रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 1239 युवक युवतियों रोजगार एवं प्रशिक्षण के लाभ लेने हेतु अपना निबंधन कराया
जीविका के रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़
आज दिनांक 20 फरबरी 2024 स्थानीय मध्य विद्यालय अनंत कमतौल, प्रखंड -कुढनी जिला मुज़फ्फरपुर में प्रखंड परियोजना क्रियान्वन इकाई कुढनी के माध्यम से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, रितेश कुमार क्षमता संबर्धन एवं संस्था निर्माण , उज्जवल कुमार प्रबंधक मानव संसाधन ,शोभा साव प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण , सोमनाथ रोजगार प्रबंधक , मनीत कुमार प्रखंड परियोजना प्रबन्धक(प्रभार) कुढनी, मीरा महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ , कस्तूरबा महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, आज़ाद महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, शक्ति महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, ज्ञान महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ, नारी शक्ति महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ की अद्यक्ष एवं सचिव निर्मला देवी, रेनू देवी , सरिता देवी , माधुरी देवी ,प्रतिमा देवी ,मंजू देवी , शांति देवी, सुनीता देवी इत्यादि ने समल्लित रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l इसके पूर्व सोमनाथ जिला रोजगार प्रबंधक ने अपने स्वागत अभिभाषण में मुख्या अतिथि जीविका जिला प्रबंधक महोदया का स्वागत अभिवादन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिय धन्यवाद ज्ञापन किया l साथ ही उन्होंने मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न नियुक्त संस्थाओं एवं प्रशिक्षण संस्थाओं विस्तृत जानकारी दिया ,उन्होंने बताया की जीविका परियोजना अपने स्थापन काल से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे परिवारों के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण एवं जिवोकोपर्जन उपलब्ध करने के लिय प्रायसरत रही है इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रक के युवक युवतियों निशुल्क रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्येश्य से आज रोजगार सह मार्गदर्शन मेलामार्ग आयोजन किया गया l
जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने एवं सम्बंधित संकुल स्तरीय प्रतिनिधियों बधाई दिया की उन्होंने सफलतापूर्वक इतने बड़े कर्यक्रम का आयोजन किया l उन्होंने मेले युवक युवतियों एवं अभिभाक से कार्यक्रम से लाभ उठाने का अहवान किया l मेले में जिला कर्यक्रम से आये हुए क्षमता संबर्धन एवं संस्था निर्माण रितेश कुमार ने भी युवायो से मेले का लाभ उठाने का अनुरोध किया l उज्जवल कुमार प्रबंधक मानव संसाधन , शोभा साव प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण अपने वक्तब से युवायो को लभान्वित किया l मानित कुमार प्रखंड परियोजना प्रबन्धक(प्रभार) कुढनी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कर्यक्रम का समापन किया । मौके पर क्ष्रेत्रीय समन्वयक घनश्याम कुमार , क्ष्रेत्रीय समन्वयक प्रगति आनंद ,लेखापाल प्रज्ञा प्रिया , सामुदायिक समन्वयक अमृता कुमारी, उषा कुमारी, डॉली देवी, रिभा कुमारी, संजू कुमारी, नेहा कुमारी, रीना कुमारी, माधवी कुमारी , चंद्रकेत कुमार , कार्यालय सहायक विजय कुमार पंडित,सपना कुमारी एवं राकेश कुमार तथा विकास कुमार l एवं कुढनी प्रखंड के काविल एवं होनहार सभी कैडर उपस्थित रहे l
Feb 20 2024, 18:34