/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर को किया जप्त, पुलिस को देख चालक हुआ फरार Gaya City News
पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर को किया जप्त, पुलिस को देख चालक हुआ फरार


गया : जिले की डेल्हा थाना की पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। 

इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिल रही थी कि डेल्हा थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदा एक ट्रैक्टर को जप्त किया। इस दौरान चालक पुलिस को देखकर भाग निकला। ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है और ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया जा रही है। 

इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 44/2024 दर्ज कर आगे की उचित कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया में पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा पर किया जमकर कटाक्ष : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताये अभिभावक

गया। बिहार के गया में पूर्व सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 24 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर बैठक की गई।

इस दौरान मीडिया ने आरजेडी का खाता नहीं खुलने का सवाल किया तो पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभावक बताया तो वहीं भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब आरजेडी का खाता नहीं खुलेगा तो भाजपा गठबंधन करने के लिए क्यों इधर से उधर चल रही है। 

रात-दिन विधायक को तोड़ने और जोड़ने में चल रही है। मैं चुनौती देता हूं कि जिसको भी अगर अकेले लड़ने के लिए दम-खम है तो आ जाय ना, औकात समझ में आ जाएगी। जांच होने के सवाल पर डॉ0 सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर जांच हो तो पूरी कैबिनेट की जांच होनी चाहिए।

पूरे कैबिनेट में सभी मंत्री का जांच होना चाहिए। अगर मैं स्वयं भी घोटाला किये होंगे तो मेरा भी जांच होनी चाहिए। जो किसान विरोधी है उसको इस बार चुनाव के मैदान में ज्ञान हो जाएगा। नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं और अभिभावक रहेंगे। लेकिन जो गलती करेगा उसको पेरिसमेंट मिलेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बालिका आवासीय विद्यालय के हेड मास्टर पर महिला गार्ड ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाना में दिया आवेदन

गया : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय प्राथमिक विद्यालय बगुला के एक महिला पूर्व गार्ड ने विद्यालय के हेड मास्टर पर छेड़छाड़ संबंधित मामले को लेकर जिला में एसी/एसटी थाना में आवेदन दिया है।

इस संबंध में विद्यालय के हेड मास्टर से बातचीत करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने बातचीत करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। पिड़ित महिला ने बताया कि मोहनपुर थाना में आवेदन देने गई तो मोहनपुर थाना के पुलिस ने आवेदन नहीं लिया।

बताया कि विद्यालय में मै दस वर्ष से गार्ड पद पर कार्य कर रही थी। वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बालिका विद्यालय में पुरुष शिक्षक की जरूरत नहीं है, इसमें महिला शिक्षक के हीं लोगों ने साफ तौर पर मांग किया है। कहा कि इस विद्यालय में महिला शिक्षक हीं होनी चाहिए।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

बड़ी खबर : गया में भारी मात्रा में नकली नोट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, नकली नोट छापने का उपकरण भी हुआ बरामद

गया : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भारी मात्रा में नकली नोट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के पास से नकली नोट छापने का उपकरण भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि 6 महीने से नकली नोट छापने का काम चल रहा था। 

दरअसल जिले के चेरकी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है। थाना इलाके के कुरवांमा गांव से लगभग 4 लाख 73 हजार रुपया बरामद किया है। इसमें पांच सौ, दो सौ, एक सौ, पचास रुपया का नोट के साथ दो काले रंग का बैग और नकली नोट बनाने की मशीन बरामद किया गया है। 

इस मामले में चेरकी थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने बताया की गुप्त रूप से सूचना मिली की कुरमावां गांव में नकली नोट बनाई जा रही है। जिसे देखते हुए एसडीपीओ बोधगया के आदेश पर एक टीम गठित कर चेरकी थाना की पुलिस ने छापेमारी किया,छापेमारी के क्रम में नकली नोट छापने वाले दो व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। 

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुरमावां निवासी बिरेंद्र कुमार और टनकुप्पा थाना इलाके के चामूखाप के रहने वाले अनुज कुमार को गिरफ्तारी किया गया है। इसमें दो प्रिंटर, गांधी जी की तस्वीर वाली मोहर, स्क्रीन प्रिंटिंग फ्रेम, पेपट कटर, मास्टर पेपर के साथ अन्य मोहर भी बरामद किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है की आगामी लोकसभा चुनाव में खपाने की तैयारी की जा रही थी। 

चेरकी थाना प्रभारी ने कहा पिछले छह महीने से ये लोग इस काम का अंजाम दे रहा था।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

कोतवाली पुलिस ने चोरी के कांड में दो अभियुक्त को पकड़ा, भेजा जेल

गया – जिले की कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मोहम्मद गोल्हेन अहमद और अमन कुमार है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के कांड में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो मोहम्मद गोल्हेन अहमद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अवगिला मुहल्ले और अमन कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बीघा मुहल्ले का रहने वाला है। 

इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 80/2024 दर्ज पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

चंदौती पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को दबोचा

गया - बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक अभियुक्त पिंकु कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त चंदौती थाना क्षेत्र के जगरनाथ पुर का रहने वाला है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जो चंदौती थाना क्षेत्र के जगरनाथ पुर का रहने वाला पिंकु कुमार, पिता- नरेश यादव है।

इस संबंध में चंदौती थाना में कांड संख्या 477/23 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

लोजपा नेत्री ने वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ शिवबचन सिंह की निधन पर शोक संवेदना प्रकट की

गया। गया जिले के जाने-माने समाज सेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ शिवबचन सिंह की निधन पर लोजपा नेत्री ने शोक संवेदना प्रकट की.

गया जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवबचन सिंह के निधन होने पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए लोजपा(R) अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव डॉ कुमारी गीता पासवान ने कहा कि शिव बचन सिंह

गया जिले के जाने-माने समाजसेवी के साथ-साथ सिविल कोर्ट गया के वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य, साहित्यकार, शिक्षा प्रेमी, खेल प्रेमी भी थे।उनके निधन से गया जिला सहित बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है।

मुखिया को सर पर रिवाल्वर के बट से प्रहार कर किया घायल : बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवां के मुखिया रजिया देवी को वार्ड सदस्या पति के द्वारा उनके घर पर हीं रिवाल्वर के बट से सर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

इसकी जानकारी मुखिया पति संजय कुमार ने दिया. बताया कि वार्ड सदस्या पति प्रदीप कुमार ने शनिवार को मेरे घर पर आकर मेरे पत्नी रजिया देवी मुखिया को रिवाल्वर के बट से सर पर प्रहार कर दिया इस दौरान जो बेहोशी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रोगी को प्राथमिक उपचार कर स्थिति को खराब देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया है। जहां इलाज जारी है।

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से वार्ड सदस्या पति का बाईक जप्त कर थाने लाई है। जबकि वार्ड सदस्या पति फरार बताया जाता है। इस संबंध में मुखिया पति संजय कुमार ने बाराचट्टी थाना को लिखित आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

गया रेलवे जंक्शन पर रेल मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान : 148 बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

गया। गया रेलवे जंक्शन पर शनिवार को रेल मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। 

इस दौरान टिकट चेकिंग अभियान में कुल 148 बेटिकट यात्री को पकड़ा गया जिनसे 61265 रुपया जुर्माना की वसूली की गई है। 

रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे न्यायायिक दंडाधिकारी सुशांत सागर के नेतृत्व में चलाया गया। इस मौके पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में सीआईटी आर.आर सिन्हा, सीएसजी लोकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में टीटीई, टीसी तथा आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी व जवान शामिल रहे।

सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप उत्पाद विभाग ने जप्त शराब एवं महुआ फूल का किया विनष्टीकरण

गया/डोभी। सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप भारी मात्रा में जप्त देसी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है। इस दौरान इस कार्य में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी बाराचट्टी अंचलाधिकारी अरुण कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक प्राणेश कुमार की उपस्थिति में जप्त शराब एवं महुआ फूल का विनष्टीकरण किया गया।

इस दौरान उत्पाद निरीक्षक ने बताया देसी शराब 22 सौ लीटर लगभग, विदेशी शराब 52 सौ लीटर एवं महुआ फूल लगभग दो हजार केजी विनष्टीकरण किया गया है। 

इसमें बताया गया कि उत्पाद विभाग के साथ-साथ डोभी, बाराचट्टी, शेरघाटी, इमामगंज बहेरा ओपी सहित कई थाने में जप्त अवैध शराब एवं महुआ फूल शामिल है। सभी जप्त किए गए शराब भरी बोतल को जेसीबी से चूर कर खोदे गए गड्ढे में जमींदोज कर दिया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।