कांग्रेस के 8 विधायक नाराज,हुए एकजूट, दिल्ली या जयपुर जाकर बनाएंगे रणनीति
राँची: कांग्रेस के सभी नाराज विधायक झारखंड से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नाराज सभी विधायक एकजुट हों कर बैठक कर रहे है।
सूत्रों से खबर साथी थी कि कांग्रेस के नाराज विधायक फ्लाइट से दिल्ली जा रहे है। वैसे तो उनका दिल्ली से जयपुर जाने का भी प्लान है, लेकिन एक बार दिल्ली पहुंचकर फाइनल डिस्कशन होगा। फिर तय होगा की कहा जायेंगे !
दिल्ली में उनकी दिल्ली आला कमान से भी मुलाकात हो सकती है। लेकिन अभी तक कांग्रेस के 8 विधायक एक जुट हो कर रांची बिरसा चौक स्थित रासो होटल में अपनी रणनीति बना रहे है।
आप को बता दें कि झारखंड में नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से कांग्रेस के जिन विधायको को मंत्रीपद नही मिला वो नाराज़ चल रहे हैं। जिससे यह कह सकते है कि चंपई सोरेन सरकार में मंत्री पद को लेकर झारखंड कांग्रेस में मतभेद के साथ साथ पार्टी में फूट पड़ती दिख रही है।
दरअसल कांग्रेस के 12 विधायक मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को ही फिर से मंत्री बनाए जाने को लेकर नाराज हैं। मीडिया बातचीत में विधायको ने कहा, मंत्रिमंडल में फेरबदल होना चाहिए। हमलोगों ने अपनी भावनाओं को लेकर आलाकमान को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि जो आश्वासन दिया गया था, उसे पूरा किया जायेगा।”
वही इन नाराज विधायको से मिलने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन आए है। देखने वाली बात यह होगी कि बसंत सोरेन कहा तक इनकी नाराजगी को दूर कर पाते है। वही मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से जेएमएम विधायक भी नई सरकार के गठन के बाद से नाराज चल रहे हैं।
झारखंड में वर्तमान में आंकड़ों की बात करे तो चम्पई की गठबंधन सरकार में अभी जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17 और आरजेडी का 1 विधायक है। वहीं, विरोधी खेमे में बीजेपी के 26 और आजसू पार्टी के 3 विधायक हैं। 2 निर्दलीय विधायकों के अलावा राकांपा और सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक भी हैं।
Feb 17 2024, 21:22