चंडीगढ़ मेयर चुनाव में SC के फैसले का सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया स्वागत, कहा– बीजेपी वैलेट चोरी करती है
रांची: पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने का आदेश दिया था। आज फिर से दूसरी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगातार इस तरह के फैसले देने पर जेएमएम केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्वागत किया।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा कि घूसखोर और वैलेट चोर भाजपा का नया नाम करण सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हुआ है। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में किस प्रकार वैलेट चोरी होता है यह सभी ने जान लिया।
बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर ने 16 वोटों से जीत हासिल की थी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शिकस्त दी थी, जिनको 12 वोट मिले थे। जब रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह ने गठबंधन सहयोगियों के आठ वोटों को अवैध घोषित कर दिया, तब मामले में विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद बैलेट पेपर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया जाने लगा। साथी चुनाव के बाद वीडियो भी वायरल हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने, 5 फरवरी की सुनवाई के दौरान इस कार्य की निंदा करते हुए इसे "लोकतंत्र का मजाक" करार दिया था। "खरीद-फरोख्त" के इस मामले पर गहरी चिंता जताते हुए बैलेट पेपर्स और मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करने का फैसला किया था।
Feb 21 2024, 22:06