/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *एसडीएम के अचानक निरीक्षण से विनियमित क्षेत्र में मचा हड़कंप* sultanpur
*एसडीएम के अचानक निरीक्षण से विनियमित क्षेत्र में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर,एसडीएम के अचानक निरीक्षण से विनियमित क्षेत्र में मचा हड़कंप। विभागीय बाबू अभिजीत सिंह मौके से मिले नदारद। तत्काल फोन कर बुलाया गया बाबू को। कार्यालय में फाइलों के बिखरे हुए और रखरखाव,रजिस्टर मेनटेन न होने एवं साफ सफाई न होने समेत तमाम खामियों पर हुए नाराज एसडीएम सीपी पाठक। कई दिनों से विनियमित क्षेत्र कार्यालय बना था चर्चा का विषय। कार्यालय के ऊपर भवन निर्माण के लिए तत्काल प्रपोजल भेजने के निर्देश। हमेशा कूल रहने वाले एसडीएम सीपी पाठक अव्यवस्था देख नाराज होते आए नजर।
*प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी मिला लहूलुहान*
सुल्तानपुर,प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी मिला लहूलुहान। गर्दन पर धारदार हथियार के जख्म। गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर से भेजे गए अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय।अखंडनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खुशामदपुर जूनियर हाई स्कूल के पास का मामला।घायल की पहचान सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र राममनोरथ यादव निवासी रामपुर थाना सरपतहां जौनपुर के रूप में।सूचना पर पहुंची अखण्डनगर पुलिस,मामले की जांच पड़ताल।कोतवाल रवि कुमार सिंह बोले,तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
*डीजे में घुसी क्रेटा कार,एक की हुई मौत व तीन घायल,घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल*
सुलतानपुर,रविवार के देर शाम शिवगढ थाना क्षेत्र के कंधईपुर बाजार के दरपापुर मोड पर क्रेटा कार डीजे में जा घुसी,जिसके चलते एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तीन अन्य सवार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली देहात और शिवगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कंधईपुर दरपापुर मोड के पास रविवार रात आठ बजे दुर्गापुर की तरफ से कुमारगंज (अयोध्या) से शिवगढ बारात आ रही थी। क्रेटा कार सवार बाराती दुर्गापुर की ओर जा रहे थे कि डीजे में कार जा घुसी,जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल भेजवाया और फिर
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया वही इसके साथ साथ जांच पडताल की,आधार कार्ड से मृतक की पहचान पिथनी,कुमारगंज (अयोध्या) निवासी अजय सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह के रूप में हुई। घायल डॉ.शशि प्रकाश,आजाद सिंह व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
*सेक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख में पहुंचेगा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र निगरानी में होगा ओपेन और जानें क्या होगा प्रतिबंधित*

सुल्तानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र सेंटरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख में पहुंचेगा। इसे कोषागार से लेकर सुबह पांच बजे लेकर केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ही उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर कोषागार में जमा कराएंगे। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दी है। इसके साथ ही वे अपने केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहेंगे। 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह आठ से साढ़े नौ बजे के बीच अपने केंद्रों पर पहुंचना होगा। डेढ़ घंटे प्रवेश देने के बाद गेट बंद हो जाएगा। दूसरी पाली में भी अभ्यर्थियों का प्रवेश दो बजे से शुरू हो जाएगा। डेढ़ घंटे बाद साढ़े तीन बजे प्रवेश बंद हो जाएगा। कक्ष में पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी होगी। स्कैनिंग में मिलान होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। ये सभी सामग्रीयां रहेगी प्रतिबंधित।मोबाइल फोन,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइश,टोपी,धूप का चश्मा,घड़ी,पेंसिल,ज्वैलरी का सामान,लंच बॉक्स और पेंसिल बॉक्स। परीक्षा में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी।जोनल मजिस्ट्रेट- 6
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 13
स्टैटिक मजिस्ट्रेट- 41
कक्ष निरीक्षक- 1396
सहायक कक्ष निरीक्षक- 135
केंद्र व्यवस्थापक- 29 अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक केंद्रों पर पुलिस की एक सेल स्थापित की गई है। प्रतिबंधित सामान लाने वाले अभ्यर्थियों को सामान गेट के बाहर सेल पर जमा कर लिया जाएगा। वापसी में अभ्यर्थियों को सामान दिया जाएगा। कहीं गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
*बिजली विभाग पर यूपी सरकार का 440 वोल्ट करंट का लगा झटका*
सुल्तानपुर बिजली विभाग पर यूपी सरकार का 440 वोल्ट करंट का लगा झटका। MVVNL एमडी ने की बड़ी कार्रवाई,राजस्व घोटाले में 9 अधिकारी व कर्मचारी हुए निलंबित। सुल्तानपुर के अधिकारियों-कर्मियों की मिली संलिप्तता। तत्कालीन XEN सुल्तानपुर संजीव सिंह को निलंबित किया उसके साथ साथ 2 उप खंड अधिकारी,4 जेई और 2 कार्यकारी सहायक भी निलंबित हुए है। बड़ी कार्यवाही से प्रदेश भर के बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
*दिसंबर माह में करंट की चपेट में आने से मरी भैंस का दोबारा होगा पोस्टमार्टम*
पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में दिसंबर माह में करंट से हुई एक भैंस की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस जमीन से भैंस की बॉडी को निकलवा कर दोबारा करवाएगी पोस्टमार्टम। दरअसल सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी उषा तिवारी ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया है कि गांव के सूर्य प्रकाश तिवारी ने अपने खेत में नंगा तार दौड़ा रखा था,जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी चपेट में आने से 22 दिसंबर 2023 को उनकी भैंस की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच गहमा गहमी रही,उसी समय गांव वालों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता भी करवा दिया। इसके बाद महिला ने भैंस के शव को जमीन में दफना दिया था। आरोप है कि सूर्य प्रकाश तिवारी अपनी बात से मुकर गए और महिला को पैसा देने से मना कर दिया। जिस पर महिला ने आरोपी सूर्य प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट पशु चिकित्साधिकारी को भेजी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं पशु चिकित्सक का कहना है कि आज पीड़िता का अपने घर पर न होने के कारण शव को जमीन से नहीं निकाला जा सका है,उनकी ड्यूटी दूसरी जगह लगी है अब दो दिन बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
*पीएम आवास धांधली में परियोजना निदेशक निलंबित,जानें पूरा मामला*
लाख समझाने के बाद भी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में अधीनस्थ की गलती को छिपाना और उसे बचाना जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को महंगा पड़ा। शासन ने उन्हें IGRS पर आई शिकायत के मामले में निलंबित कर दिया है। इसका आदेश भी अधिकारी के पास आ गया है।
भदैंया विकास खंड के गोमती किनारे सलाहपुर निवासी का कच्चा खपरैल और टिनशेड का घर है। तीन साल पहले उनका नाम पीएम आवास सूची में आया,जिसकी संस्तुति प्रधान और सचिव ने कर दी। आरोप है कि इसके बाद कमीशन को लेकर प्रधान व सचिव से नाराज हो गए और आवास संख्या आइडी यूपी 137912698 पर,जगह गांव की ही को दे दिया गया। इसकी जानकारी पीड़ित को तब हुई जब इस आईडी पर आवास की पहली किस्त 40,000 की रकम जारी हो गई।
पीड़िता को जब जिले के अधिकारियों और सांसद से शिकायत के बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो उसके पुत्र ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत कर दी। इस मामले में बीडीओ ने जांच के नाम पर फर्जी रिपोर्ट तैयार करवा कर निस्तारण दर्शा दिया। फर्जी निस्तारण का यह मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने बीडीओ को निलंबित करने का आदेश दिया,किंतु जिले के अधिकारियों ने उनका बचाव किया है।  
*आज 16,752 अभ्यर्थी 29 केंद्रों पर देगे परीक्षा,सभी तैयारियां पूर्ण*
सुलतानपुर में आज शनिवार और आगामी रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी सिर्फ दो पेन व प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति है। दो दिन जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 67 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देगे। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया है। प्रशाशन ने जिले में पुलिस नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी कमर कस रखी है। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने जबकि बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया था। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा संचालित रखने का निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिया था। जिसके क्रम में शुक्रवार को जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापको ने अपने परीक्षा केंद्रों पर बैठक कर अंतिम रूप दिया है। जिले में अभ्यार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए एक शनिवार व आगामी रविवार में दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले को छह जोन 13 सेक्टरों में बाटा है। प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 1396 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। समय से डेढ घंटे पहले अभ्यर्थी को पहुंचना होगा परीक्षा केंद्रों पर जिसके लिए पुलिस परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश पाएंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ले जाने पर प्रतिबंध है। कैंडिडेट्स को पेनड्राइव,इरेज़र,इलेक्ट्रॉनिक पेन,स्कैनर, ईयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर,कैलकुलेटर, मोबाइल,कैमरा,घड़ी,चाबी,ब्लूटूथ व हेल्थ बैण्ड जैसी वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी सिर्फ दो पेन,प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्रो पर जा पाएंगे। कागज के टुकड़े,प्लास्टिक पाउच, क्रेडिट या डेबिट कार्ड,स्केल,कॉपी,बटुआ, हैंडबैग,पेंसिल बॉक्स,पर्स,चश्मा,टोपी,ज्वेलरी और खाने की चीजों को भी ले जाने पर रोक रहेगी। इन सभी वस्तुओं को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाएगी परीक्षा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेंटरों का निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को नकलविहीन व शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। अफवाह फैलाने पर दर्ज होगा मुकदमा परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि यदि किसी भी परीक्षार्थी व कर्मचारियों द्वारा परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाई जाएगी तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं।
*सांसद मेनका ने रक्षा मंत्री से भेंट कर दिया धोपाप ब्रांड का गिफ्ट*
*सांसद मेनका प्रधानमंत्री के लखपति दीदी के एजेंडे को संसदीय क्षेत्र में कर रही साकार*

*सांसद ने रक्षा मंत्री को दी महिला समूहों को सबल व स्वावलंबी बनाने की जानकारी*

*जिले में गठित 15386 समूहों में जुड़ी 177437महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने शुक्रवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास 17 अकबर रोड,नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान श्रीमती गांधी ने रक्षा मंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर अन्तर्गत पौराणिक धार्मिक स्थल धोपाप ब्रांड के नाम पर समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों जैसे साबुन, अगरबत्ती,धुपबत्ती,मल्टीग्रेन आटा सहित दर्जनों प्रोडक्ट की टोकरी भेंट की‌। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद श्रीमती गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वार्ता के दौरान अवगत कराया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनआरएलएम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उनके द्वारा धोपाप नाम से दर्जनों उत्पाद जैसे धूपबत्ती, अगरबत्ती, पूजन सामग्री, साबुन, मेहंदी, मल्टीग्रेन आटा, हैंडवॉश आदि तैयार कराया जा रहा है।वह ऐसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लखपति दीदी बनाने के एजेंडे को अपने संसदीय क्षेत्र में साकार रूप देने में सफल होती दिख रही है।इन उत्पादों के माध्यम से गांव की‌‌ गरीब महिलाओं को सबल व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। सांसद ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि उनके संसदीय क्षेत्र में 15386 महिला समूह का गठन हुआ है जिसमें 157437 महिलाएं सदस्य हैं। सांसद श्रीमती गांधी ने रक्षा मंत्री को बताया की सेवा क्षेत्र में आधारित अजीविका में महिलाओं को प्रशिक्षित कर 897 महिलाओं को बीसी सखी,955 विद्युत सखी, 121बैंक सखी,1164 समूह सखी व 700 महिलाएं आजीविका समूह में काम कर आर्थिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बन रही हैं।
*कादीपुर के रोजगार मेले में 155 बच्चों को मिला रोजगार*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर विकास खण्ड में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 फरवरी 2024 को विकासखंड कादीपुर क्षेत्र के सुभाष चंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदनैया परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि आनंद जायसवाल माननीय अध्यक्ष नगर पंचायत कादीपुर एवं विशिष्ट अतिथि सर्वेश सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा रहे। जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव एवं मोनू दुबे द्वारा अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी द्वारा संबोधन कर माननीय अतिथिगणो एवं अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि युवाओं को आज कंपनियां सीधे उनको नौकरी प्रदान कर रही हैं और कौशल विकास मिशन द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के लिए बच्चों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करना बहुत ही ऊर्जावान पहल है उन्होंने मानेसर इंड्रस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन गुणगांव के एच आर हेड हरिकेश राय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कादीपुर से 11 बच्चे गुणगांव में जॉब ज्वाइन किए और बहुत जल्द ही दूसरे चरण में भी बच्चों को भेजा जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन कर अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।कौशल विकास मिशन के पंकज तिवारी ने बताया कि आज के इस रोजगार मेले में कुल 194 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 4 निजी कंपनियों मानेसर इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन,शिव शक्ति एग्रोटेक, वर्धमान ग्रुप एवं विन्सम लिमिटेड के द्वारा 155 युवाओं का चयन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित यादव, विभांकर सिंह पंकज पांडेय,उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर की हेड शिक्षिका कविता वर्मा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।