जीरो पर आउट होगी तेजस्वी की पार्टी: सैयद शाहनवाज हुसैन
मुजफ्फरपुर : लोकसभा में एक भी सीट नहीं है और वे केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं। जनता ने 2019 में जोरो पर आउट किया। 2024 में भी तेजस्वी को पार्टी को जीरो पर आउट होगी। 40 की 40 सीटें भाजपा व उसकी सहयोगी दलों को मिलेगी। नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को गोबरसही डुमरी स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से कही।
![]()
उन्होंने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव का डीएनए बिहार की जनता अच्छी तरह जान चुकी है। कांग्रेस की भी हालत किस तरह बदहाल है, वह जगजाहिर है।
कहा कि बिहार की जनता को सिर्फ पीएम मोदी पर भरोसा है। वह जनता के विश्वास पर शत प्रतिशित खड़े उतरे हैं। यहां अब किसी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। जन विश्वास के नाम पर सिर्फ प्रमण होगा, तेजस्वी को यात्रा से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
डबल इंजन की सरकार ने किया चौतरफा विकास
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सूबे में चौतरफा विकास किया है। गांव तक तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और उसका लाभ लोग उठा रहे है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान दुनिया में बढ़ा है। आज पूरी दुनिया में भारत की धाक है। कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता जानती है कि मोदी के नेतृत्व में ही देश के विकास की मौजूदा रफ्तार कायम रहेगी। भारतीय जनता पार्टी और सभी सहयोगी दलों के एक-एक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी









भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम अनुकूलन से संबंधित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में संपन्न हुआ l
Feb 21 2024, 12:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k