/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा Ayodhya
युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर यूजीसी युवा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में बायोटेक्नॉलजी विभाग में आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, प्रकृति का दोहन, घटता वन आवरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। ए.आई.पी.पी.एम ने चर्चा के दौरान बताया कि विकसित राष्ट्रों द्वारा किया गया प्रकृति का दोहन हमेशा से अभिलेखन से बाहर रहा है। पिछले 14 वर्षों में भारत का कार्बन उत्सर्जन रिकार्ड 33 प्रतिशत की गति से गठा है। भारत के केरल राज्य में पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित हवाई अड्डे का निर्माण किया गया। मंथन कार्यक्रम में पशुपालन महाविद्यालय के पुष्पित जोशी प्रथम, कृषि महाविद्यालय के विनित गिरी दूसरे एवं सामुदायिक महाविद्यालय की आरुषी पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में यूएनओ मॉडल कॉप के प्रतिनिधि विनीत गिरी, वैष्णवी, सुयुक्ती मल्होत्रा, उत्कर्ष सिंह एवं ए.आई.पी.पी.एम के प्रतिनिधि अजीत सिंह, आरुषी मिश्रा, दिव्यांश त्रिपाठी, पुष्पित जोशी आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी, कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक, कार्यक्रम समन्वयक डा. नवाज अहमद खान, डा. संजीत कुमार, डा. एस.पी सिंह, डा. रूमा देवी, डा.के.एन सिंह, डा. देवनारायण पटेल, डा. हर्षिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने धर्मपथ (साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट कुल लम्बाई 02 किमी0) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड ने बताया कि धर्मपथ के फेज वन का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके तहत मुख्य मार्ग व मुख्य मार्ग के दोनों तरफ 8-8 मीटर कोवल पाथ-वे, 40 सूर्य स्तम्भ, सूर्य द्वार का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी के साथ मार्ग के दोनों तरफ सभी 81 म्यूरल इंटरपटेशन वाल का कार्य पूर्ण है। इस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न प्रसंगों के उकेेरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी के साथ ही मार्ग के दोनों तरफ डेªन व डक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि धर्म पथ को फेज-2 में और चौड़ा किया जायेगा इसके तहत साकेत पेट्रोल पम्प से लता चैक (1400 मीटर) में दोनों तरफ 7-7 मीटर सर्विस लेन का कार्य प्रगति पर है।

इसी के साथ ही साकेत पेट्रोल पम्प से लता चौक तक बंधे के ऊपर 10 मीटर चौड़ा सड़क बनाने का भी कार्य प्रगति पर है। उन्होंने समस्त कार्यो को तेजी से कराने तथा इसमें जल निकासी सहित समस्त जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने लता चौक से नयाघाट पुराना सरयू पुल तक धर्मपथ के शेष कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यहां पर मार्ग को 22.5 मीटर चैड़ा (14.5 मीटर पेंटेड सड़क, 8 मीटर कोबल पाथ-वे होगा जिसमंे डक्ट व डेªन भी होगा) बनाया जायेगा । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि धर्मपथ की चैड़ाई को बढ़ाया गया है और सरयू के पुराने सरयू ब्रिज/गोंडा ब्रिज के समानान्तर 2 लेन का एक और ब्रिज बनाया जायेगा जिससे गोंडा से अयोध्या को फोर लेन कनेक्टीविटी की सुविधा उपलब्ध होगी, इससे यहां पर यातायात की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इससे राम की पैड़ी पर आने वाले श्रद्वालुओं को आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाये जाने के दृष्टिगत यहां पर वृहद स्तर पर यातायात और आवागमन की सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। रोड कनेक्टेविटी को और बेहतर एवम् आधुनिक किया जा रहा है, जिससे अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्तागण, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस भर्ती परीक्षा का अधिकारियो ने लिया जायजा

अयोध्या - 17 फरवरी व कल 18 फरवरी 2024 को दो– दो सत्रों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक) आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के प्रथम दिन आज के दोनो पालियों की परीक्षा जनपद अयोध्या में निर्धारित 38 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी राज करन नय्यर ने परीक्षा केन्द्र एम0एल0एम0एल0 इंटर कालेज रिकाबगंज व राजकीय इंटर कालेज सहित अन्य विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा ड्यूटी में तैनात विभिन्न अधिकारियों/मेजिस्ट्रेटों/केंद्र व्यवस्थापकों व सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के जवानों को परीक्षा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र के विभिन्न कक्षाओं में चल रहे परीक्षा का जायजा लिया तथा विभिन्न कक्षों का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा भर्ती हो रही है, जिसके तहत जनपद अयोध्या में कुल 38 सेन्टर बनाये गये है और लगभग 75,648 परीक्षार्थी सम्मलित होने है, चार शिफ्ट में चार पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और मजिस्टेªट की व्यापक व्यवस्था की गयी है। 15 सेक्टर मजिस्टेªट बनाये है और 38 स्टेटिक मजिस्टेªट बनाये है और 05 फ्लाइंग स्क्वायड है। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रमणशील रहकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प के लिए 18 से शुरू होगा आयोजन

सोहावल अयोध्या,श्री रामदास मठ मां ज्वाला मंदिर खिरौनी अयोध्या के तहत हिन्दू राष्ट्र संकल्प अखण्ड ज्योति प्रयाण ज्वालामुखी मंदिर हिमाचल प्रदेश से मां ज्वाला मंदिर अयोध्या तक का आगमन होगा ।

इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी स्वामी राधाकृष्ण पदानुपाद ने दिया है । उन्होंने बताया कि यह यात्रा 18 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी को समाप्त होगी ।

लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

अयोध्या।सिविल लाइन स्थित तहसील परिषद उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक की गई।

जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाकर पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया । इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्विरोध पुनीत सिंह को चुना गया ।

इसके साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिव दर्शन वर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर देश दीपक मंत्री के पद पर सौरभ पांडे उप मंत्री के पद पर पूजा वर्मा कोषाध्यक्ष के पद पर अब्दुल हक अंसारी तथा ऑडिटर के पद पर विजय निषाद को निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि संगठन को बढ़ाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा इसके साथ-साथ संघ के पदाधिकारी की समस्याओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर दूर करने का प्रयास करूंगा।

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 17 से शुरू , 18 को होगा समापन

अयोध्या।दो दिवसीय पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 17 और 18 को होगी । बताया जाता है कि जनपद के 38 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी । जनपद के तीन सर्किल में होगी परीक्षा । सदर, अयोध्या व सिटी सर्किल में होगी परीक्षा। सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा ।

पुलिस लाइन में बनाया गया कंट्रोल रूम । कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जायेगी । यह परीक्षा दो पालियों में होगी । प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, द्वितीय पाली में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा होगी । दोनों दिन के लिए 75648 अभ्यर्थी पंजीकृत है ।

परीक्षा केंद्र पर लगाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट, सभी केंद्र पर पुलिस पर्यवेक्षक लगाए गए ।

इंटर कालेज मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

अयोध्या।सोहावल शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत रामनगर धौरहरा स्थित स्वामी विष्णु देवा नन्द सरस्वती इंटर कालेज रामनगर धौरहरा परिसर मे प्रबधक महेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राधामोहन की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने मा सरस्वती की वंदना मे शामिल होकर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  किया। कार्यक्रम मे अयोध्या धाम मे भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की झलक दिखाई दिया।

राम मय हुए पंडाल मे कक्षा 6 की छात्रा रोहणी ने लक्ष्मण, वैशाली सीता तथा राम की भूमिका ग्यारहवी कक्षा की छात्रा प्रीति यादव ने निभाई। नाटिका मे अवध की गली गली  सजाएगे नामक गीत की धुन पर नृत्य कर सबको भावविभोर किया।

कक्षा 6 तथा सात की छात्रा छात्राओ ने नृत्य नाटिका पेश कर विद्यालय को परिसर को राम मय बनाकर पंडाल मे मौजूद लोगो का मन मोह लिया। नृत्य नाटिका एवं मंच का संचालन सरदार बहादुर, नागेंद्र सिंह ने किया।इस मौके पर भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले, प्रधानाचार्य शिव शंकर सिंह, देवराकोट निवासी समाजसेवी संजीव सिंह, जोगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान  हरिकरन सिंह, सहित सभी अध्यापक एव छात्र छात्राए एवं अभिभावक मौजूद रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा किया है कि शासनादेश के अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी / 4.0 (2024) का आयोजन किया जाय।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्थानीय स्तर पर नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत आदि विभाग के लोगों को आयोजन करने का निर्देश दिया ।

तथा जिला स्तर कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में 19 फरवरी 2024 को लगभग 10ः30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सम्बंधित विभाग के साथ साथ सहित सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्य गण व ब्लाक प्रमुख/ब्लाक विकास समिति के सदस्य गण, उद्यमियों तथा मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम का सूचना विभाग द्वारा सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी ।

यूनियन बैंक ने राम जन्मभूमि को दान किया पांच बैटरी व्हीकल

अयोध्या।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट को पांच बैटरी संचालित टूरिस्ट व्हीकल श्रीराम मंदिर परिसर में दिव्यांग जन और वृद्धों की सहायता हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को कारसेवकपुरम् में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख सुमित श्रीवास्तव द्वारा गाड़ियों की चाभियां समर्पित की गयी।

इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख हिमांशु मिश्रा ,विहिप केन्द्रीय मंत्री गोपाल, उप क्षेत्र प्रमुख रत्नेश सिंह , उप क्षेत्र प्रमुख अमित कुमार , संतोष बली पांडेय , जटाशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समर्पण कार्यक्रम मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

ये गोल्फ कार्ट गाड़ियां सुग्रीव किला से राम मंदिर के बीच संचालित की जाएंगी।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने जताया विरोध

अयोध्या।नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत की घटना पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने विरोध जताया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत पर सीएचसी मसौधा के डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होने कहा कि जो प्रसव सीएचसी पर नहीं हो सकता था वह प्रसव कराया गया नॉर्मल । उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपए मांगी गई थी रिश्वत, मृतक बच्चे की पिता ने 7 हजार रुपए दी थी रिश्वत । रिश्वत लेकर नॉर्मल कराया गया था प्रसव जिससे प्रसव के दौरान बच्चे की टूट गई थी जांघ की हड्डी । उन्होंने बताया कि गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती इस दौरान इलाज के दौरान मौत हो गई ।

पूर्व मंत्री पाण्डेय ने कहा कि 3 जनवरी को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराई गई थी प्रसूता स्वाति यादव, जिस बच्चे की डेथ हुई थी समझ लिए उसकी हत्या हुई है । उन्होने कहा कि हत्या के दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए और डॉक्टर और नर्स बर्खास्त होनी चाहिए ताकि दोबारा किसी प्रसूता के साथ ऐसी अमानवीय कृत ना हो सके।