पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, पीएमएलए कोर्ट से बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी
जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पीएमएलए कोर्ट से अनुमति मांगी है। 23 फरवरी से होने वाले बजट सत्र में पूर्व सीएम हेमंत एक बार फिर से विधान सभा के अंदर अपने धारदार और धाराप्रवाह भाषणों के साथ देखे जा सकते हैं।
दरअसल, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। हेमंत सोरेन इन दिनों ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है।चुकी बजट सत्र काफी कम दिनो का है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि ईडी की विशेष अदालत में होने वाली सुनवाई में यह देखना होगा कि उन्हे कितने दिनों के लिए भाग लेने की अनुमति मिलती है।
बता दें, इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति मिली थी।कांग्रेसी विधायकों की नाराजगी के बीच यह खबर सीएम चंपाई के लिए बड़ी राहत भरी हो सकती है, पूर्व सीएम की एक कोशिश और आश्वासन के बाद इन विधायकों की नाराजगी दूर हो सकती है। इस प्रकार हेमंत सोरेन के पास एक बार फिर से भाजपा को कटघरे में खड़ा करने का मौका होगा, और इसके साथ ही वह अपने विधायकों और नेताओं से वर्तमान सियायी चुनौतियों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
Feb 21 2024, 18:57