धनबाद: उप डाकघर में घोटाले की राशि 9.38 करोड़ पहुंची,90 खाते फ्रीज
धनबाद। प्रधान डाकघर अंतर्गत गोविंदपुर के निजी शिक्षण संस्थान अवस्थित उप डाकघर में सरकारी राशि की हुई हेराफेरी और घोटाले की राशि बढ़ती जा रही है. शुरुआत में 1.80 करोड़ रुपए की हेराफेरी की बात सामने आई थी. अब तक की जांच में घोटाले की राशि बढ़कर 9 करोड़ 38 लाख पहुंच गई है.
गुरुवार को वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. बताया कि मुख्य आरोपी सुमित सौरभ को निलंबित कर दिया गया है.विभाग ने इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए अभीतक 90 खाते को फ्रीज कर दिया है. जांच अभी जारी है. घोटाले की राशि और बढ़ने की संभावना है.
पहले हुई जांच में 20 लाख रुपए की रिकवरी हुई थी. विभाग के उच्च अधिकारियों के अप्रूवल के बाद ही इस मामले की जांच सीबीआई को हैंड ओवर किया जाएगा. हमने सीबीआई से जांच के लिए अनुशंसा कर दी है.वहीं मुख्य आरोपी सुमीत सौरव जांच टीम के साथ सहयोग नही कर रहे है.
Feb 22 2024, 17:03