मुजफ्फरपुर एमएसकेबी से मैट्रिक की परीक्षा देकर निकलीं एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश, पहुंचाया गया अस्पताल
मुजफ्फरपुर : जिले में मैट्रिक परीक्षा में एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश हो गई। दूसरी पाली में एमएसकेबी कॉलेज केन्द्र के बाहर परीक्षा देकर निकली 10 से अधिक छात्राएं अचानक गिरने लगीं। कई छात्राओं के अचानक गिरने से अफरातफरी मच गई। अभिभावक शोर करने लगे।
अभिभावकों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कई अभिभावक खुद ही बच्चियों को लेकर सदर अस्पताल भागे तो कई ने मेडिकल पहुंचाया।
बीमार छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में पानी पी थी। परीक्षा देने के बाद जब बाहर निकले तो चक्कर आने लगा। एक-एक कर कई लड़कियां बेहोश हो गई।
केन्द्राधीक्षक ने कहा कि केन्द्र के भीतर परीक्षा के दौरान एक बच्ची बेहोश हुई थी, जो थोड़ी देर बाद ठीक हो गई और उसने परीक्षा भी दी। केन्द्र के भीतर वही पानी सभी बच्चियां पी हैं।
नहीं मिला फूड प्वाइजनिंग का मामलाः
सदर अस्पताल में बच्चियों का इलाज करने वाले चिकित्सक ने कहा कि सभी का टेस्ट कराया गया। किसी तरह का फूड प्वाइजनिंग नहीं मिला है। बच्चियां घबराहट की शिकार हैं।
सदर अस्पताल में चार बच्चियां आई थीं। इनमें दो वापस चली गई। दो बच्ची रात में भी रही, लेकिन इन सबकी स्थिति ठीक है।
सदर अस्पताल में भर्ती छात्रा नासरीन परवीन ने कहा कि एमएसकेबी कॉलेज में हमलोगों का केन्द्र था। कॉलेज का पानी पीए थे। इसके अलावा कुछ नहीं खाया था। एक लड़की को चक्कर आने लगा। इसके बाद कई लड़कियों को चक्कर आया।
बेहोश होने वाली बच्चियों में जैनब खातून, खुशी परवीन, मुसकान परवीन, मुसकान, चमन तारा समेत अन्य छात्राएं शामिल हैं।
चिकित्सक ने कहा कि यह एंजाईटी डिस्ऑर्डर का केस है। उधर, तीन छात्रा मेडिकल में भी भतीं हुई। ये मीनापुर मदारीपुर की बच्चियां थीं। इसके साथ ही कांटी हाईस्कूल में भी एक साथ चार छात्राएं बेहोश हो गई। लाइजियम केन्द्र पर भी एक परीक्षार्थी बेहोश हो गया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 22 2024, 17:56