहां पर सभी प्रकार के जांच हेतु सेटअप लगी हुई है। सेल टैक्स के भी अधिकारी इलीगल ट्रांसपोर्ट या कोई सामग्री वाहन से इस बॉर्डर द्वारा लाया जा रहा है तो उचित कागजात है या नहीं इत्यादि की जांच हर हाल में करें। 

निरीक्षण के क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर पुलिस अधीक्षक शेरघाटी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

विष्णुपद थाने के इंस्पेक्टर ने खोल रखी थी अवैध वसूली की दुकान, होमगार्ड का जवान था कलेक्शन एजेंट , गिट्टी वालों से 5 -5 हजार महीने वसूलते थे

गया। शहर के विष्णुपद थाना के पूर्व इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने अवैध वसूली की दुकान ही खोल रखी थी। वे इलाके के गिट्टी, बालू और तो और शराब धंधेबाजों से महीने के 5- 5 हजार रुपए वसूला करते थे। यही नहीं वे कोर्ट के वारन्टी को थाने बुलाते थे और फिर उससे मोटी रकम लेकर थाने से बाइज्जत छोड़ देते थे। खास बात यह कि यह सारा काम वे खुद नहीं बल्कि वे अपने थाने के होमगार्ड से ही कराया करते थे। यह सनसनीखेज खुलासा एएसपी पीएन शाहू की जांच में हुआ है। वह भी तथ्य के साथ।

जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी गई है। हालांकि रिपोर्ट पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इंस्पेक्टर का जांच के दौरान ही तबादला हो गया। तबादला सजा के रूप में नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक सम्मान जनक प्रक्रिया के तहत किया गया है। लेकिन होमगार्ड का जवान अब भी थाने में ड्यूटी बजा रहा है। इस मामले में एसएसपी आशीष भारती औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी ओर से जो किया जाना था। वह किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई विभाग को करना है। वहीं इस मामले में आईजी छत्रनील सिंह से उनके दफ्तर में मिलने की कोशिश की गई तो वे दफ्तर में नहीं मिल सके। फोन किया गया तो सम्पर्क नहीं हो सका। वाट्सएप मैसेज किया गया तो उसका भी जवाब देर रात तक नही मिला।

क्या है इंस्पेक्टर की अवैध वसूली का सच

दरअसल विष्णुपद थाने में ही तैनात दरोगा जैनेन्द्र कुमार ने अपने थाने में पसरे भ्र्ष्टाचार के खिलाफ व्हिसल ब्लोवर का काम किया था। उसी ने कुपोषण के शिकार सा दिखने वाले इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव की शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी। एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी को दी थी। एएसपी ने दरोगा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो एक आरोप को छोड़ कर सारे आरोप सही पाए गए। जैनेंद्र कुमार का आरोप था कि इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव गिट्टी व छर्री वालों से महीने में पैसे वसूलते हैं। इस काम में होम गार्ड विनय पासवान मदद करता है। जांच में यह आरोप सही निकले। गार्ड ने सभी राज एएसपी के समक्ष उगल दिए। दूसरा आरोप एनबीडब्ल्यू के वारन्टी को 15 हजार रुपये लेकर छोड़ना था। यह आरोप भी सही निकला। इस आरोप के प्रमाण थाने में लगे सीसीटीवी में मिल गए। खास बात यह भी कि जब एनबीडब्ल्यू के वारन्टी विनोद श्रीवास्तव को छोड़े जाने की बात राम इकबाल से पूछी गई तो उन्होंने एएसपी को कहा था कि वह एनबीडब्ल्यू का वारन्टी नहीं बल्कि उसके खिलाफ डीडब्ल्यू था जिसे थाने पर बुला कर पूछताछ कर छोड़ दिया गया। लेकिन जब एएसपी ने डीडब्ल्यू से जुड़ा कागज उनसे मांगा तो वह प्रस्तुत नहीं कर सके। 

इस पर एएसपी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव और होमगार्ड जवान दोनों मिलकर मासिक अवैध वसूली किया करते थे। होमगार्ड जवान का इलाके बालू गिट्टी छर्री के धंधेबाजों से साठ गांठ था और अवैध वसूली करता था और इंस्पेक्टर को हर महीने मोटी रकम लाकर देता था। यह खेल बीते ढाई वर्षों से चल रहा था। एएसपी ने अपनी रिपोर्ट 17 फरवरी को सम्मिट की है। खास बात यह भी कि भ्र्ष्टाचार की शिकायत करने वाले दारोगा जैनेन्द्र कुमार का भी ट्रांसफर हो चुका है।

रामपुर थाना की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइल को बरामदगी कर वास्तविक धारक को सौंपा

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर उसका सत्यापन के बाद उसके वास्तविक धारक को सौंपा है।

इसकी जानकारी के गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया जिले के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाकर गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर वास्तविक धारक को सौंपा गया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि रामपुर थाना की पुलिस के द्वारा गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के सिमरी ग्राम के रहने वाले सचिन कुमार का मोबाइल गुम हो गया था जिसे बरामदगी कर सत्यापन कराकर दिया गया है।

गया के एसएसपी ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस कर्मियों के विभिन्न समस्याओं को सुने, समाधान का दिए निर्देश

गया। बिहार के गया में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी आशीष भारती ने जनसुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

एसएसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जन सुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया है और तत्काल समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

24 फरवरी को गांधी मैदान में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा, राजद नेता ने भारी संख्या में आने की अपील की

गया। गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 24 फरवरी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव "जन विश्वास यात्रा" को संबोधित करेंगे। गया शहर विधानसभा 230 सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) के ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने बताया कि 24 फरवरी को "जन विश्वास यात्रा" को संबोधित करने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया शहर के गांधी मैदान में आएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम की स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी की है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) के ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने गया जिले वासियों से अपील की है कि पूर्व डिप्टी सीएम के "जन विश्वास यात्रा" में हजारों-हजार की संख्या में पहुंच कर उनकी बातों को सुने

और यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल होकर बिहार के लोगों के साथ विश्वास घात किया है। बिहार के जनता सब देख रही है समय आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता चुनाव में करारा जवाब देने का काम करेगी।

कर्ज के दबाव में आकर स्वर्ण व्यवसाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी बाजार स्थित अगंदा टोले के स्वर्ण व्यवसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी तब हुई जब पत्नी बाजार से मार्केटिंग कर अपना घर अगंदा लौटी, तो देखी रस्सी से पति का लटका हुआ शव मिला। पत्नी के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे।

इसके बाद घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई। डोभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक व्यक्ति के बेड के पास एक सुसाइड नोट मिला है, परंतु पुलिस इसमें कोई खास जानकारी की बात नहीं स्वीकार की है। इधर पोस्टमार्टम के बाद डोभी पुलिस शव को दाह संस्कार को लेकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है।

मृतक व्यक्ति का करमौनी बाजार में सोनी अलंकर नामक सोने चांदी का दुकान था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहकों ने नकली सोने चांदी बेचने को लेकर दुकानदार पर कई आरोप था। ग्राहकों के दबाव के कारण दुकानदार इस तरह का कदम उठाया। घटना के बाद करमौनी बाजार के सोने चांदी एवम बर्तन दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी पुलिस ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जप्त, चालक पकड़ाया

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को जप्त करते हुए उसके चालक को रंगे हाथ पकड़ा है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के बढही मुहल्ला के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त करते हुए उसके चालक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव घाघर गांव का रहने वाला है।

साथ ही पड़ताल के दौरान वाहन के स्वामी भी घाघर गांव के वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।