भाजपा अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष ने बीआईटी सिंदरी निदेशक को किया सम्मानित
सिंदरी । भाजपा ग्रामीण अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश बाउरी ने बीआईटी सिंदरी निदेशक पंकज राय को मंगलवार को आम के फलदार वृक्ष एवं शाल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कॉलेज कैंपस में कार्यरत महिला व पुरुष सफाईकर्मियों विरन देवी, शीला देवी, सपना देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, मुनिया देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, सारो देवी, आशीष कुमार, सिकंदर राम, दीप कुमार, रिक्की रजक, संजय वाल्मीकि, राजू कुमार, सोनू कुमार को काम से वंचित नहीं करने के लिए निदेशक से आग्रह किया। संस्थान निदेशक ने आश्वसत किया कि सभी महिला एवं पुरुष सफाई कर्मियों को काम में रख लिया जाएगा। वार्ता में उपस्थित सिंदरी नगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री देवासीष सहिश एवं शिव प्रकाश, राहुल धीवर, राजू मेहता, विष्णु बाउरी, उदय गोराई उपस्थित थे।
Feb 21 2024, 06:34