/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र दयाल का रांची में निधन,वे कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार Ranchi
वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र दयाल का रांची में निधन,वे कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

राँची : वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र दयाल श्रीवास्तव का रांची में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

 स्व. दयाल ने अपनी पत्रकारिता दरभंगा (बिहार) से शुरू की थी। उन्होंने पटना से प्रकाशित दैनिक पाटलिपुत्र टाइम्स में काफी दिनों तक डेस्क पर काम किया था। उसके बाद वह धनबाद आ गये थे। यहां उन्होंने शुरूआती दौर में प्रभात खबर में काम किया उसके बाद वे लंबे अरसे तक बिहार ऑबजर्वर में डेस्क पर काम किया। हाल के दिनों तक वे पटना आज मैं कार्यरत थे। मासिक तापमान में भी उन्होंने काम किया।

 उनके निधन पर उनके साथ काम करने वाले पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया तथा भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।पटना में वर्किंग जर्नालिस्ट यूनियन ने बैठक कर उंन्हे श्रद्धांजलि दी तथा दुख व्यक्त किया। यूनियन के अध्यक्ष महेश कुमार सिन्हा,के के सहाय,कमल किशोर ,विष्णु कांत मिश्रा,अमर मोहन प्रसाद, शिवेंद्र नारायण सिंह, तापमान के संपादक अविनाश चंद्र ने श्रद्धांजलि दी।

 धनबाद में भी उंन्हे श्रधांजलि देने वाले उनके सहकर्मी और उनके परिचित अशोक वर्मा,अजय सिन्हा, विनय झा, दिलीप अन्जाना , श्रीकांत ने शोक व्यक्त किया।

 स्ट्रीटबज़्ज़ के सम्पादक विनोद आनंद ने भी श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि महेंद्र दयाल एक अच्छे पत्रकार तथा मिलनसार व्यक्ति थे।

कांग्रेस के 8 विधायक नाराज,हुए एकजूट, दिल्ली या जयपुर जाकर बनाएंगे रणनीति


राँची: कांग्रेस के सभी नाराज विधायक झारखंड से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नाराज सभी विधायक एकजुट हों कर बैठक कर रहे है। 

सूत्रों से खबर साथी थी कि कांग्रेस के नाराज विधायक फ्लाइट से दिल्ली जा रहे है। वैसे तो उनका दिल्ली से जयपुर जाने का भी प्लान है, लेकिन एक बार दिल्ली पहुंचकर फाइनल डिस्कशन होगा। फिर तय होगा की कहा जायेंगे ! 

दिल्ली में उनकी दिल्ली आला कमान से भी मुलाकात हो सकती है। लेकिन अभी तक कांग्रेस के 8 विधायक एक जुट हो कर रांची बिरसा चौक स्थित रासो होटल में अपनी रणनीति बना रहे है। 

आप को बता दें कि झारखंड में नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से कांग्रेस के जिन विधायको को मंत्रीपद नही मिला वो नाराज़ चल रहे हैं। जिससे यह कह सकते है कि चंपई सोरेन सरकार में मंत्री पद को लेकर झारखंड कांग्रेस में मतभेद के साथ साथ पार्टी में फूट पड़ती दिख रही है।

 दरअसल कांग्रेस के 12 विधायक मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को ही फिर से मंत्री बनाए जाने को लेकर नाराज हैं। मीडिया बातचीत में विधायको ने कहा, मंत्रिमंडल में फेरबदल होना चाहिए। हमलोगों ने अपनी भावनाओं को लेकर आलाकमान को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि जो आश्वासन दिया गया था, उसे पूरा किया जायेगा।”

वही इन नाराज विधायको से मिलने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन आए है। देखने वाली बात यह होगी कि बसंत सोरेन कहा तक इनकी नाराजगी को दूर कर पाते है। वही मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से जेएमएम विधायक भी नई सरकार के गठन के बाद से नाराज चल रहे हैं। 

झारखंड में वर्तमान में आंकड़ों की बात करे तो चम्पई की गठबंधन सरकार में अभी जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17 और आरजेडी का 1 विधायक है। वहीं, विरोधी खेमे में बीजेपी के 26 और आजसू पार्टी के 3 विधायक हैं। 2 निर्दलीय विधायकों के अलावा राकांपा और सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक भी हैं।

झारखंड के चाईबासा में रेलवे ट्रैक पर मिले 4 शव, सुसाइड या साजिश; जांच में जुटी पुलिस


चाईबासा में रेलवे ट्रैक पर चार शव मिले हैं। सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी के रेंज में बरामद किये गये हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। मामला चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन का है। जहां यह चारों शव मिले हैं। सभी शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। जिसके बाद तीसरी लाइन का संचालन रोक दिया गया है। चार शव एक साथ मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है।

हत्या या आत्महत्या

घटना शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी जुटाई जा रही है कि चारों लोगों की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं। उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है।

रांची के नगड़ी अंचल क्षेत्र में अगले आदेश तक लगी धारा 144


रांची। झारखंड के रांची जिला के नगड़ी अंचल क्षेत्र में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है। अनुमंडल दण्डाधिकारी, (सदर, रांची) ने इसका आदेश जारी किया है। यह निषेधाज्ञा 16 फरवरी, 2024 की रात 10 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगी।

दरअसल, नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी चौक के आगे सरस्वती मूर्ति विसर्जन के शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। इस घटना के बाद दो समुदाय में झड़प हो गया। डीसी, एसएसपी और सिटी एसपी ने वहां पहुंचे थे। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसपर है प्रतिबंध

1- बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना (सरकारी कार्यक्रमों को छोड़कर)।

2- किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।

3- किसी प्रकार के हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।

4- बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के बिना किसी प्रकार के ध्वनि-विस्तारक यंत्र व्यवहार करना। (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़कर)।

झारखंड में शुरू हुआ कुर्सी के लिए 'खेला',भाजपा ने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं सर्कस और लाफ्टर शो चल रहा है


रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे बसंत सोरेन ने सात अन्य विधायकों के साथ शुक्रवार को चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। आप को बता दे कि बसंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं। 

दरअसल, शुक्रवार को झारखंड के 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है, उनमें से जेएमएम के चाईबासा से विधायक दीपक बिरुआ और दुमका से बसंत सोरेन हैं। वहीं अंतिम समय में नाम कटने से जेएएमएम नेता बैद्यनाथ राम नाराज हैं। साथ ही कांग्रेस के जिन विधायकों को मंत्री पद नही मिला है वह भी नाराज चल रहे हैं।

इन सारी मुद्दों पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि नाराज विधायक दूल्हे के फूफा के रोल में है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि 17- 18 विधायकों की नाराजगी सामने है। अब मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी को स्पष्ट करना चाहिए कि इतने विधायकों की नाराजगी के बीच में वह बजट सत्र किस प्रकार चला पाएंगे।

 प्रतुल ने एससी वर्ग से बैजनाथ राम के मंत्री परिषद में अंतिम समय में नाम काटे जाने पर नाराजगी, व्यक्ति और सरकार को एससी विरोधी करार दिया।

प्रतुल ने कहा सरकार और विधायकों को जनता की कम और अपने स्वार्थ की ज्यादा पड़ी रहती है।

चंपई सोरेन सरकार के मंत्रीमंडल में रहा 12वे मंत्री का पद खाली,शपथ ग्रहण से पहले हटाया गया बैजनाथ राम का नाम..

*

झारखंड में आज शुक्रवार को चंपई कैबिनेट का विस्तार। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें JMM के 5 और कांग्रेस के 3 विधायक शामिल हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी व नए में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन, दीपक बिरु‍वा ने शपथ लिया। वहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता व बादल पत्रलेख ने भी शपथ ले लिया।

 कांग्रेस अपने सभी पू्र्व मंत्रियों को रिपीट किया। चंपई सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को मंत्री पद पर जगह पहले ही मिल चुकी थी।

झारखंड में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। पिछली हेमंत सोरेन की सरकार में 11 मंत्री ही थे। इस बार यह अटकलें लगाई जा रही थी कि 12वीं मंत्री का भी शपथ ग्रहण होगा हालांकि जो राजभवन को सूची मिलती है उसके अनुसार बैजनाथ राम का नाम भी मंत्री पद में शामिल था लेकिन ऐन वक्त पर बैजनाथ राम का नाम हटा दिया गया है यूं कहें कि उनको मंत्री पद की शपथ ग्रहण नहीं कराई गई।

दूसरी और कांग्रेस से भी जिम विधायकों को मंत्री पद नहीं मिला है उनमें से कुछ विधायक नाराज चल रहे हैं उनका कहना है कि वह दिल्ली आला कमाल से मिलकर इस पर बात करेंगे अब आने वाला वक्त ही बताएगा की आगे चंपई सरकार इस मसले पर क्या करती। जिन्हे मंत्री पद मिला है वो अपने कार्यों में कितना खड़ा उतरते है।

23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अधिकतर होटल बुक,जानिए क्या है टिकट का मूल्य


(झारखंड डेस्क)

रांची; क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी के बीच इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं। इसको लेकर लोग राजधानी में जुटने लगे हैं और अधिकतर होटल बुक कर चुके हैं। 

क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 16 फरवरी यानी आज से शुरू हो गयी।टिकट रांची में काउंटर से 19 से 27 फरवरी के बीच उपलब्ध होगा।

 इस मैच के लिए सबसे सस्ता 250और सबसे महंगा 2000 रुपये का टिकट रखा गया है। 

कैसे लें टिकट

 क्रिकेट प्रेमी पेटीएम एप से टिकटों की खरीदारी कर सकेंगे। 19 फरवरी से स्टेडियम के काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है टिकटों की कीमत..?

अमिताभ चौधरी पवेलियन अपर टियर 700 रुपये प्रतिदिन

प्रेसिडेंट इनक्लोजर 2000 रुपये प्रतिदिन

हास्पिटैलिटी ब्लाक1500 रुपये प्रतिदिन

कार्पोरेट लाउन्ज 1200 रुपये प्रतिदिन

लक्जरी पार्लर 2500 रुपये प्रतिदिन

पश्चिम हिल 250 रुपये प्रतिदिन

ए विंग लोअर 400 रुपये प्रतिदिन

बी विंग लोअर 500 रुपये

 प्रतिदिन

सी विंग लोअर टियर 400 रुपये प्रतिदिन

डी विंग लोअर टियर 500 रुपये प्रतिदिन

इधर चौथे टेस्ट मैच को लेकर रांची के होटल बुक हो चुके हैं। भारत और इंग्लैंड की टीम रांची के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेगी। रेडिसन ब्लू होटल के पहले तल्ले से लेकर सातवें तक 115 कमरे खिलाड़ियों के लिए बुक हैं। 

वहीं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खाने में क्या परोसा जाएगा इसे लेकर मेन्‍यू तक तय कर लिया गया है। अप्रूवल के बाद खाना परोसने की अनुमति दी जाएगी।

होटल को शख़्त निर्देश होटल बुकिंग के लिए आईडी कार्ड है जरूरी

इसके अलावा रांची के रेडिसन ब्लू समेत कई छोटे-बड़े होटलों में भी लोगों को कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है। भारत व इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर शहर के अधिकांश होटलों के कमरे फुल हैं। मैच के दौरान किसी भी होटल में ठहरने की जगह नहीं है।

इसके अलावा होटल मालिकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना आईडी कार्ड के किसी को कमरा नहीं दिया जाएगा। आईडी कार्ड की जांच-पड़ताल अच्छे से होगी।

वैवाहिक कार्यक्रम के लिए होटलों में कमरा मिलना मुश्किल

शहर के स्टेशन रोड, मेन रोड समेत मुख्य मार्ग में संचालित होटलों में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला को लेकर वैवाहिक कार्यक्रम में भी कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है। शहर में 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक अधिकांश होटलों के कमरे पहले से बुक हो चुके हैं।

डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक में सबसे अधिक होटल बुकिंग

राजधानी में डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक, सिंह मोड के आसपास मौजूद होटलों की बुकिंग सबसे अधिक है। होटल के मैनेजर बताते हैं कि डोरंडा हिनू बिरसा चौक सिंह मोड जेएससीए स्टेडियम से सामने होने के कारण क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के सामने कमरा लेना चाहते हैं।

ताकि मैच शुरू होते ही वह स्टेडियम तक आसानी से पहुंच जाए और मैच समाप्त होने के बाद वह आसानी से होटल तक पहुंच सके। इसके अलावा इन क्षेत्रों से रांची एयरपोर्ट नजदीक होने के कारण भी इन क्षेत्रों में होटल की बुकिंग की डिमांड अधिक है।

राजभवन में चम्पई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार,बसंत सोरेन समेत 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ


(झारखंड डेस्क)

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार में 8 मंत्रियों को शपथ दिलाई गयी.

 राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले डॉ रामेश्वर उरांव को शपथ दिलाई. इसके बाद शिबू सोरेन के छोटे बेटा बसंत सोरेन दीपक बिरुवा,मिथलेश ठाकुर, बैजनाथ राम,बेबी देवी, हफीजुल हसन ,बन्ना गुप्ता व बदल पत्रलेख ने शपथ ली. 

इसके पहले राजद से सत्यानंद और कांग्रेस से आलमगीर आलम ने शपथ ली थी।

आज होगी राजभवन में चम्पई सोरेन सरकार की विस्तार,कांग्रेस के पुराने मंत्री को ही मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना


झारखंड डेस्क

राँची: आज 16 फरवरी की शाम 4 बजे चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार होगी। जिसको को लेकर पिछले कुछ दिनों से मंथन चल रहा था।तथा मंत्री पद को लेकर खींचातानी भी चल रही थी। खासकर कांग्रेस के मंत्री को लेकर यह विबाद था।

अब कांग्रेस सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में भी होंगे। रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पर ही कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताया है। 

आज राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चंपाई सरकार के आठ मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं. झामुमो से पांच और कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बीच कांग्रेस सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस को पुराने चेहरे पर ही भरोसा है।

 मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में होंगे. मालूम हो कि हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री थे, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्न गुप्ता. इस बार भी कांग्रेस आलाकमान ने इन्हीं तीन चेहरों पर भरोसा जताया है.

बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार में शामिल रहे कई चेहरे बदले जाने को लेकर भी अटकलें लग रही हैं. झामुमो से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम तय माना जा रहा है। वहीं झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है। हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर चंपाई के कैबिनेट में भी शामिल रहेंगे। वहीं जोबा मांझी के नाम पर संशय है। सीता सोरेन के नाम को लेकर भी अब तक कोई संकेत पार्टी की ओर से नहीं मिले हैं।

JSSC - CGL प्रश्नपत्र लीक मामले में पूछताछ के लिए बुलाये गए 5 छात्रों के मोबाइल डाटा गायब,मोबाइल भेजा गया फोरेंसिक लैब में


झारखंड डेस्क

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल पांच छात्रों को हिरासत में लेकर एसआइटी पूछताछ कर रही है। इस क्रम में जांच में यह बात सामने आयी है कि इन्होंने सोशल साइट्स के जरिये प्रश्न पत्र दूसरे को भेजा था।

 प्रारंभिक जांच में एसआइटी ने पाया है कि इन पांचों के मोबाइल से कई डाटा गायब हैं। इसलिए इन पांचों के मोबाइल को एसआइटी ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पांचों को एसआइटी शुक्रवार को नोटिस देकर छोड़ेगी। 

नोटिस के तहत इनसे बांड भराया गया है कि जांच के दौरान जब भी जरूरत होगी, इन्हें एसआइटी के बुलाने पर आना होगा। इससे पूर्व मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये झारखंड विधानसभा के गिरफ्तार अवर सचिव मो सज्जाद इमाम उर्फ शमीम, इनके दोनों बेटे शहजादा और शाहनवाज के मोबाइल से भी कई डाटा डिलिट किये गये थे। इसलिए इनके मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए एसआइटी ने भेजा था। 

एसआइटी को रिपोर्ट का इंजतार है। उधर, इस मामले में अवर सचिव मो शमीम के दामाद बिहार विधानसभा में मार्शल मो शहंशाह की एसआइटी तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक वह गिरफ्त में नहीं आया है। वहीं जेएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाने वाली एजेंसी सातवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड के चेन्नई स्थित कार्यालय की जांच कर टीम शुक्रवार को रांची पहुंच सकती है। इस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ के दौरान एसआइटी ने पाया है कि कहीं न कहीं कंपनी के स्तर पर भी लापरवाही हुई है. जांच एजेंसी साक्ष्य जुटाने में जुटी है।