/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन।* sultanpur
*उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन।*
सुलतानपुर 19 फरवरी/ उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 नये भारत का ग्रोथ इंजन विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश जिला स्तरीय कार्यक्रम का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0
आर0एम0 वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उद्यमी बलदेव सिंह, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में आये हुए मा0 जनप्रतिनिधियों व उद्यमियों का ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद मंूज क्राफ्ट का मोमेन्टो व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0, के बारे में विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर में 22 विभागों के अन्तर्गत कुल-554 एमओयू हस्ताक्षर किये गये थे, जिसके सापेक्ष कुल निवेश रू0 3169.13 करोड़ एवं 22283 रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (2024) के लिये 14 विभागों के कुल-138 इकाईयॉ जिनका कुल निवेश रू0 910.13 करोड़ एवं रोजगार सृजन 6289 है, जी.बी.सी. में शामिल किये गये हैं। उन्होंने उद्योग एवं रोजगार सृजन के बारे में प्रकाश डाला। इसी प्रकार उद्यमी/निवेशक बलदेव सिंह सहित कई अन्य उद्यमियों द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत साइन किये गये ओएमयू व जी.बी.सी. हेतु तैयार इकाईयों की प्रगति के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्ष, नगर पालिका प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से निवेशक दीपक सिंह, अभय सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, आयुष जायवाल, राकेश निषाद, आकाश शर्मा, दिलशाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में राकेश निषाद, आकाश शर्मा, दिलशाद हुसैन को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत अरविन्द कुमार, शनी देवल, मो0 सारूख, सत्य नारायण को टूलकिट्स का वितरण कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार, मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा लखनऊ के इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मा0 जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त उपस्थित उद्यमियों द्वारा देखा व सुना गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी महोदया का ओडीओपी उत्पाद से बने मोमेन्टो व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा द्वारा सभी उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना हेतु उपलब्ध कराये गये सभी आधारभूत सुविधाएं-भूमि, बिजली, पानी, सड़क आदि सभी उद्यमियों को सहजता से उपलब्ध हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास तीव्रगति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को नये-नये रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने देश व राज्य के औद्योगिक विकास की तुलना अन्य देशों के साथ करते हुए कहा कि आज भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जनपद सुलतानपुर में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने सभी उपस्थित उद्यमियों व आम जनमानस का धन्यवाद ज्ञापित किया। मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। मंच का सफल संचालन मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्यामचन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
*उनुरखा में समूह की महिलाओं का छः दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का हुआ समापन*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सुल्तानपुर और जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा अखण्ड नगर के संयुक्त तत्वावधान में छः मशरूम प्रशिक्षण का हुआ समापन जहां बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के शीतला यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा और यह निःशुल्क प्रशिक्षण है जिसके माध्यम से महिलाओं को घर बैठे कार्य करने का मौका मिलेगा और अपने कार्य से कमाई भी घर बैठे कर सकेंगी। इस मौके पर जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(FPO) के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं उन्होंने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान का धन्यवाद देते हुए कहा कि आरसेटी सुल्तानपुर के माध्यम से जय ज्ञान नगर उनुरखा में दूसरी बार मशरूम का प्रशिक्षण चलाया गया जो कि बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हमेशा किसानों के हित में कार्य कर रही है और गांव के अन्नदाता व महिला किसानों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र एक बहुत बड़ा व्यापार है जो कि अन्नदाता को आर्थिक मजबूती प्रदान करता है जिसमें मशरूम की खेती महत्वपूर्ण है।उन्होंने बताया कि जय ज्ञान एफ पी ओ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को मशरूम का बाजार उपलब्ध कराया जाएगा और पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर बीएमएम देव प्रकाश मिश्रा द्वारा सभी लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
*अगले 100 दिन महत्वपूर्ण,मिशन मोड में जुटे कार्यकर्ता : विजय रघुवंशी*
*लाभार्थी संपर्क अभियान की मंडल कार्यशाला हुई आयोजित*

*25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थियों से संपर्क करेंगे भाजपाई*

सुल्तानपुर,राम मनोहर लोहिया विद्यालय रामदासपुर में कटका मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला आयोजित हुई। मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अगले 100 दिन महत्वपूर्ण है।इन 100 दिनों में कार्यकर्ताओं को बूथों को मजबूत व फुलप्रूफ बनाने में मिशन मोड में जुटना होगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रचार का रोडमैप दिया।पार्टी प्रवक्ता रघुवंशी ने बताया 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलेगा।संपर्क के दौरान कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का पत्रक देने,घरों पर स्टीकर लगाने ,लाभार्थी से संवाद कर सेल्फी लेने और डिटेल सरल ऐप पर अपलोड करने का काम करेंगे। पूर्व मंडल अध्यक्ष दान बहादुर तिवारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तार से जानकारी दी।मंडल प्रभारी बबिता तिवारी ने बताया पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक बूथ पर 20 से 40 लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने के के लिए बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया।उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,सुरेश पाण्डे,अजय जायसवाल, शीतला पाण्डे, प्रिंस सिंह,माया गुप्ता आदि मौजूद रहे।इसके अलावा नगर, शिवनगर, कुड़वार, पीपरगांव, लंभुआ मंडल की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप शुक्ला, संजय उपाध्याय, सुनील वर्मा,डॉ प्रीति प्रकाश व विभिन्न कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आकाश जायसवाल,संतोष सिंह,महावीर श्रीवास्तव,अवधेश दुबे,मनोज श्रीवास्तव, राम अभिलाष सिंह व संजय सरोज आदि ने की।
*हेलो चैंप्स स्कूल, सीताकुंड में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*
सुल्तानपुर,हेलो चैंप्स स्कूल,सीताकुंड में हाल ही में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स तैयार किए, जैसे कि जल चक्र, सौर मंडल, तोलनीय मशीन, प्राथमिक चिकित्सा, शरीर के अंग आदि। विद्यालय के प्रबंधक श्री संदीप सिंह जी भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे। संदीप सिंह जी के आदर्शवाणी संदेशों के साथ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ही हैं जो हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखा सकती हैं। शिक्षा में प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट्स का महत्व अत्यंत उच्च होता है, जो छात्रों को स्वतंत्रता और सोचने की क्षमता प्रदान करता है। हमारे छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समस्याओं के समाधान के लिए उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दी हैं, जिससे हमारा विज्ञानिक दृष्टिकोण मजबूत होता है। विद्यार्थियों को विज्ञान में रुचि और प्रेरणा प्राप्त होनी चाहिए, क्योंकि यह हमारे भविष्य का निर्माणकर्ता है। इस प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों की उत्कृष्टता को प्रकट किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
*एसडीएम के अचानक निरीक्षण से विनियमित क्षेत्र में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर,एसडीएम के अचानक निरीक्षण से विनियमित क्षेत्र में मचा हड़कंप। विभागीय बाबू अभिजीत सिंह मौके से मिले नदारद। तत्काल फोन कर बुलाया गया बाबू को। कार्यालय में फाइलों के बिखरे हुए और रखरखाव,रजिस्टर मेनटेन न होने एवं साफ सफाई न होने समेत तमाम खामियों पर हुए नाराज एसडीएम सीपी पाठक। कई दिनों से विनियमित क्षेत्र कार्यालय बना था चर्चा का विषय। कार्यालय के ऊपर भवन निर्माण के लिए तत्काल प्रपोजल भेजने के निर्देश। हमेशा कूल रहने वाले एसडीएम सीपी पाठक अव्यवस्था देख नाराज होते आए नजर।
*प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी मिला लहूलुहान*
सुल्तानपुर,प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी मिला लहूलुहान। गर्दन पर धारदार हथियार के जख्म। गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर से भेजे गए अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय।अखंडनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खुशामदपुर जूनियर हाई स्कूल के पास का मामला।घायल की पहचान सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र राममनोरथ यादव निवासी रामपुर थाना सरपतहां जौनपुर के रूप में।सूचना पर पहुंची अखण्डनगर पुलिस,मामले की जांच पड़ताल।कोतवाल रवि कुमार सिंह बोले,तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
*डीजे में घुसी क्रेटा कार,एक की हुई मौत व तीन घायल,घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल*
सुलतानपुर,रविवार के देर शाम शिवगढ थाना क्षेत्र के कंधईपुर बाजार के दरपापुर मोड पर क्रेटा कार डीजे में जा घुसी,जिसके चलते एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तीन अन्य सवार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली देहात और शिवगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कंधईपुर दरपापुर मोड के पास रविवार रात आठ बजे दुर्गापुर की तरफ से कुमारगंज (अयोध्या) से शिवगढ बारात आ रही थी। क्रेटा कार सवार बाराती दुर्गापुर की ओर जा रहे थे कि डीजे में कार जा घुसी,जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल भेजवाया और फिर
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया वही इसके साथ साथ जांच पडताल की,आधार कार्ड से मृतक की पहचान पिथनी,कुमारगंज (अयोध्या) निवासी अजय सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह के रूप में हुई। घायल डॉ.शशि प्रकाश,आजाद सिंह व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
*सेक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख में पहुंचेगा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र निगरानी में होगा ओपेन और जानें क्या होगा प्रतिबंधित*

सुल्तानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र सेंटरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख में पहुंचेगा। इसे कोषागार से लेकर सुबह पांच बजे लेकर केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ही उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर कोषागार में जमा कराएंगे। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दी है। इसके साथ ही वे अपने केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहेंगे। 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह आठ से साढ़े नौ बजे के बीच अपने केंद्रों पर पहुंचना होगा। डेढ़ घंटे प्रवेश देने के बाद गेट बंद हो जाएगा। दूसरी पाली में भी अभ्यर्थियों का प्रवेश दो बजे से शुरू हो जाएगा। डेढ़ घंटे बाद साढ़े तीन बजे प्रवेश बंद हो जाएगा। कक्ष में पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी होगी। स्कैनिंग में मिलान होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। ये सभी सामग्रीयां रहेगी प्रतिबंधित।मोबाइल फोन,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइश,टोपी,धूप का चश्मा,घड़ी,पेंसिल,ज्वैलरी का सामान,लंच बॉक्स और पेंसिल बॉक्स। परीक्षा में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी।जोनल मजिस्ट्रेट- 6
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 13
स्टैटिक मजिस्ट्रेट- 41
कक्ष निरीक्षक- 1396
सहायक कक्ष निरीक्षक- 135
केंद्र व्यवस्थापक- 29 अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक केंद्रों पर पुलिस की एक सेल स्थापित की गई है। प्रतिबंधित सामान लाने वाले अभ्यर्थियों को सामान गेट के बाहर सेल पर जमा कर लिया जाएगा। वापसी में अभ्यर्थियों को सामान दिया जाएगा। कहीं गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
*बिजली विभाग पर यूपी सरकार का 440 वोल्ट करंट का लगा झटका*
सुल्तानपुर बिजली विभाग पर यूपी सरकार का 440 वोल्ट करंट का लगा झटका। MVVNL एमडी ने की बड़ी कार्रवाई,राजस्व घोटाले में 9 अधिकारी व कर्मचारी हुए निलंबित। सुल्तानपुर के अधिकारियों-कर्मियों की मिली संलिप्तता। तत्कालीन XEN सुल्तानपुर संजीव सिंह को निलंबित किया उसके साथ साथ 2 उप खंड अधिकारी,4 जेई और 2 कार्यकारी सहायक भी निलंबित हुए है। बड़ी कार्यवाही से प्रदेश भर के बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
*दिसंबर माह में करंट की चपेट में आने से मरी भैंस का दोबारा होगा पोस्टमार्टम*
पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में दिसंबर माह में करंट से हुई एक भैंस की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस जमीन से भैंस की बॉडी को निकलवा कर दोबारा करवाएगी पोस्टमार्टम। दरअसल सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी उषा तिवारी ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया है कि गांव के सूर्य प्रकाश तिवारी ने अपने खेत में नंगा तार दौड़ा रखा था,जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी चपेट में आने से 22 दिसंबर 2023 को उनकी भैंस की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच गहमा गहमी रही,उसी समय गांव वालों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता भी करवा दिया। इसके बाद महिला ने भैंस के शव को जमीन में दफना दिया था। आरोप है कि सूर्य प्रकाश तिवारी अपनी बात से मुकर गए और महिला को पैसा देने से मना कर दिया। जिस पर महिला ने आरोपी सूर्य प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट पशु चिकित्साधिकारी को भेजी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं पशु चिकित्सक का कहना है कि आज पीड़िता का अपने घर पर न होने के कारण शव को जमीन से नहीं निकाला जा सका है,उनकी ड्यूटी दूसरी जगह लगी है अब दो दिन बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।