/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मात्र भाषा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन Ayodhya
मात्र भाषा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

अयोध्या।क्षेत्रीय भाषा केंद्र तथा हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग , डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के सौजन्य से हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के दो मुख्य विषय रखे गए थे 1- राष्ट्र निर्माण में मातृभाषा की भूमिका तथा 2- वर्तमान परिदृश्य में मातृभाषा का महत्व। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के विभिन्न विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुल गीत से हुआ जिसका संचालन डॉक्टर स्वाति सिंह सहायक आचार्य भोजपुरी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय भाषा केंद्र के समन्वयक डॉ सुरेंद्र मिश्रा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वेल्थ मैनेजर अंकित पाठक और मैनेजर देवेंद्र उपस्थित रहे अंकित पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की मातृ भाषाओं की उन्नति करना हमारा कर्तव्य है इसके लिए आवश्यक है कि हम इसके साहित्य और लोक को अधिक से अधिक पढ़े और समझे इतना ही नहीं हमें अपने अध्ययन अध्यापन के लिए भी मातृ भाषाओं का चयन करना होगा जिससे विभिन्न शब्दावलिया बनेंगे और भाषाई समृद्धि से ही बौद्धिक समृद्धि भी विकसित होगी । भाषण प्रतियोगिता में आकाश मिश्रा पुत्र श्री अनिल मिश्रा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर आकाश मिश्रा पुत्र श्री जयप्रकाश मिश्रा M.Ed विभाग रहे पूर्ण ग्राम तृतीय स्थान अभीष्ट दीक्षित को मिला जो बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी है तथा दो सांत्वना पुरस्कार क्रमशः राजवर्धन सिंह बीए द्वितीय वर्ष तथा कविता मां द्वितीय वर्ष को मिला।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आए अंकित पाठक जी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा प्रथम पुरस्कार की धनराशि ₹1000 द्वितीय पुरस्कार की धनराशि ₹700 तृतीय पुरस्कार की धनराशि ₹500 रुपए और और ₹250 के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए। कार्यक्रम में हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की सहायक आचार्य डॉ सुमन लाल अवधी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग की सहायक आचार्य डॉ प्रत्याशा मिश्र भोजपुरी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग की सहायक आचार्य डॉ स्वाति सिंह तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के वेल्थ मैनेजर अंकित पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर निहारिका सिंह एवं डॉ दिव्या वर्मा भी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ प्रत्याशा मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

गौतम बुद्ध महाविद्यालय में हुई दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता,छात्र वर्ग में राजशेखर व छात्रा वर्ग में पिंकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अयोध्या।दो दिवसीय वार्षिक वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन दर्शन नगर स्थित गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय में किया जिसमें जिसमें 100 मी,200 मीकी दौड़ प्रतियोगिता चक्का, गोला व भाला प्रक्षेप लंबी व ऊंची कूद और कुर्सी दौड़ खेल प्रतियोगिता हुई । समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा पाण्डेय व संचालन डॉ निलय तिवारी ने किया।

खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करती हुई प्राचार्य डॉ सीमा पाण्डेय ने कहा कि खेल कूद के माध्यम से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और मौजूदा दौर में खेल कूद में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं।विभिन्न खेल प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बीए प्रथम वर्ग के छात्र राजशेखर यादव व छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बीए तृतीय वर्ग की छात्रा पिंकी को प्राप्त हुआ।

उक्त सभी खेल कूद प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी आनन्द कुमार मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुई। निर्णायक टीम में जोखन सिंह, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा व अखिलेश कुमार वर्मा शामिल रहें। पुरस्कार वितरण पूर्व प्राचार्य डॉ सुनीता अवस्थी व प्राचार्य डॉ सीमा पाण्डेय द्वारा किया गया।

कमिश्नर गौरव दयाल ने बैठक में दिए कड़े निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में प्रस्तावित विकास कार्यो एवम चल रहे पुराने सौन्दर्यीकरण के कार्यो के प्रगति की समीक्षा एवं अयोध्या संरक्षण विकास निधि एवं विकास निधि से कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अयोध्या के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यो से सम्बंधित प्रस्तावित कार्य जो शासन में स्वीकृत हेतु लंबित है,उनकी सूची बनाकर प्रस्तुत की जाय।

जिससे कि शासन में पैरवी कर जल्द स्वीकृत करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन प्रमुख पथों यथा-अवध आगमन पर क्षीरसागर पथ तथा निर्माणाधीन 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के कार्यो में तेजी लायी जाय और जो भी बाधायें आ रही हो उनका तत्काल निराकरण कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के सभी लिंक मार्गो एवं अन्य प्रमुख मार्ग जिनका सौन्दर्यीकरण कराया जाना शेष है सभी का जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ज्वाइंट सर्वे कर लें और अयोध्या में आगामी भीड़ के दृष्टिगत सुगम यातायात हेतु उनकी चैड़ाई निर्धारित कर लें। चौक को जोड़ने वाले सभी मार्गो के सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रस्तुतीकरण बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही चौक से फतेहगंज होते हुये मकबरा तक के मार्ग में कबल स्टोन लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सहित अन्य प्रमुख स्थानों/मार्गो में जहां भी स्ट्रीट लाइट का प्रावधान है उसकी डिजाइन बिना स्वीकृतकराये बिना न लगाई जाय।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में जो भी बाधायें आ रही हों उसके सम्बंध में अवगत कराया जाय, जिस पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में कोई बाधा नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के शहर वाले हिस्से का निर्माण कार्य आगामी रामनवमी से पूर्व कर लिया जाय, जिससे कि आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होंने पाये। बैठक में सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त कार्यपालक अयोध्या तीर्थ विकास क्षेत्र परिषद धीरज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्तगण, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्तागण सहित अन्य उपस्थित रहे।

राजस्व परिषद अध्यक्ष का हुआ स्वागत

अयोध्या।अध्यक्ष राजस्व परिषद हेमंत राव का अयोध्या सर्किट हाउस में आगमन पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवम जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने जायजा लिया और मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियों ने किया बोआई कार्य का जायजा

सोहावल अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारियो ने आज ग्राम पूरे मुन्ना सिंह में प्रजाति COLK-14201 रकबा 0.200 एवँ प्रजाति CO-0118 की बुआई बीज शोधन करके ट्रंच बिध द्वारा करवाने के कार्य का जायजा लिया । इस अवसर पर गन्ना अधिकारी ब्रजेंद कांत सिंह उर्फ विनय सिंह ने मौजूद सभी किसानों को आवश्यक जानकारी दिया । श्री सिंह ने रौजागाव चीनी मिल की तरफ से गन्ना किसानों को दी जा रही अन्य सुविधाओं को भी बताया । इस अवसर पर काफी संख्या में गन्ना किसानों की मौजूदगी रही ।

रौजागांव चीनी मिल ने किसानों से की अपील

अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने गन्ना किसानों से अपील किया है कि वे अपना अपना गन्ना साफ सुथरा लेकर समय से आए और गन्ना की कटाई भी समय पर ही करें जिससे कि गन्ना सूखने न पाए । चीनी मिल की तरफ से अपील किया गया है कि मौसम गर्म होना शुरू हो गया है जिससे गन्ना कटाई के बाद तुरन्त उसका वजन कम होना शुरू हो जाता है।

अतः आप सभी को अवगत कराना है कि आप सभी किसान भाई आपूर्ति हेतु जब भी गन्ने की कटाई करें और जब तक आपूर्ति हेतु पूरा गन्ना तैयार ना हो जाए ऐसी स्थिति में कटे हुए गन्ने का ढेर बनाकर उसे सूखीं पत्तियों से ढककर रखें ताकि वज़न से होने वाले नुकसान से बचा जा सके*इसके साथ ही सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि चीनी मिल को ताजा साफ़ सुथरे गन्ने की आपूर्ति करें।

श्रवणबाधित मानसी के शास्त्रीय नृत्य पर झूमा राम कथा पार्क

अयोध्या।रामोत्सव के रंग को राम कथा पार्क अयोध्या में गीत संगीत नृत्य से कलाकारो की प्रस्तुतियां और भी चटख कर रही है।अपराह्न सत्र में जहां श्रद्धालुजन मानस के विविध प्रसंगों का सरस व्याख्यान सुनकर आनंदित होते हैं वहीं सांस्कृतिक संध्या में पहले आकाशवाणी और दूरदर्शन की प्रख्यात कलाकार सुरुचि उपाध्याय अपने मीठे स्वर में सबसे पहले अयोध्या के वातावरण को चित्रित करते हुए गाया बड़ा सुघर सजल बा अवधपुरी तो ऐसा लगा मानो अयोध्यापुरी के सभी साक्षात दर्शन कर रहे है। भगवान राम के बाल रूप की सराहना करते हुए चंदा मामा आरे आवा पारे आवा गाकर पारंपरिक लोरी सुनाई तो पंडाल में उपस्थित सभी भक्त अपने बालपन से रामलला के बालपन को जोड़कर देखने लगे इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या से मिथिला की परंपरा को अवगत कराया मिथिला मगन भाई आज। मिथिला के उल्लास को अयोध्या के उल्लास से जोड़ते हुए उनकी अगली प्रस्तुति थी मिथिला का कण कण बा खिला।

इसके बाद मंच पर सुषमा गुप्ता और उनके दल ने अपनी प्रस्तुति दी। भगवान श्री राम के जन्म पर चैती प्रस्तुत करते हुए चैतई की तिथि नवमी गई और इसके बाद बधइयां गाकर श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को श्रद्धा निवेदित की । रामलला के बाल रूप की स्तुति करते हुए उन्होंने गाया मोरे राम के छोटे-छोटे पांव तो आस्था की एक लहर पूरे पंडाल में दौड़ गई।लोक भजनों के रंग में डूबे दर्शकों को देवभूमि उत्तराखंड से आई निकिता के दल ने गढ़वाली लोक नृत्य चैता की चैताली प्रस्तुत करके वहां की निश्चलता से सभी को मोह लिया। मस्ती और साफगोई के लिए प्रख्यात हरियाणा के कलाकारो ने अपनी रंग बिरंगी परिधानों में लाठी और ढपली लेकर अपना पारंपरिक नृत्य धमाल प्रस्तुत किया तो पूरे पांडाल में मस्ती और उल्लास का वातावरण पसर गया।हरियाणवी बोली और वाध्ययंत्रों की धुन पर सभी थिरकने लगे।

नृत्यों के माध्यम से रामजी की आराधना के बाद प्रदीप कुमार त्रिपाठी के दल ने कठपुतली के माध्यम से लवकुश प्रसंग का सजीव मंचन करके सभी को स्तब्ध कर दिया। सीता का निर्वसन,वाल्मिकी आश्रम में प्रश्रय,लवकुश की शिक्षा और संस्कारो की दीक्षा सबकुछ इतना सहज था कि दर्शक त्रेता युग का अहसास कर रहे थे। अश्वमेध यज्ञ के दौरान अश्व को बांधने और एक एक कर लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न,को पराजित करने का दृश्य सभी को रोमांचित कर रहा था। महाबली हनुमंत लाल को देखते ही लवकुश को पहचान लेना और भाववश स्वयं को बंधन के बंधवा लेना भावुक कर गया। कठपुतलियों का संचालन,संवाद और वेशभूषा सब कुछ बेहद प्रभावी था। गहराती रात के साथ मंच पर काशी से आई शुभांगी सिंह और दल ने भरतनाट्यम शैली में राम स्तुति के बाद रामायण के प्रसंगों को मंचित किया।इसके बाद मानसी श्रीवास्तव ने भरतनाट्यम के माध्यम से पंचमूर्ति कौत्यम प्रस्तुत किया।

रामायण शब्दम से रामजी के जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत करके सभी को विभोर कर दिया। मानसी श्रीवास्तव श्रवण बाधित होने के बावजूद जिस तरह चपलता से संगीत की धुन पर पर सुर और ताल के साथ नृत्य कर रही थी उसने सभी को अचंभित कर दिया और पूरा पांडाल तालियों को गूंज गया । इटावा से आई रीना यादव के दल ने ब्रज मंडल की आराधना के बाद राधा कृष्ण की स्तुति पर नृत्य किया तो वातावरण में राधे राधे का उद्घोष होने लगा। वहीं जेहर नृत्य के करतबों को देखकर दर्शकों ने अपने दांतो तले उंगली दबा लिया।सर पर छह घड़े लेकर दो घड़ों पर खड़े होकर हाथो में घड़े लेकर किया गया नृत्य सभी को विस्मित कर गया संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने प्रभावी अंदाज में किया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने सभी कलाकारो का सम्मान स्मृति चिह्न देकर देकर किया।इस अवसर पर अतुल कुमार सिंह,दीपशिखा,ऋतिका,रामानुज,गोपाल सिंह,भारती,राजेश समेत भारी संख्या में संतजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन

अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरअप्पा का स्वागत हुआ । इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या का भ्रमण करते हुए राममंदिर में दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर आया हूं, भगवान राम लला का दर्शन करने । उन्होने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां राम लला का मंदिर था उसको तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी।

नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है । उन्होंने कहा कि हम लोग को बहुत खुशी है,पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था लेकिन अब यहां बहुत कुछ है, एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है अयोध्या बहुत बदल गई है । उन्होने कहा कि हमारे जीवित रहते भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा हुआ है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के सवाल पर कहा, मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन नहीं आ पाया, अयोध्या में बहुत भीड़ थी इसलिए नहीं आ पाया और अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं।

केंद्रीय राज्यमंत्री का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।केंद्रीय राज्यमंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता प्रतिमा भौमिक का अयोध्या हुआ । इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ केंद्रीय मंत्री का विमान । इस दौरान केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने राम लला का दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या जिला में शुरू हो गई बोर्ड परीक्षा

अयोध्या।अयोध्या जिला में बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई । बताया जाता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, 9 मार्च तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं ।।जनपद में बनाए गए है 116 परीक्षा केंद्र, हाई स्कूल की परीक्षा में 43 131 और इंटर की परीक्षा में 38945 परीक्षार्थी पंजीकृत । जनपद में पांच जोनल 11 सेक्टर व 116 स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त,, परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर नियुक्त किए गए जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट।