मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली आस्था स्पेशल ट्रेन - भक्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से अयोध्या को चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर शुक्रवार की रात हरी झंडी दिखाकर रवाना किए. इन ट्रेनों की बोगियों को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है ताकि राम भक्तों को ट्रेन में किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
बताया गया की इसके पूर्व रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित आस्था स्पेशल कैंप में रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सह इस कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने कहा कि पांच सौ वर्षों के तपस्या के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये दिन दिखाया है। आज यह दिन आप सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम भक्तों में राम लला के दर्शन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। भगवान राम के दर्शन के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसको लेकर सोनपुर रेलमंडल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
इस ट्रेन के बोगियों को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है ताकि राम भक्तों को ट्रेन में किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े. बोगियों के रंग-रोगन के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइन काफी बेहतर किया गया है। स्टेशन परिसर में दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल की भी व्यवस्था की गई है.
Feb 17 2024, 15:56