मुजफ्फरपुर की बिटिया ने किया कमाल : 17 वर्ष की उम्र मे साउथ कोरिया से डाक्टरेट की मानद उपाधि नवाजी गई
मुजफ्फरपुर : जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत अम्मा ग्राम निवासी समाजसेवी डा० संतोष कुमार व अर्चना की पुत्री 17 वर्षीया जाह्नवी को साऊथ कोरिया की बूसान क्रिस्चियन यूनीवर्सीटी फॉर फारेन स्टडीज द्वारा समाजसेवा मे डाक्टरेट की मानद् उपाधि से नवाजा है।
यह सम्मान उसे पुदूचेरी मे आयोजित एक समारोह मे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार,अधिकारीगण,एम्बैसडर डा० आर० सुरेश बाबू,ग्लोबल एक्रेडिटेशन काऊन्सिल के सदस्य पीटर आदि की उपस्थिति मे दी गयी।
कम उम्र से सामाजिक अभिनेत्री का रोल निभाते हुए संयुक्त राष्ट्र फाऊण्डेशन अमेरिका से हैट्रिक सम्मान पाने,15 की उम्र मे वैश्विक पुस्तक की लेखिका,अप्रत्याशित वोटों से मिस टीन ईण्डिया का खिताब जीतने,भारत रत्न नेल्सन मंडेला के सोंच पर कार्यरत ऊबून्तू ग्लोबल नेटवर्क के सबसे कम उम्र की लीडर होने,शार्क-टैंक जैसे मंच पर उपस्थिति,कॉमनवेल्थ यूथ काऊन्सिल स्पेशल ईन्टरेस्ट ग्रूप की सेक्सुअल व रिप्रोडक्टिव राईट्स लीड नियुक्त होने,सैंकड़ों राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफार्म/अखबार/पत्रिका द्वारा ईण्टरव्यू,अंतर्राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन कनाडा के मंच से डाक्यूमेन्ट्री,फैशन/ग्लैमर की दुनिया मे लगन,ईण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से एप्रेसिएशन,भारत विकास परिषद् की मानद् सदस्या होने सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उपस्थिति/सम्मान के साथ-साथ भारत की राष्ट्रपति द्वारा इतनी कम उम्र मे राष्ट्रपति भवन बुलाए जाने का गौरव प्राप्त होने आदि बहुमूखी प्रतिभा के कारण 18 वर्ष से कम अवस्था मे ही यह सम्मान प्राप्त हुआ।
उधर फरीदाबाद स्थित इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स मुख्यालय मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे चीफ एडिटर डा० बिस्वरूप राय चौधरी व मैनेज़िंग एडिटर निरजा राय चौधरी द्वारा इन उपलब्धियों हेतू सम्मानित किया गया।
सभी सम्मान प्राप्त करते हुए एवं जोश टाक्स पर प्रभावशाली संबोधन पश्चात् घर वापस लौटी है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 16 2024, 20:47